Poco X6 Neo Launch Date in India: लॉन्च होने से पहले इस फ़ोन कीमत और विशेषताएं लीक हो गयी

Poco X6 Neo Launch Date in India: POCO भारतीय बाजार में अपना X6 लॉन्च करने के लिए तैयार है।

Poco X6 Neo Launch Date in India

लेकिन तारीख का खुलासा करने से पहले ही POCO X6 सीरीज के आगामी फ़ोन की कीमत और फीचर ऑनलाइन लीक हो गयी है।

लीक के अनुसार यह कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसके फीचर रेडमी नोट 13 के समान ही होंगे। लीक में आगामी फ़ोन को बजट अनुकूल डिवाइस बताया गया है और आगे इस फ़ोन की का भी जिक्र किया गया है।

हालांकि आपको बता दें की अभी ‘POCO’ की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि इस स्मार्टफोन कि यह फीचर और कीमत सही है।

आइये अब आगे Poco X6 Neo के बारे में लीक के अनुसार जो फीचर बताये गए हैं और कीमत के बारे में देखेंगे।

और पढ़े: अब घर बैठे बनाइये अपनी Voter ID, जानिए कैसे?

Poco X6 Neo Launch Date in India

Poco X6 Neo Launch Date in India की बात करे तो यह ‘POCO’ का pahla स्मार्टफोन होगा जो जिसे ‘Neo’ ब्रांडिंग के साथ लॉच किया जाना है। 

कंपनी के मुताबिक इस फ़ोन को अगले महीने में लॉच किया जायेगा, और उम्मीद की जा रही है यह फ़ोन भारत में ज्यादा बिक्री होंगे क्यूंकि यह एक बजट स्मार्टफोन है जो अगले महीने भारत में लॉन्च होगा।

Poco X6 Neo Price in India

लीक में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘Poco’ का यह फ़ोन 16,000 रूपए से कम कीमत होगी और इसकी कीमत अगल अलग स्टोरेज वैरिएंट में आ सकता है और इसी के हिसाब से इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है।

और पढ़े: इस 6GB RAM वाले फ़ोन की कीमत जानकार रहे जाओगे हैरान।

Poco X6 Neo Specifications

लीक में इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) के बारे में बताया गया है लेकिन अभी कंपनी ने अपनी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह पर आपको कुछ फीचर बताये जा रहे हैं जो की इस फ़ोन में हो सकते हैं और हालही में जो लीक में सामने आये हैं वह भी बताया जा रहा है।

  • Display: इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकता है जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आपको मिलेगी।
  • Processor: ‘Poco X6 Neo’ में MediaTek Dimensity 6080 SoC प्रोसेसर मिल सकता है जो की नए फ़ोन में सबसे ट्रेंडिंग प्रोसेसर है जो आपके बड़े बड़े टास्क को असानी से पूरा कर सकता है।
  •  RAM: लीक में बतया गया है यह फ़ोन 12GB RAM के साथ आयेगा लेकिन आपको बता दें, हो सकता है यह फ़ोन अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हो उसी के हिसाब से इसकी कीमत भी अलग अलग होगी।
  • Storage: बताया जा रहा है इस फ़ोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज की subidha मिलेगी जिसे 1TB का बढ़ाया जा सकता है।
  • Battery: ‘Poco X6 Neo’ में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 33W USB Type C चार्जिंग के साथ आएगा।
  • Connectivity: अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फ़ोन में भी सभी फ़ोन की तरह वाई-फाई, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक होगा। हालांकि अभी कोई जानकारी नहीं मिली है की इस फ़ोन में 5G सपोर्ट होगा या नहीं।
  • Camera: लीक के अनुसार इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमे 108MP का मुख्या कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा होगा। वहीं अगर फ्रेंड कैमरा की बात करें तो वह 16MP का होगा।
  • Operating System (OS): बताया जा रहा है इस फ़ोन में Android 14 HyperOs ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
  • Sensor: इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरफ्रिंट सेंसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *