Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024: रेलवे ने 1202 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024: RRC (Railway Recruitment Cell) ने 13 मई 2024 को एक अधिसूचना (Notification) जारी की जिसमें बताया की वह असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और Train Manager (Goods Guard) के 1202 पदों पर भर्ती निकली है।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पद लें, यह लेख आपको इन पदों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा, जिसमें पात्रता (Eligibility Criteria), आवेदन प्रक्रिया (Online Apply Date), चयन प्रक्रिया, वेतनमान (Salary) और परीक्षा का पैटर्न शामिल हैं।

अगर आप इसकी तरह की नौकरी से जुड़ी ख़बरें चाहते हैं तो हमारी नोटिफिकेशन जरूर ऑन कर लें जिससे आपको नौकरी से जुड़ी हर खबर तुरंत मिल सके।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Notification

भारतीय रेलवे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नियमित रूप से विज्ञापन जारी करती है।

Train Manager और सहायक लोको पायलट (ALP) दो महत्वपूर्ण पद हैं जिनके लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा वर्ष 2024 में भर्ती आयोजित की जा रही है।

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप RRC की आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हो और उस अधिसूचना को पद सकते हो।

Dawnload Notitfication: Click here..

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Detail

जैसा की आपको पता है Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 में Train Manager और सहायक लोको पायलट (ALP) के 1202 पदों पर भर्ती होना हैं।

लेख के इस भाग में हम आपको बताएँगे की किस श्रेणी के लिए कितनी भर्ती दी गयी हैं।

1.Assistant Loco Pilot (ALP): 827 पद

  • UR:- 420 पद
  • SC:- 129 पद
  • ST:- 74 पद
  • OBC:- 204 पद
  • Total:- 827 पद

2.Trains Manager (Goods Guard): 375 पद

  • UR:- 188 पद
  • SC:- 59 पद
  • ST:- 27 पद
  • OBC:- 101 पद
  • Total:- 375 पद

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Eligibility Criteria

पात्रता और मानदंड (Eligibility Criteria) में हम यह जानेंगे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा (Age Limit) और योग्यता (Qualification) क्या होना चाहिए।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Age Limit

RRC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सामान्य श्रेणी के लोगो के लिए 18 से 42 वर्ष के बीच आयु होना चाहिए।

वहीं अगर OBC की बात करें तो यह 18 से 45 वर्ष के बीच आयु सीमा होना चाहिए। और SC/ST श्रेणी वाले लोगो के लिए 18 से 47 वर्ष के बीच आयु सीमा होना चाहिए।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Qualification

अगर इस भर्ती की योग्यता (Qualification) की बात करें तो सहायक लोको पायलट (ALP) के लिए आपके पास ITI का डिप्लोमा और 10+2 पास होना चाहिए।

इसके आलावा ट्रैन मैनेजर (Goods Guard) के लिए स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Syllabus

पठ्यक्रम (Syllabus) परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) शामिल है।

इस खंड में, हम Train Manager और सहायक लोको पायलट (ALP) पदों के लिए RRC द्वारा आयोजित CBT (Computer Based Test) का Syllabus देखेंगे।

ट्रेन मैनेजर और एएलपी दोनों पदों के लिए CBT समान होता है। इसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं।

  • सामान्य जागरूकता और करेंट अफेयर्स (General Awareness & Current Affairs): इस खंड में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, राजनीति और भारतीय रेलवे से संबंधित विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।
  • मात्रिकात्मक तर्कशक्ति और रीजनिंग (Quantitative Aptitude & Reasoning): इस खंड में संख्यात्मक गणना, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, समय और कार्य, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, आँकड़ों के मूल सिद्धांत और तार्किक सोच पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे।
  • सामान्य विज्ञान (General Science): इस खंड में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई भी Application Fees नहीं लग रही है।

और पढ़े: बीकॉम करने के बाद ये सरकारी नौकरी सबसे जल्दी मिलती हैं।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Online Apply Date

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2024 से शुरू हो चुके हैं जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वह निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Online Apply: Click here…

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Last Date

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 में 12 जून 2024 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) है।

और पढ़े: इंडियन नेवी अग्निवीर में निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Exam Pattern

इस भर्ती की परीक्षा बहुविकल्पीय कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी जिसमें आपको 100 प्रश्न दिए जायेंगे जो आपको 90 मिनट में हल करना होंगे।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Exam Date

अभी परीक्षा तिथि (Exam Date) के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है, जैसे ही परीक्षा की तिथि घोसित की जाएगी आपको यही पर बता दिया जायेगा।

इसके लिए आपको हमारी नोटिफिकेशन को ऑन कर लेना है।

Railway Train Manager and ALP Vacancy 2024 Salary

अगर हम Train Manager की salary की बात करें तो यह 31,250 से 62,000 रूपए के बीच प्रति माह होगी।

वही अगर सहायक लोको पायलट (ALP) की salary की बात करें तो यह 35,000 से 85,000 के बीच होगी।

FAQs

Que:- RRC में आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Ans:- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसे रेलवे भर्ती सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जाता है।

Que:- Train Manager और Loco Pilot का की चैन प्रक्रिया क्या है?

Ans:- चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। ALP के पद के लिए इसमें शारीरिक क्षमता परीक्षण (PST) भी शामिल होता है।

Que:- RRC में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans:- RRC में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2024 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *