UP Metro Vacancy 2024: युपी मेट्रो में निकली बंपर भर्ती सैलरी होगी 1.5 लाख तक।

UP Metro Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (UPMRC) की ओर से कानपूर और आगरा के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस लेख में हम आपको भर्ती से जुड़ी पूरी जानकरी देंगे।

UP Metro Vacancy 2024

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के संयुक्त उपक्रम उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कानपूर और आगरा मेट्रो के लिए तकनिकी और गैर तकनिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है।

जो लोग इस भर्ती में फॉर्म डालना चाहते हैं वह lmrcl.com पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म कर सकते हैं यह आवेदन 20 मार्च से शुरू होंगे।

UP Metro Vacancy 2024 Notifications

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने 13 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी करके बताया की वह 439 पदों पर भर्ती निकालने जा रही है, इन पदों की भर्ती कानपूर और आगरा मेट्रो जोन में होगी।

नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं।

नोटिफिकेशन में दी गयी सुचना के अनुसार इन पदों पर जो परीक्षा विकल्पिक ऑनलाइन मोड में होगी।

Dawnload Notification:- Click Here

UP Metro Vacancy Detail 2024 

यह हम आपको बताएँगे किन पदों पर कितनी भर्ती निकाली गयी हैं, इसके साथ ही हम ये भी देखेंगे की एग्जाम फीस कितनी लग रही है।

  • Assistant Manager (Electrical): 11 Post
  • Assistant Manager (S&T): 06 Post
  • Assistant Manager Operations: 03 Post
  • Assistant Manager (IT): 03 Post
  • Assistant Manager (Accounts): 04 Post
  • Assistant Manager/Architect: 01 Post
  • Assistant Manager/Human Resource: 02 Post
  • Assistant Manager/Public Relation: 01 Post
  • Assistant Company Secretary: 01 Post
  • Junior Engineer (Electrical): 88 Post
  • Junior Engineer (S&T): 44 Post
  • Station Controller Cum Train Operator (SCTO): 155 Post
  • Account Assistant: 08 Post
  • Office Assistant HR: 04 post
  • Public Relation Assistant: 04 Post
  • Maintainer/Electrical: 78 Post
  • Maintainer/S&T: 26 Post

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कुल 439 पदों पर भर्ती निकली कौनसी पोस्ट पर कितने पद आप ऊपर दी गयी सूची में देख सकते हैं।

UP Metro Vacancy 2024 Syllabus

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) द्वारा दी गयी अधिसूचना के अनुसार आपको 140 प्रश्न दिए जायेंगे, जिन्हे आपको 2 घंटे में पूरा करना होगा।

इसके साथ ही गलत प्रश्नो पर 1/3 की माइनस मार्किंग भी है।

और पढ़े: OICL ने निकली बम्पर भर्तियां जानिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन।

UPMRC Syllabus 2024

English Language

  • Passage and Sentence Completion
  • Voice
  • Fill in the Blanks
  • Direct and Indirect Speech
  • Antonyms, Synonyms, Word Formation, Homonyms
  • Joining Senteces
  • Idioms and Phrases
  • Sentece Arrangement

Quantitative Aptitude 

  • Percentages
  • Simplifications
  • Average
  • Profit and Loss
  • Data Interpretaion
  • HCF and LCM
  • Mixtures and Allegations
  • Ratio and Proportions
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest

Logical Ability 

  • Analogy
  • Classifications
  • Puzzle Test
  • Assertion and Reason
  • Data Sufficiency
  • Logical Venn Diagrams
  • Direction Sense Test
  • Missing Characters
  • Series Completion
  • Coding and Decoding
  • Blodd Relations
  • Statements and Conclusions

General Awareness 

  • Histroy
  • Static GK
  • Current Affairs
  • General Science
  • General Knowledge
  • Polity
  • Geography
  • Indian Economy

सिलेबस में Knowledge of The Discipline नाम का टॉपिक भी है लेकिन वह सिर्फ जूनियर इंजीनियर के लिए होगा।

UP Metro Vacancy 2024 Eligibiltiy Criteria

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) अधिसूचना के अनुसार उम्मीदबार कमसे काम 21 साल का होना चाहिए और अधिकतम 28 साल का, निचे हम बिस्तर से आपको इसके बारे में बताएँगे।

UP Metro Vacancy 2024 Age Limit

UP Metro Vacancy 2024 की अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए कमसे काम उम्र 21 साल और अधिकतम 28 साल का उम्मीदवार होना चाहिए।

Minimum Age 21 years
Maximun Age 28 Years

हालांकि सरकारी कानून के अनुसार SC/ST/OBC वालों के लिए 5 साल की Age Relaxation भी मिलती है।

UP Metro Vacancy 2024 Qualification

  • Assistant Manager (Electrical): BE/B.Tech Degree in Electrical OR Electircal and Electronics Engineering कमसे काम 60% नंबर होना चाहिए, और SC उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Assistant Manager (S&T): BE/B.Tech Degree in Electrical/Electronics and Communication OR Equvelent Engineering की डिग्री 60% नंबर के साथ होना चाहिए और SC उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Assistant Manager Operations: BE/B.Tech in Electrical/Electronics/Electronics and Communications या फिर इसके बराबर कोई डिग्री होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Assistant Manager (IT): Master Degree in Computer Application OR BE/B.Tech in Computer Science/Engineering डिग्री होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Assistant Manager (Accounts): Chartered Accountant (CA) Exam Passed
  • Assistant Manager/Architect: B.Arch Degree with Minimum 60% Marks.
  • Assistant Manager/Human Resource: MBA HR/PGDM HR with Minimum 60% Marks.
  • Assistant Manager/Public Relation: Master Degree in Mass Communication with Minimum 60% Marks.
  • Assistant Company Secretary: Member of Company Secretaries of India with Minimum 50% Marks.
  • Junior Engineer (Electrical): Diploma in Electrical Engineering OR Electrical and Electronics Engineering डिग्री होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Junior Engineer (S&T): Engineering Diploma in Electronics/Electronics and Communication OR या इसके बराबर कोई डिग्री होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Station Controller Cum Train Operator (SCTO): Engineering Diploma in Electrical/Electronics/Electronics and Telecommunication डिग्री होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Account Assistant: Bachelor Degree in Commerce जिसमें 60% नंबर होना चाहिए।
  • Office Assistant HR: Bachelor Degree in Any Stream जिसमें 60% नंबर होना चाहिए।
  • Public Relation Assistant: Bachelor Degree in Mass Communication and Journalism डिग्री होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Maintainer/Electrical: ITI Certificate in Electrical Treade होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।
  • Maintainer/S&T: ITI Certificate in Electronic Mechanic Treade होना चाहिए जिसमें 60% नंबर और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 50% नंबर होना चाहिए।

UP Metro Vacancy 2024 Online Application Fees

General/OBC/EWS 1180/-
SC/ST 826

UP Metro Vacancy 2024 Online Apply Date

UP Metro Vacancy 2024 की अधिसूचना के अनुसार 20 मार्च 2024 से आवेदन करने की प्रतिक्रिया शुरू होगी।

Apply Online:- Link Activate 20 March 2024

UP Metro Vacancy 2024 Last Date

UP Metro Vacancy 2024 की अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की और ऑनलाइन परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तिथि 19 अप्रैल 2024 है।

UP Metro Vacancy 2024 Exam Date

UP Metro Vacancy 2024 की अधिसूचना के अनुसार 30 अप्रैल 2024 को एडमिट कार्ड आएगा और 11 मई 2024 से 14 मई 2024 तक परीक्षाएँ चलेंगी।

Admit Card 11-12-14 मई 2024
Exam Date 30 अप्रैल 2024

UP Metro Vacancy 2024 Salary

  • Assistant Manager (Electrical): 50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager (S&T): 50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager Operations: 50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager (IT): 50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager (Accounts): 50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager/Architect: 50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager/Human Resource:50,000 – 1,60,000
  • Assistant Manager/Public Relation:50,000 – 1,60,000
  • Assistant Company Secretary: 50,000 – 1,60,000
  • Junior Engineer (Electrical): 33,000 – 67,000
  • Junior Engineer (S&T): 33,000 – 67,000
  • Station Controller Cum Train Operator (SCTO): 33,000 – 67,000
  • Account Assistant: 25,000 – 51,000
  • Office Assistant HR: 25,000 – 51,000
  • Public Relation Assistant: 25,000 – 51,000
  • Maintainer/Electrical: 19500 – 39900
  • Maintainer/S&T: 19500 – 39900

FAQ

Que:- क्या UP Metro प्राइवेट हैं?

Ans:- नहीं यह केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार का संयुक्त उपक्रम है।

Que:- UPMRCL का फुल फॉर्म क्या है?

Ans:- Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Limeted.

Que:- UP Metro में एक महीने में सैलरी कितनी मिलती है?

Ans:- UP Metro में सैलरी अलग-अलग है वैसे अगर देखा जाये तो 19,500 से ले कर 1,60,000 तक सैलरी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *