जानिए 2024 में BBA Ke Baad Government Job कैसे पाएं

BBA Ke Baad Government Job: 2024 में अपना स्टार्टअप शुरू करने का ट्रेंड चल रहा है, इसके आलावा सरकार की कई योजनाएं भी हैं जो अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लायी गयी हैं।

BBA Ke Baad Government Job

BBA (Bachelor of Business Administration) उन डिग्री में से एक है जो व्यापर और व्यापर प्रवंधन सिखाता है, यही कारण है की 2024 बहुत से लोगो ने BBA में एडमिशन लिया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं! BBA ke baad government job भी पायी जा सकती है, आज हम इस लेख में यही जानेंगे की वह कौनसी सरकारी नौकरी हैं जो आप BBA करने के बाद आसानी से पा सकते हैं।

लेकिन यह जानने से पहले हम BBA के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

BBA का कोर्स 3 साल का होता है इस कोर्स में मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्सेस और व्यापर प्रबंधन के बारे में पढ़ाया जाता है।

BBA करने के बाद ज्यादातर छात्र निजी (Private) sector में जॉब की तलाश करते हैं लेकिन क्या आपको पता है BBA करने के बाद सरकारी क्षेत्र में भी कई अवसर मौजूद हैं।

आज इस लेख में हम यह जानेंगे कि BBA करने के बाद कौन कौनसी सरकारी नौकरी आपके लिए उपलब्ध हैं और सरकारी नौकरी की तयारी करते हैं समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

BBA Ke Baad Government Job

BBA ke baad government job के कई अवसर होते हैं इनमें मुख्य भर्ती के बारे इस लेख में निचे बताया गया है।

 1.Marketing Manager

मार्केटिंग मैनेजर BBA ke baad government job पाने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है, कई सरकारी विभागों जैसे पशुपालन और इफ्को में मार्केटिंग मैनेजर की जरुरत होती है।

BBA के बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप इन नौकरी के बारे में सबसे पहले जानना चाहते हैं तो हमारी नोटिफिकेशन को ऑन कर लें।

आप इस पद पर रह कर सरकारी कंपनी की मार्केटिंग और योजनाओ को जनता तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

2.Business Advisor

Business advisor सरकारी योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचने में मदद करते हैं इसके आलावा जो सरकारी PSUs हैं उनमे भी बिज़नेस एडवाइजर की भर्ती निकलती हैं।

अगर आप BBA ke baad government job पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

लेकिन, आप यह बात नहीं जानते होंगे कि Business Advisor की सैलरी सरकारी नौकरी से ज्यादा प्राइवेट नौकरी में मिलती है।

3.Railway Recruitment

अगर आप BBA ke baad government job पाना चाहते हैं तो रेलवे आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के माध्यम से आप रेलवे के विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों पर नियुक्त हो सकते हैं।

निचे कुछ पदों के नाम दिए जा रहे हैं जिनमें आप BBA के बाद आवेदन कर सकते हैं।

  • Divisional Safety Officer (DSO)
  • Ticket Collector (TC)
  • Train Guard
  • Loco pilot

और पढ़े:रेलवे ने निकाली 1202 पदों पर भर्ती जल्दी करें आवेदन

4.Banking Recruitment

BBA ke baad government job में सबसे प्रचलित बैंक की सरकारी नौकरी है क्यूंकि BBA के सिलेबस में ज्यादातर ऐसे विषय हैं जो बैंकिंग में मदद करते हैं।

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के लिए छात्रों को IBPS, SBI PO जैसी परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है। निचे आपको लिस्ट दी जा रही जो यह बताती है कि आप BBA करके किस किस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हो।

  • Bank PO
  • Clerk
  • Customer Service Officer
  • Risk Analyst
  • Marketing Officer
  • IT Officer

5.SSC Recruitment

BBA ke baad government job में सबसे लोकप्रिय SSC की नौकरी है, एसएससी द्वारा कई पोस्ट पर भर्ती निकली जाती है आप CGL या CHSL के माध्यम BBA के बाद आवेदन कर सकते हो।

इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, एकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती होती है।

लेकिन आपको बता दें कि एसएससी भारत का सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षा मानी जाती है।

इसके आलावा आप UPSC, UPPSC और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं।

इन सभी नौकरियों की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी, अच्छी अध्ययन सामग्री, समय प्रबंधन, मॉक टेस्ट और करेंट अफेयर्स पर ध्यान देना आवश्यक है।

और पढ़े:एयर फाॅर्स में निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन 

BBA Ke Baad Government Job For Girl

BBA Ke Baad Government Job for girls

अगर BBA ke baad government job for girl की बात करें तो ऊपर बताई गयी सभी सरकारी नौकरी लड़कियों के लिए भी उपलब्ध होती हैं।

इन भर्ती में लड़का और लड़की दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

BBA Ke Baad Government Job Salary

अगर आपने BBA कर लिया और अब आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको बता दें कि BBA के बाढ़ सरकारी नौकरी से ज्यादा प्राइवेट नौकी में Salary मिलती है।

अगर सरकारी नौकरी की सैलरी की बात करें तो यह 1 लाख रूपए प्रति महीना तक पहुंच सकती है लेकिन अगर प्राइवेट नौकरी में सैलरी की बात करें तो यह 2 से 3 लाख रूपए प्रति महीना भी हो सकती है।

BBA ke baad government job पाना एक सुरक्षित और स्थिर करियर विकल्प हो सकता है, बल्कि यह आपके करियर को नयी दिशा भी देता है।

सरकारी नौकरी अपने वेतन, भत्ते और कार्य संतुलन के साथ-साथ समाज में प्रतिष्ठा भी मिलती है।

FAQs

Que:- बीबीए के बाद कौन सी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है?

Ans:- बीबीए के बाद बैंकिंग सेक्टर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और सिविल सर्विसेज (IAS, IPS) जैसी नौकरियां सबसे अच्छी मानी जाती हैं क्योंकि इनमें स्थिरता, अच्छे वेतन और सम्मान की संभावना अधिक होती है।

Que:- क्या मैं BBA के बाद सरकारी नौकरी में अप्लाई कर सकता हूँ?

Ans:- हाँ, आप बीबीए के बाद सरकारी नौकरी में अप्लाई कर सकते हैं।

Que:- बीबीए कितने साल के लिए?

Ans:- बीबीए कोर्स आमतौर पर तीन साल का होता है।

Que:- क्या बीबीए के बाढ़ 1 लाख सैलरी मिल सकती है?

Ans:- हाँ, बीबीए के बाद सही नौकरी और अनुभव के साथ 1 लाख रुपये प्रति माह या उससे अधिक की सैलरी मिल सकती है। विशेषकर निजी क्षेत्र में उच्च पदों और प्रतिष्ठित कंपनियों में यह सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *