AFCAT Recruitment 2024 Notification: एयर फ़ोर्स में निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन

AFCAT Recruitment 2024 Notification: 2024 में भारतीय वायु सेना (IAF) ने AFCAT 02/2024 अधिसूचना जारी की है, जो योग्य भारतीय नागरिकों को इस प्रतिष्ठित बल का हिस्सा बनने का मौका प्रदान करती है।

AFCAT Recruitment 2024 Notification

वायु सेना के उड़ान शाखा और जमीनी ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं के लिए इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है।

यह भर्ती प्रक्रिया 30 मई 2024 से 28 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से चलेगी। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में आवेदन करना चाहते हैं तो वह 28 जून 2024 से पहले ही आवेदन कर दें।

इस लेख में हम AFCAT Recruitment 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें रिक्तियों का विवरण (Vacancy Detail), पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria), आयु सीमा (Age Limit), योग्यता (Qualification), सिलेबस (Syllabus), आवेदन शुल्क (Online Fees), महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Date), परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern), परीक्षा केंद्र (Exam Center) और वेतनमान (Salary) शामिल हैं।

अगर आप ऐसी ही नौकरी से जुडी ताज़ा ख़बरें पाने के लिए हमारी नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर लें, जिससे किसी भी तरह की नौकरी आने के बाद सबसे पहले आपको पता चले।

AFCAT Recruitment 2024 Notification PDF

भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को AFCAT (एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट) उत्तीर्ण करना होता है।

AFCAT एक लिखित परीक्षा है जो उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान की समझ का आकलन करती है।

AFCAT Recruitment 2024 की अधिसूचना के अनुसार इस टेस्ट में आवेदन 30 मई 2024 से शुरू हो चुके हैं और यह 28 जून 2024 तक चलेंगे।

अगर आप AFCAT Recruitment 2024 Notification PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

AFCAT Recruitment 2024 Notification PDF: Click Here…

AFCAT Recruitment 2024 Vacancy Detail

AFCAT Recruitment 2024 Vacancy Detail के बारे में जानेंगे, अगर AFCAT की आधिकारिक अधिसूचना की बात करें तो उसके अनुसार कुल 277 पदों पर भर्ती होना है।

277 पदों में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल में अलग-अलग पदों की संख्या को विभाजित किया गया है।

आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक Notification को डाउनलोड कर सकते हैं और पदों की संख्या के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़े: जानिए BCA के बाद सरकारी नौकरी कैसे पायें।

AFCAT Recruitment 2024 Eligibility Criteria

लेख के इस भाग में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की उम्मीदवार को कितना पढ़ा (Qualification) होना चाहिए और उसकी आयु सीमा (Age Limit) होना चाहिए।

अगर आप इससे ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो AFCAT की आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़े: रेलवे में निकली बंपर भर्ती अभी करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल।

AFCAT Recruitment 2024 Age Limit

अगर AFCAT Recruitment 2024 की आयु सीमा (Age Limit) के बारे में बात करें तो इसे दो भागो में बात गया।

  • उड़ान शाखा (Flying) के लिए: 20 से 24 वर्ष (01 जुलाई 2025 को)
  • जमीनी ड्यूटी (Ground Duty) – तकनीकी और गैर-तकनीकी शाखा के लिए: 20 से 26 वर्ष (01 जुलाई 2025 को)

AFCAT Recruitment 2024 Qualification

AFCAT की अधिसूचना के अनुसार इसको तीन भागो में बात गया है जो आप निचे लिस्ट में देख सकते हैं।

  • उड़ान शाखा (Flying Branch): 10+2 स्तर पर गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या BE/B.Tech डिग्री (60% अंकों के साथ)
  • जमीनी ड्यूटी (Ground Duty) – तकनीकी: संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में चार वर्ष की डिग्री (60% अंकों के साथ)
  • जमीनी ड्यूटी (Ground Duty) – गैर-तकनीकी: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (60% अंकों के साथ)

AFCAT Recruitment 2024 Syllabus

AFCAT के पाठ्यक्रम (Syllabus) के बारे में बात करें तो आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा में सामान्य जागरूकता, मौखिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता, और सैन्य योग्यता परीक्षा शामिल होगी। सिलेबस निम्नलिखित प्रकार से है

  • सामान्य जागरूकता: इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, वर्तमान घटनाएँ
  • मौखिक योग्यता: अंग्रेजी भाषा और व्याकरण
  • संख्यात्मक योग्यता: गणितीय समस्याएं और उनके समाधान
  • सैन्य योग्यता: तर्क और सामान्य बुद्धिमत्ता

AFCAT Recruitment 2024 Application Fees

AFCAT आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के लोगो के लिए 550 रुपये है, जो कि गैर वापसी योग्य है।

AFCAT Recruitment 2024 Online Apply Date

AFCAT में 30 मई 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Online Apply: Click Here…

AFCAT Recruitment 2024 Last Date

28 जून 2024 AFCAT में आवेदन करने की अंतिम तिथि है। लेकिन जो उम्मीदवार इस टेस्ट में आवेदन करना चाहते हैं तो वह 28 जून से पहले ही अपना आवेदन फॉर्म भरवा दें।

AFCAT Recruitment 2024 Exam Pattern

AFCAT का टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होना जिसमें 100 प्रश्न दिए जायेंगे जो 300 अंक के होंगे और यह आपको 2 घंटे यानी 120 मिनट में हल करना होंगे।

इसी परीक्षा के आधार पर आपकी अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी।

AFCAT Recruitment 2024 Exam Date

AFCAT की अधिसूचना के अनुसार 9 अगस्त से 24 अगस्त के बीच आवेदन किये गए छात्रों की परीक्षा हो सकती है। निचे दी गयी लिस्ट में नंबर और विषय का विभाजन है।

  • सामान्य जागरूकता: 25 प्रश्न (75 अंक)
  • मौखिक योग्यता: 25 प्रश्न (75 अंक)
  • संख्यात्मक योग्यता: 25 प्रश्न (75 अंक)
  • सैन्य योग्यता: 25 प्रश्न (75 अंक)

AFCAT Recruitment 2024 Exam Center

परीक्षा केंद्र भारत के विभिन्न शहरों में होंगे जो आपको प्रवेश पत्र में बता दिया जायेगा। उम्मीदवारों को उनके नजदीकी परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा।

AFCAT Recruitment 2024 Salary

अगर AFCAT की वेतन (Salary) की बात करें तो यह 56,100 से 17,7500 प्रति महीना होगी।

FAQs

Que:- AFCAT आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2024 है, जिन उम्मीदवारों को अपने घर बैठे आवेदन करना वह ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं।

Que:- AFCAT परीक्षा की तिथि क्या है?

Ans:- AFCAT की परीक्षा 9 अगस्त से 24 अगस्त के बीच होगी।

Que:- AFCAT का आवेदन शुल्क क्या है?

Ans:- AFCAT का आवेदन शुल्क 550 रूपए सभी श्रेणी के लोगो के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *