Moto G34 5G Specification: सिर्फ 13000 में मिल रहा ये 50MP वाला phone

Moto G34 5G Specification: Moto G34 5G भारत में लॉन्च हो गया है जो की इसी रेंज के अन्य बजट phones जैसे Redmi 11C और Samsung M14 के साथ प्रतिस्पर्त्धा करेगा। Moto G34 5G में होल – पंच display 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ और Snapdragon 695 SoC, 50MP Dual  Rear camera, 5000mAH की battery और अन्य फीचर्स शामिल हैं।

moto g34 5G specification

Moto G34 5G का बेस मॉडल, जिसमें 4GB RAM और 128GB Storage है, 10,999 रुपए में बिक रहा है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट – 8GB RAM + 128GB Storage – की कीमत रुपए 11,999 है। मोटोरोला नए डिवाइस के लिए एक 1,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस प्रदान कर रही है, जिससे कीमत को प्रभावी रूप से घटा करके उन्हें 9,999 और 10,999 किया जा रहा है। स्मार्टफोन को charcoal black, ice blue, और ocean green रंगों में लॉन्च किया गया है, जिसमें Green वेरिएंट में एक vegan leather फिनिश दिया गया है।

Moto G34 5G launch Date in India

Moto G34 5G फ़ोन 17 जनवरी 2024 से भारत में मिलने लगा है। आप फ्लिपकार्ट या अपने नज़दीकी मोबाइल स्टोर से इसे खरीद सकते हैं।

Moto G34 5G price in india

अगर इस फ़ोन की प्राइस की बात की जाये तो यह ग्लोबली मार्किट से इंडिया मिल रहा है। अगर Moto G34 5G के बेस मॉडल की बात करें तो यह 10,999 में बिक रहा है लेकिन अगर आप 1000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर लाभ उठाते हैं तो यह फ़ोन आपको 9,999 का ही मिलेगा। 

अगर इस फ़ोन के टॉप वैरिएंट की बात करे तो उसकी कीमत इंडिया में  11,999 में मिल रहा है लेकिन अगर आप 1000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको 10,999 का ही मिलेगा। जनवरी 2024 में ये सबसे कम कीमत बहुत अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं।

Moto G34 5G Specification

moto g34 5G colour

Moto G34 5G Specification कम कीमत में सबसे अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं तो आइये हम इसके Specification को विस्तार से जानते हैं।

Display

Moto G34 5G में 6.5 Inches का HD + IPS Display है जिसका Resolution 1600 x 720 पिक्सल का है, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 500 nits की peak brightness के साथ आता है।

Processor

जैसा कि पहले बताया गया है, स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC पर चलता है जिसे graphics-intensive task के लिए Adreno 619 GPU के साथ जोड़ा गया है।

Storage

Moto G34 5G में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे आप केवल 111GB तक ही इस्तेमाल कर सटे हैं। और 1TB तक आप इस स्टोरेज को बड़ा भी सकते हैं। 

RAM

Moto G34 5G के बेस मॉडल में 4GB RAM और टॉप मॉडल में 8GB RAM उपलब्ध होगी और इस राम का टाइप LPDDR4x है जो की कुछ सबसे तेज़ RAM में से एक है।

Camera

Moto G34 5G Specification में जब हम camera की बात करते हैं तो हमे dual camera मिलता है जिसमे primary camera 50MP और 2MP माइक्रो लेंस के साथ आता है।

अगर सेल्फी कैमरा की बात करे तो यह 16MP सेंसर के साथ आता है।

Connectivity

Moto G34 5G में dual SIM सपोर्ट मिलता है जिसमे एक सिम माइक्रो और दूसरा सिम hybrid साइज में डाला जाता है। एक slot microSD का भी मिलता है। इसमें एक 3.5mm हैडफ़ोन जैक स्टीरियो स्पीकर सेटअप का भी सपोर्ट मिलता है। 

Battery

Moto G34 5G में 5000mAH की पॉवरफुल बैटरी 20W के टर्बो चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। ( बॉक्स में चार्जर है)

Opereting System

Moto G34 5G सबसे लोकप्रिय एंड्राइड सिस्टम Android v14 के साथ आता है, और इस फोन के साथ चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इस फोन के साथ 1 साल के OS Upgrades और 3 साल के सुरक्षा Upgrades का वादा कर रहा है।

Colour

जैसा की ऊपर बताया गया है यह फ़ोन तीन रंग charcoal black, ice blue, ocean green में प्रदान किया जा रहा है।

Moto G34 5G, भारतीय बाजार में अच्छे फीचर्स और बजट मूल्य के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें दमदार प्रदर्शन, शक्तिशाली processing, और दीर्घकालिक अपग्रेड का वादा भी किया गया है। फ़ोन की उच्च स्तर की क्वालिटी, विविध रंग विकल्प, और उपयोगकर्ता अनुकूल Android 14 OS के साथ, यह उन लोगों के लिए एक विकल्प प्रदान करता जो बजट में फ़ोन ढूंढ रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *