Google Pixel 8A Price in India: जानिए इस महगें फ़ोन को सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं

Google Pixel 8A Price in India: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक Google का नवीनतम Pixel स्मार्टफोन आने वाल है।

Google Pixel 8A Price in India

ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मई को होने वाले Google I/O 2024 इवेंट में इस फ़ोन को लांच करने की बात की जा रही है।

Google Pixel 8A को Google Pixel 8 सीरीज का बजट अनुकूलित फ़ोन माना जा रहा है, कई रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन में काम कीमत और ज्यादा विशेषताएं मिलेंगी। इस खबर ने लोगो के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है।

हालांकि गूगल अभी लोगो के अनुसार अपने स्मार्टफोन लॉन्च नहीं कर पाया है लेकिन, एक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गूगल अपने फ़ोन में कुछ बदलाव के साथ ला रहा है जिससे फ़ोन की क्वालिटी और परफॉर्मन्स में काफी सुधार होगा।

Google Pixel 8A Launch Date in India

Google Pixel 8A के लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई निर्धारित समय नहीं दिया गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और मीडिया न्यूज़ के अनुसार 14 मई को होने वाले Google I/O 2024 इवेंट में इस फ़ोन को लांच करने की बात की जा रही है।

और पढ़े: Realme के इस फ़ोन के दाम सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे।

Google Pixel 8A Price in India

अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो 45,990 से 51,000 रूपए तक इस फ़ोन की कीमत हो सकती है। लेकिन यह कीमत अनुमान लगा कर बताई गयी है।

इसकी असली कीमत इसके लॉन्च होने पर ही पता चलेगी अगर आप चाहते हैं, कि आपको रेगुलर अपडेट मिलती रहे तो नोटिफिकेशन को ऑन कर लें।

और पढ़े: ये है OnePlus का सबसे अच्छा फ़ोन 

Google Pixel 8A Specs (Specifications)

इस भाग में हम Google Pixel 8A की अनुमानित विशेषताओं पर नज़र डालेंगे, यह विशेषताएँ कंपनी के द्वारा नहीं बताई गयी हैं।

  • Display: इस फ़ोन में आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके साथ ही 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
  • Camera: अगर कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है।
  • Front Camera: 13MP 
  • Processor: इस फ़ोन में गूगल का अपना प्रोसेसर Tensor G3 SoC जो Mali-G715 GPU और Titan G2 सिक्योरिटी चिप के साथ आती है।
  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB/256GB
  • Battery: अगर इस फ़ोन में बैटरी की बात करें तो यह 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो की 27W के वायर्ड चार्जर के साथ आएगी।
  • Operating Systam: Android 14

FAQ

Que:- क्या गूगल पिक्सेल 8 वाटरप्रूफ है?

Ans:- गूगल पिक्सेल 8 100% वाटरप्रुफ स्मार्टफोन नहीं है।

Que:- क्या गूगल पिक्सेल ज्यादा गर्म होता है?

Ans:- कोई भी फ़ोन हो अगर उसके बैकग्राउंड में कई एप्प्स चल रहे हैं तो वह गर्म हो जायेगा आपको उस फ़ोन को ठंडा करने के लिए सभी बैकग्राउंड एप्प को बंद करना होगा।

Que:- क्या गूगल का पिक्सेल 8 सुरक्षित है?

Ans:- हाँ, गूगल का पिक्सेल 8 बिल्कुल सुरक्षित है, क्यूंकि इसमें गूगल का अपना प्रोसेसर Tensor G3 SoC जो Mali-G715 GPU और Titan G2 सिक्योरिटी चिप के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *