Oppo Reno 12 Series Specifications: इस फ़ोन के सभी जानकारी लीक हो गयी, जानिए क्या है ख़ास?

Oppo Reno 12 Series Specifications: 1 महीने से भी काम समय हुआ है जब ओप्पो (Oppo) ने अपना रेनो 11 (Reno 11) और (Reno 12) लांच किया था। जिसकी कीमत 31,999 थी और 6.7 इंच का डिस्प्ले के साथ आ रहा था। कल एक वेबसाइट टिपस्टर ने एक दस्तावेज़ लीक किया, उसमे बताया गया है यह रेनो 12 की स्पेसिफिकेशन्स हैं।

Oppo Reno 12 Series Specifications

आपको बता दें की पिछले महीने जब ओप्पो रेनो 11 और 11 प्रो लांच किये गए थे तब रेनो सीरीज का अगला फ़ोन रेनो 12 की भी बात चल रही थी लेकिन हालिया ख़बरों में बताया जा रहा है की ओप्पो रेनो 12 (oppo reno 12) के दस्तावेज़ लीक हुए जिसमे बताया गया है यह फ़ोन जून में लॉच होगा।

टिपस्टर के अनुसार रेनो 12 एक कस्टम सोनी कैमरा से लैस होगा, जो आपके फोटो और वीडियो को उच्च गुणवक्ता वाला बनाएगा, लेकिन यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है क्यूंकि अभी इस बारे में ओप्पो की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Also Read: ये फ़ोन नहीं एक चलता फिरता कंप्यूटर है।

आगे टिपस्टर के दस्तावेज़ में बताया गया है की ओप्पो रेनो 12 (oppo reno 12) में मीडियाटेक MTK  24M processor के साथ आयेगा इसके साथ ही 12GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 1Tb तक बढ़ाया जा सकता है। 

आगे इसकी विषेशताओं में बताया गया है की इस फ़ोन में 6.7 इंच का FHD 120Hz OLED डिस्प्ले होगा, इसके साथ ही 4 तरफ घुमाओदार वाला गिलास होने की बात बताई जा रही है। लेकिन टिपस्टर के दस्तावेज़ में इस फ़ोन की प्राइस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

टिपस्टर ने आगे दस्तावेज़ में कमरे के बारे में बताते हुए कहा ओप्पो रेनो 12 (oppo reno 12) में 50MP OIS + 8MP का ड्यूल रियर कैमरा होगा लेकिन कुछ वेबसाइट जैसे gadget 360 इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होने की बात कर रही हैं वही अगर सेल्फी कैमरा 50MP का होगा, और अगर बैटरी की बात की जाये तो यह 5000mAh की 67W के चार्जर के साथ आएगी।

ओप्पो रेनो 12 फ़ोन को रेनो 11 सीरीज के उत्तराधिकारी की तरह देखा जा रहा है और ये उम्मीद की जा रही है इसके सोनी के कैमरा भारतीय बाजार में धमाल मचा देंगे लेकिन आपको बता दें अभी किसी वेबसाइट पर इस फ़ोन के बारे में आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है।

ओप्पो रेनो 12 विषेशताएं (Oppo Reno 12 Series Specifications)

  • Display: 6.7 Inches OLED – 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Camera: ड्यूल रियर कैमरा – 50MP, 8MP, फ्रंट कैमरा 50MP
  • Processor: Media Tek Dimensity 9200 SoC.
  • Storage: 256GB और 512GB – 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • RAM: 12GB
  • Battery: 5000mAh 67W के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *