यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube channel kaise banaye): आज कल सोशल मीडिया और शार्ट वीडियो के ज़माने में हर कोई प्रसिद्ध होने के साथ साथ पैसा कमाना चलता है। लेकिन जैसे जैसे लोग यूट्यूब की तरफ बाद रहे हैं बैसे ही ये सवाल भी पूछा जा रहा है यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये (youtube channel kaise banaye)
लेकिन, इस सवाल के जवाब में लोगो को सही जवाब नहीं मिलता और वो गलता तरह से यूट्यूब चैनल बनाते हैं और फेल हो जाते हैं और उनका सपना पूरा नहीं हो पाता।
अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है हम कुछ ऐसी सेटिंग (Settings) के साथ आपको आपको यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) बनाना बताएँगे जिस सेटिंग्स (Settings) का उपयोग बड़े बड़े यूटूबेर (YouTuber) करते हैं।
हम इस लेख को स्टेप बय स्टेप (Step-by-Step) पूरा करेंगे उम्मीद है आप हमारे साथ बने रहेंगे, यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपके पास एक Gmail ईद होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube channel kaise banaye)
स्टेप (Step) – 1
जिस ईमेल से आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है अगर वह आपके यूट्यूब में लॉगिन नहीं है तो आप इस स्टेप को फॉलो करिये।
सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब एप्लीकेशन खोल लेना है उसके बाद ‘You’ टैब पर क्लिक करना है, ‘You’ टैब पर क्लिक करते ही आपको ‘Switch account’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
जैसे ही आप ‘Switch account’ पर क्लिक करेंगे एक पॉपअप खुलेगा उसके कोने पर ‘+’ का निशान होगा उस पर क्लिक करके अपनी ईमेल से लॉगिन कर लेना है।
स्टेप (Step) – 2
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये (youtube channel kaise banaye) के दूसरे स्टेप में हम अपने यूट्यूब चैनल का नाम और लोगो (Logo) लगाएंगे। जैसे ही हम अपने ईमेल से लॉगिन करेंगे हमे ऊपर की ‘Create a Channel’ का ऑप्शन देंगे उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे 1.Picture – जिस पर आप अपने चैनल का लोगो (Logo) लगाओगे। 2.Name – जिससे आप अपने चैनल का नाम सेट करोगे। 3.Handle – जिसमे आपके यूट्यूब चैनल की Id होगी ये आपके नाम से आटोमेटिक बन जाएगी।
ये सब करने के बाद आपको ‘Create channel’ का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करके अपने यूट्यूब चैनल की बुनियाद को बना लेना है।
और पड़े: 20000 में ये फ़ोन खरीदो कैमरा लेने की जरुरत नहीं।
स्टेप (Step) – 3
जैसे ही आपका चैनल बनेगा आपको को अपने लोगो (Logo) पर क्लिक करते ही एक पेन्सिल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Description’ लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपने चैनल और अपने बारे में बता सकते है।
आपको ‘Description’ में अपने सोशल मीडिया का लिंक जरूर डालना है।
‘Description’ डालने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल की बैनर इमेज चुन लेना है और उसे लगा देना है जिससे आपके चैनल का एक प्रोफेशनल लुक आएगा।
स्टेप (Step) – 4
ऊपर दिए हुए सभी काम करने के बाद अब आपको अपने यूट्यूब से बहार आ जाना है। फिर आपको क्रोम (Chrome) खोलना है और उस पर यूट्यूब सर्च करना है।
ध्यान रहे की आपको क्रोम (Chrome) पर यूट्यूब ‘Desktop Site’ पर ही सर्च करना है। यूट्यूब खुलने के बाद आपको अपनी उसी ID लॉगिन कर लेना है जिससे अपने यूट्यूब चैनल बनाया था।
लॉगिन करते ही आपको अपने यूट्यूब चैनल का लोगो (Logo) दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपको ‘View your channel’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपने चैनल में आ जायेंगे।
और पड़े: आप भी अब बिना वॉटरमार्क के इन ऐप्प्स से अपनी वीडियो एडिट कर सकते हो।
स्टेप (Step) – 5
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये (youtube channel kaise banaye) के पांचवे स्टेप में हम अपने चैनल को कस्टमाइज (Customise) करेंगे।
जैसे ही आप ‘View your channel’ पर क्लिक करेंगे आपको ‘Customise channel’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके यूट्यूब स्टूडियो (YouTube Studio) में आ जाओगे।
स्टेप (Step) – 6
जैसे ही आप यूट्यूब स्टूडियो (YouTube Studio) में आओगे आपको एक ब्रांडिंग ‘Branding’ का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपने चैनल का लोगो (Logo), बैनर (Banner) और वीडियो पर चलने वाला लोगो (Logo) लगा सकते हो।
इस टैब की सेटिंग हम पहले की कर चुके हैं अगर आपको वीडियो लोगो लगाना है तो उसका साइज 150 x 150 होता आप लोगो बना कर लगा सकते हैं।
ये सब करने के बाद आपको ‘Publish’ पर क्लिक कर के सभी सेटिंग्स को सेव कर देना है।
स्टेप (Step) – 7
इसके बाद हमे ‘Basic Info’ पर जाना है, यहाँ से आपको ‘Links’ का ऑप्शन दिखेगा जिसमे ‘ADD LINK’ पर क्लिक करके अपने सोशल मीडिया के सभी लिंक्स आपको यह सेट कर देना है।
‘Links’ ऑप्शन के निचे ही आपको ‘Contact info’ का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप अपनी ईमेल को सबमिट (Submit) कर सकते हैं।
ये सब करने के बाद आपको ‘Publish’ पर क्लिक कर के सभी सेटिंग्स को सेव कर देना है।
स्टेप (Step) – 8
ऊपर दी गयी सेटिंग्स करने के बाद अब आपको अपने बाएं तरह (Left side) में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप (PopUp) खुलेगा जिसमे आपको ‘Channel’ का ऑप्शन दिखेगा उस क्लिक करना है।
‘Channel’ पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Basic info’ में ‘country’ सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आप जिस केटेगरी में वीडियो बना रहे हो उससे जुड़े हुए कीवर्ड (Keyword) दाल देना हैं।
स्टेप (Step) – 9
‘Channel’ की सेटिंग्स करने के बाद अब आपको ‘Upload Defaults’ में आ जाना है इसमें एडवांस सेटिंग्स (Advanced settings) पर क्लिक करना है।
इसमें आपको केटेगरी ‘Category’ का ऑप्शन दिखेगा इसमें आप वह केटेगरी डालेंगे जिस जुड़ी हुए आप वीडियो बना रहे हो। ये सब करने के बाद आपको सेटिंग्स को सेव (Save) कर देना है।
हमने आज इस लेख में ये जानने की कोशिश की है कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube channel kaise banaye) इस लेख को पढ़ कर आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।
लेकिन ऐसा भी नहीं है की अपने यूट्यूब चैनल बना लिया और आपके व्यूज और subscriber आने लगेंगे आपको म्हणत करना पड़ेगी अच्छा कंटेंट बनाना पड़ेगा तब आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
FAQ
Que:- पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?
Ans:- आप यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब पर लॉगिन कर लें, क्रिएट चैनल पर जाए, उसके बाद अपने चैनल का लोगो (Logo), बैनर (Banner) और डिस्क्रिप्शन सेट कर दें।
Que:- यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans:- यूट्यूब चैनल बनाने में 0 रूपए का खर्च आता है।
Que:- क्या मैं फ्री में यूट्यूब चैनल बना सकता हूँ?
Ans:- जी हाँ, यूट्यूब चैनल बनाने की सर्विस यूट्यूब पर बिलकुल फ्री है।
Que:- यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?
Ans:- अगर आप शार्ट वीडियो बना रहे हैं तो आपको 90 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर (Subscriber) और 90 मिलियन (Million) व्यूज (Views) पुरे करने होंगे।
अगर आप लॉन्ग वीडियो बना रहे हैं तो आपको 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर (Subscriber) और 4000 घंटे वाच टाइम (Watch Time) पूरा करना होगा।
Que:- यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कौन से उपकरण चाहिए?
Ans:- अगर आप यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल से ही शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन अगर आप वीडियो बना रहे हैं और आपका चैनल पुराना हो चूका है या फिर आप प्रोफेसनल तरह से शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक कैमरा लेना चाहिए जिससे आप हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सके।