इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se कैसे paise kamaye): 2024 में इंस्टाग्राम पर 1.4 बिलियन यानी की 1 अरब 40 करोड़ लोग हैं, इन लोगो में कुछ लोग अपना टाइम पास करने और कुछ लोग पैसा कमाने आते हैं।
इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है जिस पर लोग अपनी फोटो और वीडियो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजन के साथ शेयर करते हैं।
लेकिन, क्या आपको पता है आप अपने टाइम पास के साथ साथ इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो बो भी बिना कोई शुल्क दिए बस आपको मेहनत और लगन से काम करना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक प्रोफेशनल (Professional) इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए। जिससे आप इंस्टग्राम से पैसे कमा सकते हो और साथ ही साथ अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हो।
इस लेख में हम ऐसे 12 तरीको के बारे में जानेंगे जिससे आपको काम फोल्लोवेर्स में भी पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे लेकिन उससे पहले हम थोड़ा इंस्टाग्राम के बारे में जान लेते हैं फिर आपको उन 12 तरीको के बारे में बताया जायेगा।
लास्ट में ऐसी कुछ ट्रिक भी बताई जाएँगी जिससे आप अपने इंस्टग्राम अकाउंट को जल्दी ग्रो कर सकते हो।
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो साझा करने वाला सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसे 2010 में केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) ने लांच किया था।
इंस्टाग्राम 6 ऑक्टूबर 2010 को लांच हुआ था, इसके पहले ही दिन 25000 यूजर बन गए थे आपको बता दें की इंस्टाग्राम शुरुआत में सिर्फ IOS यूजर के लिए था। इंस्टाग्राम 2 महीने में ही 1 मिलियन यूजर तक पहुंच गया था और 2018 आते – आते इसके यूजर की संख्या 1 अरब पहुंच गयी।
अप्रैल 2012 में फेसबुक इंक (Facebook Inc.) ने इसे लगभग एक 1 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया और तभी इसका एंड्राइड वर्शन भी लांच कर दिया।
2024 में इंस्टाग्राम के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zukerbarg) हैं, इन्होने इंस्टाग्राम को अपनी मेटा (Meta) कंपनी में शामिल कर लिया है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024(instagram se kaise paise kamaye)
इंस्टाग्राम पर 1 अरब से भी एक्टिव यूजर हैं जिससे यह एक शक्तिशाली विज्ञापन केंद्र बन जाता है, आज के आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ तरीको को देखेंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हो।
लेकिन, यहाँ जो तरीके बताये जा रहे हैं शुरुआत में आपको एक साथ सभी पर काम नहीं करना है सबसे पहले आपको अपना एक प्रोफेशनल इंटाग्राम अकाउंट बना लेना है, जब वह अकाउंट ग्रो होने लगे तब आपको किसी एक या दो तरीको पर काम करना शुरू करना है फिर धीरे धीरे आगे बढ़ना है।
1.एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से पैसे कमाए
2024 में एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है और इंस्टाग्राम इसके लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को विज्ञापन, फोटो या फिर वीडियो के माध्यम से लोगो तक पहुंचते हैं और उसके साथ आप अपना लिंक देते हैं जब कोई आपके लिंक से खरीदारी करता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है।
इंस्टाग्राम पर इसका बहुत अच्छा उदहारण फैशन इन्फ्लुएंसर @jessicawang का है जिनकी 1 मिलियन से भी ज्यादा की फॉलोइंग है वह अपनी पोस्ट में फैशन ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं, जैसे की @revolve जब कोई उनकी उनका लिंक उपयोग करके revolve से खरीदारी करता है तो उन्हें कमिशन मिलती है।
इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम के लिए sign up करना पड़ेगा, ऑनलाइन कई एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध हैं, इसलिए आपको अपनी केटेगरी से जुड़े प्रोडक्ट और ब्रांड चुन सकते हो।
जब आप एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं उसके बाद आपको अपनी वीडियो, इंस्टाग्राम बायो, वीडियो आदि में कैप्शन या लिंक जोड़ कर उसे प्रमोट करना होगा।
2.ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनकर पैसे कामना
अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर एक बड़ी फॉलोइंग हैं तो आप किसी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं, एक ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आप किसी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन या बढ़ावा दे सकते हैं उसके बदले कंपनी आपको भुगतान करेगी।
ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आपको उन कंपनी तक पहुंचना होगा जिस केटेगरी में आप वीडियो बना रहे हैं क्यूंकि इससे आपको ज्यादा पैसे मिलने की सम्भावना रहती हैं।
जब कोई कंपनी आपको अपना ब्रांड एम्बेसडर बना लेगी उसके बाद आपको उस कंपनी के उत्पाद और सेवाओं को अपनी वीडियो और फोटो में दिखाना होगा, और अपनी कैप्शन में उस कंपनी को टैग करना होगा।
ब्रांड एम्बेसडर का सबसे बड़ा उदारण हमारे महान क्रिकेटर विराट कोहली हैं @viratkohli ने @puma और @audi के साथ एक ब्रांड एम्बेसडर अग्रीमेंट साइन किया।
विराट अपनी पोस्ट और स्टोरी में Puma को प्रमोट करते हैं जिससे puma ब्रांड की जागरूकता बड़ी हैं और @puma की विक्री में 15% की वृद्धि हुई।
3.अपना खुद का ब्रांड शुरू करना
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) का अगर आप ज्यादा स्थाई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आप अपना खुद का ब्रांड शुरू कर सकते हैं।
अपना ब्रांड शुरू करने से पहले आपको किसी वकील से मिलना चाहिए और अपने ब्रांड के सभी लीगल काम पुरे करने के बाद आप इंस्टाग्राम पर अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हो।
इंस्टाग्राम पर एक बड़ी संख्या में आपको लोग मिलेंगे जिससे आप अपने ब्रांड को ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते हो, और अपने ग्राहक बना सकते हो।
आपको अपने ब्रांड से जुड़ी वीडियो बनाना होगी, साथ ही में फोटो और स्टोरी के माध्यम से उसका प्रचार करना होगा। एक बार जब आपके ब्रांड की आइडेंटिटी हो जाएगी तब आपको सेल मिलने लगेगी।
इसका एक उदहारण हैं, जब साल 2020 में @nikkietutorials ने @nikkietutorialscosmetics लांच किया इनके ब्रांड ने जल्दी लोकप्रियता हासिल कर ली और अब यह दुनिया भर में बिक रहा हैं।
ब्रांड की सफलता का सबसे बड़ा कारण @nikkietutorials की फॉलोइंग और उसकी ऑडियंस के साथ विश्वास हैं।
4.स्पॉन्सर्ड पोस्ट (Sponsored Post) से पैसे कमाना
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में स्पोंसर्ड पोस्ट सबसे लोकप्रिय तरीका बन गया हैं, इसमें आप किसी ज्यादा फॉलोवर्स वाले इन्फ्लुएंसर से अपने ब्रांड या उत्पाद या फिर सेवा से जुड़ी हुए पोस्ट करवाते हैं जिसके बदले आप उसे भुगतान करते हैं।
अगर आपके पास बड़ी फॉलोइंग हैं तो आप किसी कंपनी तक पहुंचने के लिए उसे अपनी पोस्ट में टैग कर सकते हैं। या फिर आप उससे ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर आसानी से स्पोंसरशिप मिल जाती हैं इसलिए आपको कुछ ऐसे अप्प्स के नाम बताने जा रहा हूँ जो आपको काम फॉलोवर्स पर भी स्पोंसरशिप देंगे।
- Flytant – Influencer marketing
- Plixxo App
- OPA App
- GCC App
इसका उदहारण 2022 में @thebrokebackpacker ने @airbnb के साथ एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट कंपेंग में पार्टनरशिप की, उसने अपनी पोस्ट में ब्रांड को प्रमोट किया जिससे @airbnb की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा, इसके परिणामस्वरूप @airbnb की बुकिंग में 12% की बृद्धि देखने को मिली।
5.डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में डिजिटल प्रोडक्ट की मांग बहुत बढ़ गयी हैं जैसे स्पीकर, हैडफ़ोन, रिंग लाइट, मोबाइल स्टैंड आदि इन सब प्रोडक्ट के लिए आपको इंस्टग्राम पर एक बानी बनायीं ऑडियंस मिल जाएगी।
आपको अपनी वीडियो और फोटो के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रचार करना हैं और अगर आपके पास पूंजी हैं तो आप इंस्टाग्राम पर अपने विज्ञापन भी चला सकते हैं उसके माध्यम से अपने उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं।
आप निम्न तरीको से अपने डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हो।
- एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से
- अपने खुद के एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से
- सीधी खरीद और बिक्री कर के
- अपने उत्पाद के लिए इंस्टाग्राम ऐड का इस्तेमाल कर के।
इसका एक उदहारण @petermckinnon का हैं जिन्होंने 2021 में फोटोग्राफी से जुड़े हुए प्रोडक्ट लांच किये और अब वह पूरी दुनिया में बिक रहे हैं।
6.ऑनलाइन कोर्स बेच कर पैसे कमाए
अगर आपको किसी एक ख़ास विषय पर अच्छी समझ हैं तो आप अपना एक कोर्स बना कर उसे इंटग्राम मार्केटिंग से बेच सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक वीडियो और में कोर्स बनाना होगा और उसके साथ ही उस विषय से जुड़े नोट बनाने होंगे, फिर इस कोर्स का एक पैकेज बना कर इंस्टाग्राम पर प्रचार करना होगा।
प्रचार करने के लिए आप इंस्टाग्राम पर रील्स बना सकते हो और उस रील्स में अपने कोर्स से जुड़ी हुए जानकारी दे सकते हो इसके साथ आप इंस्टा पर फोटो भी शेयर कर सकते हो जिसमे आपको पाने कोर्स जुड़ी हुए जानकारी देना होगी।
2020 में @garyvee ने के कोर्स लांच किया जो लोगों को सोशल मीडिया मार्केटिंग सिखने में मदद करता हैं, कोर्स ने जल्दी ही लोकप्रियता हासिल कर ली।
7.सोशल मीडिया मैनेजर बन कर पैसे कमाना
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में जैसे-जैसे सोशल मीडिया का दबदबा बढ़ता जा रहा उतनी ही तेज़ी से सोशल मीडिया मैनेजर की भी मांग बढ़ रही हैं।
सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और आपको ये भी पता होना चाहिए की अकाउंट कैसे ग्रो होगा सोशल मीडिया पर ऐड कैसे चलाये जाते हैं।
इसके आलावा आपको अपना के पोर्टफोलिओ बनाना चाहिए जिसमे आप अपने बारे में बता सकते हैं अपने कहाँ काम किया और आपको क्या आता हैं।
2023 में @sarahsocialmedia ने एक रेस्टोरेंट का इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करना शुरू किया। इन्होने रेस्टोरेंट के लिए एक कंटेंट स्ट्रेटेजी बनायीं, जिसमे हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियोस शामिल थे। इसके कारण रेस्टॉरेंट के फॉलोवर्स में 20% की वृद्धि हुई और उनकी सेल्स में 15% की वृद्धि हुई।
और पढ़े: मात्र 20,000 में मिल रहे ये धमाकेदार कैमरे वाले फ़ोन।
8.इंस्टाग्राम स्टोरी से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम स्टोरी के ऐसा फीचर हैं जिसके माध्यम से आप अपने फॉलोवर्स से ज्यादा अच्छी तरह से जुड़ सकते हैं। आइये जानते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में।
- लिंक्स लगा कर: आप अपनी स्टोरी में स्वाइप उप लिंक्स लगा सकते हो जिससे अगर कोई फॉलोवर आपकी स्टोरी पर आता हैं और लिंक को स्वीप करता हैं जिससे वह आपको वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर पर पहुंच जायेगा। अगर वहाँ से वह कुछ खरीदता हैं तो आपको उसकी कमिशन मिलेगी।
- स्टीकर लगा कर: आप अपनी स्टोरी में खरीदारी से जुड़े स्टीकर लगा सकते हैं अगर कोई फॉलोवर आपके स्टीकर पर टच करता हैं वह प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी देख कर उसे खरीद सकता हैं, जिससे आप कमिशन कमा सकते हो।
- पोल्स और Q&A लगा कर: इसके माध्यम से आप अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकते हो और उनकी पसद और जरूरतों को जान सकते हो उसी के हिसाब से अपने उत्पाद बेच सकते हो।
2022 में @halfbakedharvest ने अपनी वेबसाइट पर एक रेसिपी बुक लांच की, उन्होंने अपनी स्टोरी में अपनी वेबसाइट का स्वाइप उप लिंक लगया जिससे उनकी वेबसाइट का ट्रैफिक बड़ा और उस साल उनकी 10,000 से भी ज्यादा किताबे बिकी।
और पढ़े: ऐसे बनाओ यूट्यूब चैनल रातो रात बढ़ेंगे सब्सक्राइबर
9.इंस्टाग्राम लाइव से पैसे कमाएं
इंस्टाग्राम का लाइव फीचर आपको अपनी ऑडियंस से रियल टाइम में जुड़ने का मौका देता हैं जिसके माध्यम से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो।
- बड्जेस: आप अपने फॉलोवर्स हो बड्जेस खरीदने के लिए कह सकते हैं अगर कोई फॉलोवर्स आपका बड्जेस खरीदता हैं उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।
- दान: अपने लाइव सेशन के दौरा अपने फॉलोवर्स से दान मांग सकते हैं।
- प्रोडक्ट का प्रमोशन कर करके: अपने लाइव सेशन के दौरान अपने फॉलोवर्स को प्रोडक्ट के बारे में बता कर उनसे वह प्रोडक्ट खरीदवा सकते हो जिससे आपको कमिसन मिलेगी।
2023 में @kaylagaines ने एक लाइव सेशन किया था जिसमे 10,000 से भी ज्यादा लोगो ने उनके बड्जेस खरीदे इससे उनकी अच्छी कमाई हुई इस सेशन के बाद उन्हें कई स्पोंसर डील भी मिली।
10.कोचिंग या कंसल्टिंग सेवाएं बेच कर पैसा कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में अगर आप कोई कोचिंग चला रहे हैं या किसी फील्ड के बारे में आपको अधिक जानकारी हैं तो आप इंस्टाग्राम पर रील्स या फोटो के माध्यम से उसका प्रचार कर सकते हो और अपनी सेवाएं ऑनलाइन बेच सकते हो।
इंस्टाग्राम पर डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और बिजनेस ग्रोथ पर ज्यादा कोर्स और कंसल्टेन्सी बिकने की उम्मीद रहती हैं।
2022 में @tonyrobbins ने एक कोचिंग प्रोग्राम लांच किया जो व्यापार को बढ़ाने में मदद करता हैं, इस प्रोग्राम ने बहुत जल्दी ही लोकप्रिय हासिल कर ली और कई लोग इसके साथ जुड़े जिससे टोनी ने बहुत अच्छा पैसा कमाया।
11.इंस्टाग्राम अकाउंट बेच कर पैसे कमाना
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में एक सबसे लोकप्रिय तरीका पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना हैं फिर उसे बेच देना हैं।
इंस्टाग्राम पर कई ऐसे लोग हैं जो अकाउंट खरीदते और बेचते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम पर जल्दी ग्रो करना हैं तो आप एक अच्छे फॉलोवर वाला अकाउंट खरीद सकते हैं। लेकिन मैं इसकी सलाह नहीं देता क्यूंकि बहुत से लोग फ़र्ज़ी फॉलोवर बड़ा कर अकाउंट को बेचते हैं जिससे आपकी ग्रोथ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
हाँ, अगर आप अपना अकॉउंट बेचना चाहते हैं और पैसा कामना चाहते हैं तो आप इसे कर के देख सकते हैं।
12.दूसरे क्रेटर के साथ कोलब्रेशन करके पैसा कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में सबसे अच्छा पैसे कमाने का तरीका है अपने साथ अपने से छोटे क्रेटर के साथ वीडियो बनाना इसमें वह आपको पैसे भी देगा और आपको नए फॉलोवर्स भी मिलेंगे।
जब आप किसी नए क्रेटर के साथ मिलकर वीडियो बनाते हो तो इंस्टाग्राम की नज़र में आपकी अथॉरिटी बन जाती जिससे इंस्टाग्राम आपकी वीडियो की रीच और ज्यादा कर देता है इससे आपको और ज्यादा व्यूज और लिखे मिलते हैं। इसके साथ ही छोटा क्रिएटर आपको भुगतान भी करता है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) में ये कुछ 12 तरीके थे जिन पर आप काम कर सकते हो लेकिन आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी तब जा कर आपको सफलता मिलेगी।
आगे हम कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बात करने वाले जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जल्दी ग्रो कर सकते हो।
- सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें: अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना कहते हैं तो आपको पहले ये निर्धारित करना होगा मुझे ऊपर दिए गए कौन से तरीके से पैसे कमाना है, उसी के हिसाब से अपनी रणनीति बनाये और काम करना शुरू कर दें।
- अपने दर्शको को जाने: इंस्टाग्राम पर अलग अलग जरूरतों वाले लोग हैं आपको अपने दर्शको को जानना होगा की वह क्या चाहते? उन्हें क्या देखना पसंद है? या वह क्या खरीदना चाहते हैं? आदि।
- उच्च गुणवक्ता वाली सामग्री बनायें।
- नियमित रूप से पोस्ट करें: एक दिन काम से काम आपको एक पोस्ट करना ही और वह पोस्ट आपको तब करना है जब जिस समय आपके दर्शक सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, लेकिन अगर आप जल्दी ग्रोथ चाहते हैं तो आपको काम से तीन से चार पोस्ट डेली करना चाहिए और उनका एक टाइम टेबल बना लेना चाहिए।
- हैश टैग (hashtag) का उपयोग करें: अपनी वीडियो और पोस्ट में जरुरी हैश टैग का उपयोग करें क्यूंकि यह आपके ग्राहकों को आप तक पहुंचते हैं।
- अन्य उपयोगकर्ता के साथ जुड़े: अन्य उपयोगकर्ता के साथ वीडियो बनाने की कोशिश करें उनकी फोटो और वीडियो को लिखे करें और कमेंट करें।
हमने इस लेख में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (instagram se kaise paise kamaye) सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की अगर आप भी गंभीर तो काम शुरू करें और अपनी केटेगरी से जुड़े पैसे कमाने के तरीको को देखें और काम करना शुरू कर दें।