Oppo F25 Pro 5G Price in India: oppo F25 Pro 5G भारत में लॉन्च हो चुका है, हम इस लेख में इस धमाकेदार फ़ोन के बारे में बात करेंगे और ये भी बताएँगे कैसे आप इस फ़ोन को सस्ते दामों में खरीद सकते हो।
बताया जा रहा है कि ओप्पो का यह फ़ोन नवीनतम स्मार्टफोन जैसे Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro को कड़ी टक्कर देगा। क्यूंकि ओप्पो का यह स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतर फीचर दे रहा है।
उपयोगकर्ताओं को यह पता होना जरुरी है Oppo F25 Pro 5G की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को 2 रंग वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें लावा रेड और ओसियन ब्लू रंग शामिल है।
आइये अब हम इस फ़ोन की कीमत के बारे में जानते हैं।
Oppo F25 Pro 5G Price in India
भारत में Oppo F25 Pro 5G की कीमत इसके वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग हैं, जैसे 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 23,999 रूपए है।
दूसरे वैरिएंट जो की 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 28,999 रूपए है। आगे हम आपको बताएँगे कैसे आप इससे काम कीमत पर ले सकते हो।
आइये अब इस फ़ोन की विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
OPPO F25 Pro 5G launched in India.#OPPO #OPPOF25Pro5G pic.twitter.com/35KFC5lL6e
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 29, 2024
Oppo F25 Pro 5G Specifications
- Display: आपको इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD (1080×2412 Pixels) डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी।
- Operating Systam: इस फ़ोन में आपको सबसे प्रचिलित Android 14 जो की ColorOs 14.0 पर आधारित होगी।
- Processor: इस स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimesity 7050 SoC प्रोसेसर मिलता है। जिससे आप इस फ़ोन में अच्छी स्पीड प्राप्त कर सकते हैं।
- Camera: इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जो की 64MP Omnivision OV64 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है, दूसरा कैमरा 8MP Sony IMX355 वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है, और तीसरा कैमरा 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आता है।
- Selfie Camera: इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का selfie कैमरा मिलता है जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।
- Storage: 128GB/256GB
- RAM: 8GB RAM
- Connectivity: 5G – Type C
- Battery: इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 67W के चार्जर के साथ मिलेगी जिसे आप 48 मिनट में पूरा चार्ज कर सकते हो।
- Sensor: Oppo F25 Pro 5G में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस रिकग्निशन भी मिलता है।
और पढ़े: इस फ़ोन के साथ शुरू कीजिये अपना व्लॉगिंग का सफर, कैमरा की जरुरत नहीं
Oppo F25 Pro 5G Sale Date in India
भारत में Oppo F25 Pro 5G की बिक्री 5 मार्च 2024 से शुरू जो जाएगी। जो भी इस फ़ोन को खरीदना चहता है वह अमेज़न, फ्लिपकार्ट, और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकता है।
Oppo F25 Pro 5G Offer and Discount
अगर कोई ग्राहक ओप्पो के इस स्मार्टफोन को HDFC या ICICI बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदा जाता है तो उसे 2000 रूपए तक की छूट मिलेगी।
अगर कोई उपयोगकर्ता इच्छुक तो वह ड्रा में भाग ले कर मुफ्त Oppo F25 Pro 5G और OPPO Enco Burds 2, कूपन और लॉयल्टी पॉइंट बिलकुल फ्री प्राप्त कर सकता है। इस ऑफर की आखिरी तारिख 5 मार्च 2024 है।