YouTube Video Viral Kaise kare: अब नए चैनल पर भी 24 घंटे में वीडियो वायरल होगी।

YouTube Video Viral Kaise kare: यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं जिसमे रोज़ की लाखो वीडियो अपलोड की जाती हैं, अगर आप भी अपनी वीडियो को यूट्यूब पर वायरल करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पड़ना चाहिए।

YouTube Video Viral Kaise kare

अगर आप यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं और कोई परिणाम नहीं मिल raha और यूट्यूब पर रोज यही सर्च (Search) करते हैं यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें? (YouTube Video Viral Kaise kare) लेकिन आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता है।

हलाकि एक रणनीति और दृष्टिकोण और निरंतर प्रयास के साथ अपनी वीडियो वायरल करने में सफल हो सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसी ही रणनीति के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको वीडियो 24 घंटे में ही वायरल हो जाएगी और यह ऐसे तरीके होंगे जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे और यह काम भी करते हैं।

इस लेख में मई अपने यूट्यूब चैनल की ग्रोथ के हिसाब से आपको आईडिया बताऊंगा क्यूंकि मैंने अपने यूट्यूब चैनल में सिर्फ एक महीने में आर्गेनिक तरीके से 2k सब्सक्राइबर कर लिए थे और हर दूसरा या तीसरा वीडियो वायरल जो जाता था।

जैसे इस लेख में आपको वीडियो वायरल करने (YouTube Video Viral Kaise kare) करने के तरीके बताये गए हैं उसी के हिसाब से आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अप्लाई करना होंगे जिससे आपको बेहतर परिणाम मिल सके।

YouTube Video Viral Kaise kare: Step by Step Guide

Step – 1. पहले को आपको एक निचे (Niche) चुन लेना है

पहले को आपको एक निचे (Niche) चुन लेना है

YouTube Video Viral Kaise kare इसके लिए आपको सही निचे (Niche) को चुनना होगा।

निचे (Niche) वीडियो की केटेगरी (Category) को कहते हैं, अगर आप जल्दी यूट्यूब पर ग्रोथ करना चाहते हो और जल्द से जल्द अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो आपको एक माइक्रो निचे (Micro Niche) पर काम करना चाहिए।

जैसे अगर आप की निचे (Niche) एंटरटेनमेंट (Entertainment) तो आपकी माइक्रो निचे (Micro Niche) सुपरस्टार की खबर देना हो सकते है या फिर सोशल मीडिया को भी आप अपनी माइक्रो निचे (Micro Niche) बना सकते हो।

लेकिन आपको ऐसी निचे (Niche) चुनना चाहिए जिससे जुड़े हुए टॉपिक हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं। जिसमे आपको वैश्विक और भारतीय दोनों तरह के टॉपिक्स कवर हो।

जब आप अपना वीडियो बनाने का टॉपिक चुन ले तो आपको अपने दर्शको की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए, कि उन्हें क्या चाहिए और वह क्या देखना पसंद करते हैं। यह जानकारी आप पोल, और कमेंट के द्वारा पता लगा सकते हैं।

स्टेप – 2. आकर्षक सामग्री (Content) तैयार करना

आकर्षक सामग्री (Content) तैयार करना

YouTube Video Viral Kaise kare के इस लेख में दूसरा और जरुरी स्टेप आकर्षक सामग्री (Content) तैयार करना है। जिसमे आपको निचे दी गयी कुछ टिप्स को फॉलो करके अपनी वीडियो में अप्लाई कर सकते हैं।

  • अपनी वीडियो के पहले कुछ सेकड़ो में आपको अपने दर्शको तो अपनी वीडियो पर रोकने के लिए ऐसे कुछ दृश्य (Scene, Photo) या फिर वीडियो कि शुरुआत में कोई कथन या फिर ऐसा कोई सवाल जो आपकी वीडियो से जुड़ा हो और आने वाले दर्शक को आपकी वीडियो पर रोक कर रखे डालना होगा।
  • आपको अपनी वीडियो कि सरंचना पर हमेशा ध्यान देना होगा। आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि वीडियो में सब कुछ चरणबद्ध तरीके से चले और उपयोगकर्ता को समझने में आसान हो।
  • लोगो को कहानी से जुड़ना बहुत पसंद होता है इसलिए आपको अपनी सामग्री को कहानी से माध्यम से प्रदर्शित करना चाहिए जिससे आपका दर्शक आपकी वीडियो पर ज्यादा देर तक रुकेगा और उससे चीज़ें याद भी रहेंगी।
  • आपको अपनी वीडियो के हिसाब से उसमे भाव डालना चाहिए यह एक कारगर तरीका है आकर्षक सामग्री बनाने का जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो में कोई चुटकुला या सकारात्मक भावनाएं जैसे ख़ुशी, प्रेरणा या सहानुभूति की मदद से अपने दर्शको में गहरा संबंध बना सकते हो।

Step – 3. हाई क्वालिटी में वीडियो बनाना

YouTube Video Viral Kaise kare के इस लेख में तीसरा स्टेप वीडियो क्वालिटी (Video Quality) को बना कर रखना है, आज कल आपको अपने वीडियो में मेमेस (memes) और बेहतर एडिटिंग की जरुरत होती जिससे आपका दर्शक ज्यादा देर तक वीडियो पर रुके।

आप शुरुआत में फ्री वीडियो बनाने वाले ऐप्स का उपयोग कर के अपनी वीडियो आकर्षित बना सकते हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप देख सकते हैं बिना वॉटरमार्क के फ्री वीडियो ऐप्प कौनसा आपके लिए बेहतर रहेगा।

Step – 4. कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) करके वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन (Title and Discription) लिखना। 

YouTube Video Viral Kaise kare में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कीवर्ड रिसर्च का है जिसके माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सकते हो। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप vidiQ का इस्तेमाल कर सकते हो।

निचे कुछ टिप्स दी गयी हैं जिन्हे आप कीवर्ड रिसर्च करने लिए इस्तेमाल कर सकते हो।

  • अपने कीवर्ड का गहराई से रिसर्च करें और हमेशा लम्बे कीवर्ड को टारगेट करें, जैसे अगर आप अपनी वीडियो में खाना बनाना बताते तो ‘pizza recipe’ इस कीवर्ड को नहीं टारगेट करना है इसके बदले ‘Restaurant style best pizza recipe’ इस कीवर्ड को तरगेट करना चाहिए।
  • अपने टाइटल को हमेशा आकर्षक बनाना चाहिए जिससे आपकी वीडियो के इम्प्रैशन को देखते ही लोग क्लिक करें जैसे ‘अब घर पर बनाये Restaurant style best pizza
  • टाइटल और डिस्क्रिप्शन के बाद अब बारी थंबनेल (Thumbnail) की आती है, आपको अपनी वीडियो में ऐसा थंबनेल बनाना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करें और वह थंबनेल आपकी वीडियो में क्या है यह पूरी तरह से प्रदर्शित करता हो।

क्यूंकि वीडियो अपलोड करते ही जितने ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी उतने ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर आएंगे ऐसे ही YouTube Video Viral Kaise kare के सवाल के जवाब में आपको सफलता मिलेगी।

हलाकि यूट्यूब चैनल बनानाते समय कुछ ऐसी सेटिंग्स होती हैं अगर आप उन्हें करना भूल जाते हो तब भी आपको वीडियो वायरल नहीं होता है। 

इस लेख को पढ़ कर आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेसनल तरह से यूट्यूब चैनल बना सकते हो:- यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

Step – 5. शार्ट वीडियो (Short Video) बनाना

शार्ट वीडियो (Short Video) बनाना

YouTube Video Viral Kaise kare अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्ग वीडियो (Long Video) बना रहे हो तो आपको बता दें यूट्यूब पर शुरुआत में लॉन्ग वीडियो पर ज्यादा व्यूज (Views) नहीं आते और जब व्यूज नहीं आएंगे तो सब्सक्राइबर भी नहीं बढ़ेंगे।

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्ग वीडियो के साथ शार्ट वीडियो भी अपलोड करना चाहिए क्यूंकि शार्ट वीडियो की रीच (Reach) बहुत अधिक होती है। शार्ट वीडियो के माध्यम से आपका चैनल ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचता है।

आपको अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए दिन में 2 शार्ट वीडियो अपलोड करना है।

और पढ़े: इंस्टाग्राम से कम फॉलोवर्स में भी पैसे कमा सकते हो। जानिए कैसे?

Step – 6. अपनी वीडियो में जरुरी हैशटैग (#Hashtag) का उपयोग करना

हैशटैग आपकी वीडियो को सही लोगो तक ले जाने में मदद करते हैं अगर आपकी वीडियो सही लोगो तक पहुँच गयी तो वायरल होते देर नहीं लगेगी।

YouTube Video Viral Kaise kare के इस लेख में हैशटैग का किरदार सबसे महत्वपूर्ण है क्यूंकि अगर आपकी वीडियो में सही हैशटैग हैं तो वह जल्दी वायरल होगी।

शार्ट वीडियो में यह हैशटैग वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में उपयोग किये जाते हैं, और लॉन्ग वीडियो में हैशटैग का उपयोग वीडियो के डिस्क्रिप्शन में किया जाता है।

हालांकि आप लॉन्ग वीडियो के टाइटल में भी हैशटैग के उपयोग कर सकते हो लेकिन कई बड़े यूटूबेर ऐसे करने से मन करते हैं।

आप अपनी वीडियो के हिसाब से अपनी वीडियो में हैशटैग लगा सकते हो।

Step – 7. ऑडियंस रिटेंशन (Audience Retention) के हिसाब से वीडियो को ऑप्टिमाइज़ (Optimized) करना

YouTube Video Viral Kaise kare के इस लेख में सातवां स्टेप अगर आपको नहीं पता ऑडियंस रिटेंशन क्या होता है तो आपको बड़ा दें। अगर आपकी वीडियो 10 मिनट की है और कोई यूजर आपकी वीडियो को 5 मिनट तक देखता है तो आपकी वीडियो का ऑडियंस रिटेंशन 50% होगा।

इसके माध्यम से आप पता लगा सकते हो यूजर कहाँ पर वीडियो को छोड़ कर जा रहा और उसके बाद आप अपनी वीडियो को देख सकते हो वीडियो में इस समय पर ऐसा क्या है जो यूजर वीडियो बंद कर देता है।

ये देख कर आप अपनी वीडियो में सुधार कर सकते हो और ज्यादा एंगेजिंग (Engaging) कंटेंट बना कर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा जा सकता है।

Step – 8. वीडियो में I बटन और एन्ड स्क्रीन (End Screen) का प्रयोग करना

वीडियो में I बटन और एन्ड स्क्रीन (End Screen) का प्रयोग करना

YouTube Video Viral Kaise kare के इस लेख में आठवां स्टेप आपको अपने वीडियो में i बटन और एन्ड स्क्रीन का उपयोग करने के बारे में बताना है जिससे आप अपने चैनल पर यूजर को ज्यादा देर तक रोक सकते हो।

अपने वीडियो के i बटन में वीडियो को जोड़े और एन्ड स्क्रीन (End Screen) में अपने वीडियो की स्क्रीन पर रिलेटेड वीडियो जुरूर लगाए और एक सब्सक्राइब करने का लोगो लगाना न भूले।

Step – 9. अपनी वीडियो का प्रचार करना

अपनी वीडियो का प्रचार करना

अगर आपने हालही में वीडियो बनाना शुरू किया है और तो हो सकता है आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हों। इसलिए YouTube Video Viral Kaise kare में आपको अपनी वीडियो को शेयर करना होगा। निचे कुछ शेयर करने की रणनीति बताई गयी जिन्हे आप फॉलो कर सकते हो।

  • अपनी वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना और वहां से ऑडियंस को अपने यूट्यूब चैनल पर ले आकर आना।
  • अपने दर्शको के कमेंट का जवाब दें दूसरे के चैनल पर जा कर अपने चैनल से कमेंट करें और अपने कमेंट बॉक्स में दर्शको के साथ चर्चा करें।
  • अपनी केटेगरी के और यूटूबेर के साथ जुड़े उनसे अपने चैनल का प्रमोशन करवाने के लिए कहें जिससे आपकी नयी ऑडियंस बनेगी।

Step – 10. कलाब्रेशन (Collaboration) करें

YouTube Video Viral Kaise kare अगर आपका चैनल थोड़ा पुराना है और आपकी वीडियोस वायरल नहीं होती तो आपको अपने यूटूबेर के साथ मिलकर वीडियो बनाना चाहिए।

जिससे आपको नयी ऑडियंस मिलेगी और आपकी वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी इसके आलावा अगर आप किसी यूटूबेर के साथ कोलाब करते हैं तो उसके दर्शक भी आपके चैनल पर आने लगते हैं जिससे आपका चैनल ग्रो होगा। और YouTube Video Viral Kaise kare इसका जवाब भी मिलेगा।

यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना बहुत मुश्किल काम नहीं है अगर स्थिरता से काम कर रहे हैं और लगातार काम कर रहे हैं और ऊपर बताये गए सुझावों का पालन करते हैं, तो आपको वायरल होने की उम्मीद बाद जाएगी। निरंतर प्रयास आपको सफलता की ओर ले जयेगा।

FAQ

Que:- यूट्यूब पर वीडियो कब वायरल होता है?

Ans:- जब आपकी वीडियो पर लोग ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करते हैं तो वह वीडियो वायरल हो जाती क्यूंकि तब यूट्यूब के अलॉगरिथ्म (Algorithm) को लगता है इस वीडियो को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Que:- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौनसी वीडियो वायरल होती है?

Ans:- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा शार्ट वीडियो वायरल होती हैं।

Que:- यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?

Ans:- यूट्यूब का चैनल ग्रो होने में अलग अलग समय लगता है जैसे गेमिंग वाले चैनल 1 से 2 महीने में ग्रो हो जाते हैं वही एजुकेशन से जुड़े चैनल ग्रो होने में 1 साल भी लग जाता है।

Que:- मैं शॉर्ट्स के व्यूज कैसे बड़ा सकता हूँ?

Ans:- अपनी वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके और अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ करके आप शार्ट वीडियो के व्यूज को बड़ा सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *