Best AC For 10×10 Room: क्या आप जानते हो अपने कमरे में कौनसी ac लगवाना चाहिए

Best ac For 10×10 Room: agar आप एक छोटे कमरे के लिए AC (Air Conditioner) ढूंढ रहे हैं तो सबसे पहले ये सवाल अपने आप से पूछना चाहिए। पहला आपके क्षेत्र में गर्मी कितनी होती है?, दूसरा आपका बजट कितना है?, तीसरा आपको क्या क्या फीचर्स चाहिए? अगर आपको इन सवालो का जवाब पता है तो आपको AC (Air Conditioner) खरीदने में आसानी होगी।

Best AC For 10x10 Room

आपको ये सब सवालो पर छान बीन करने की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि हम इस लेख में आपका काम आसान करने जा रहे हैं हम कुछ ऐसे AC (Air Conditioner) बताने जा रहे हैं जो आपके 10×10 कमरे में सही से काम करेंगे और आपको ऊर्जा की भी बचत होगी।

Best AC (Air Conditioner) For 10×10 Room

तो हम कुछ ऐसे Best ac For 10×10 Room के लिए देखते हैं जो आपके बजट में भी सही बैठते हैं।

1.Blue Star 1 Ton 5 Star Convertible 5 in 1 Cooling Inverter Split AC (Air Conditioner)

blue Star 1 Ton 5 Star Convertible 5 in 1 Cooling Inverter Split AC

आपके 10×10 कमरे या उससे थोड़ा बड़ा भी हो तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं इसमें आपको 5 अलग अलग कूलिंग मोड मिलते हैं जिसमे आप अपनी आवश्यकता के अनुशार इसे बदल सकते हैं तो आइये इसके फीचर्स और इसकी ख़ास बातें देख लेते हैं।

Features

  • Brand: Blue Star
  • Price: 39,350
  • Capacity: 1 Ton
  • Special Features: Dust Filter
  • Voltage: 230 Volts

Specifications

  • ज्यादा गर्मी होने पर प्री सेट मोड पर लगा कर अपने कमरे को तुरंत ठंडा कर सकते हैं।
  • इस के रिमोट में 2 बटन दिए गए उसी से आप इसके पांचो मोड को इस्तेमाल कर सकते हो अपनी सुविधा के अनुसार।
  • आप इसको अलेक्सा की वॉइस कमांड से चला सकते हो।
  • इसके सभी कोइल 100% कॉपर से बने हैं।
  • इसमें एक eco mode दिया गया है जिससे आप अपनी ऊर्जा की बचत कर सकते हैं।

2.Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC (Air Conditioner)

Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC

अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा AC (Air Conditioner) ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ये आपके बजट में फिट होगा और आपकी ऊर्जा की बचत भी करेगा अगर आप अपने कमरे को कम पैसो में ठंडा करना चाहते हो तो इसकी तरफ आप देख सकते हैं।

Features

  • Brand: Daikin
  • Price: 24,990
  • Capacity: 0.8 Ton
  • Cooling Power: 2.8 Kilowatts
  • Special Features: Air Purifications , Intverter Compressor , Dry Mode
  • Voltage: 230 Volts

Specifications

  • यह 0.8 Ton की ac है जो आपके छोटे कमरे को आराम से धंदा रखेगी और आपकी ऊर्जा की बचत करेगी।
  • यह 3 स्टार एनर्जी बचतकर्ता है जो आपके बिजली के बिल को कम करेगा।
  • 1 साल की प्रोडक्ट की गारंटी और 5 साल की कंप्रेसर की गारंटी मिलेगी।
  • 100% कॉपर के कॉयल मिलेंगे।
  • R32 पर्यायवरण के अनुरूप।

3.Godrej 1 Ton 5 Star Convertible 5 in 1 Cooling Inverter Split AC (Air Conditioner)

Godrej 1 Ton 5 Star Convertible 5 in 1 Cooling Inverter Split AC (2)

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहाँ गर्मियों में तापमान 52 डिग्री तक चला जाता है तो यह ac आपके लिए अच्छी है और इसमें आपको 1 साल की प्रोडक्ट गारंटी और 5 साल की कंप्रेसर की गारंटी भी मिलती है जिससे आप इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं और गर्मियों में अपने कमरे को ठंडा कर सकते हैं।

Features

  • Brand: Godrej
  • Price: 28,990
  • Capacity: 1 Ton
  • Cooling Power: 3.5 Kilowatts
  • Special Features: I Sence Technology, Intverter Compressor , Anti-Dust-Filter
  • Voltage: 230 Volts

Specification

  • इसमें एडवांस आई सेन्स टेक्नोलॉजी मिलती है जिसमे इस AC का रिमोट आपके आसपास के तापमान को महसूस करके बिना आपके रिमोट छुए तापमान को बड़ा और घटा सकता है।
  • इसमें आपको 1 साल की प्रोडक्ट और 5 साल कंप्रेसर की गारंटी मिलती है।
  • 100% कॉपर कॉइल।
  • इंडिया में बना हुआ प्रोडक्ट।
  • अगर आपका छोटा रूम (110 Sq ft से बड़ा) उसमे भी असरदार।

4.Llyod 1 Ton 5 Star Convertible 5 in 1 Cooling Inverter Split AC (Air Conditioner)

Llyod 1 Ton 5 Star Convertible 5 in 1 Cooling Inverter Split AC

अगर आप एक व्यस्त इंसान हैं तो यह आपका काम आसान कर देगी क्यूंकि आपको इसे ये नहीं बताना पड़ेगा कब कितना तापमान करना है यह आपके कमरे के हिसाब से अपना तापमान खुद बड़ा और घटा सकती है। और इसका प्राइस भी कम है जिससे यह आपके बजट में भी ठीक बैठती है अगर आप 30000 से कम में कोई AC देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Features

  • Brand: Llyod
  • Price: 29,990
  • Capacity: 1 Ton
  • Cooling Power: 3.55 Kilowatts
  • Special Features: I Sence Technology, Low Gas Detection , Anti Viral Filter
  • Voltage: 230 Volts

Specifications

  • इसमें आपको गोल्डन फिन्स इवेपोरेटर मिलते हैं जिससे आपको कम रखरखाव की जरुरत होती है और कूलिंग सिस्टम को बढ़ाता है।
  • इसमें आपको 1 साल की प्रोडक्ट और 10 साल की कंप्रेसर की गारंटी मिलती है।
  • अगर आपके यहाँ 140 से 280 वोल्टेज आ रहे हैं तो आपको सटाब्लैज़र की जरुरत नहीं पड़ती।
  • इसको 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है जिससे यह आपकी ऊर्जा बचत भी करेगी।
  • इसमें आपको छुपी हुए LED लाइट भी मिलती हैं।

5.Panasonic 1 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Split AC (Air Conditioner)

Panasonic 1 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Split AC

इस AC को आप अपने phone से आराम से कनेक्ट कर सकते हो, इसमें आपको wi-fi सिस्टम मिलता है जिससे यह पूरी तरह से आटोमेटिक बन जाती है इसमें आपको 1 साल की प्रोडक्ट और 9 साल कंप्रेसर की गारंटी भी मिलती जिससे आप कम खर्च पर लम्बे समय तक इसका उपयोग कर सकते हैं।

Features

  • Brand: Panasonic
  • Price: 33,490
  • Capacity: 1 Ton
  • Cooling Power:11772 बिर्टिश थर्मल यूनिट
  • Special Features: Hidden Display, 7 in 1 Convertibale With AI Mode
  • Voltage: 230 Volts

Specifications

  • इसमें आपको एडवांस automation मोड मिलता है जिससे आपको बार बार रिमोट उठाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • इस AC में आपको हिडन डिस्प्ले मिलती है जिससे आप अपने मोबाइल से AC को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
  • इसमें आपको एयर फ़िल्टर मिलता है जिससे आप अपने कमरे का पर्यावरण स्वच्छ रख सकते हैं।
  • इसमें आपको प्लास्टिक का मटेरियल मिलता है जो इसे वजन में हल्का बनाता है।
  • ये लगभग 31 किलोग्राम की है।

देखिये एलन मास्क ने कैसे इंसानी दिमाग में चिप लगा दी! पूरी खबर पड़ने के लिए क्लिक करें।

10×10 Room AC Price

10×10 Room AC Price की बात करे तो यह ऊपर आपको बता दिए गए हैं लेकिन यहाँ आपको संक्षिप्त रूप से प्राइस बताये जायेंगे। इस सरणी में आपको एक तरफ AC के ब्रांड का नाम होगा जो ऊपर बताये गए हैं और दूसरी तरफ उसकी कीमत होगी।

Brand Price
1.Blue Star 39,350
2.Daikin 24,990
3.Godrej 28,990
4.Llyod 29,990
5.Panasonic 33,490

How Much Ton AC (Air Conditioner) is Required For 10×10 Room

एक 10×10 कमरे के लिए कितने टन AC की जरुरत है ये इस बात पर निर्भर करता है की आपके एरिया में कितनी गर्मी हो रही है और आपका कमरा कैसी जगह पर है।

अगर आपके कमरे (Room) का अकार 10×10 (100 वर्ग फुट) तो आपको 0.8 से 1 टन तक की AC लेना चाहिए। अगर आपके यहाँ 52 डिग्री तक तापमान चला जाता है गर्मी में तो आपको 1 से 1.5 टन की श्रेणी को देखना चाहिए। अगर आपकी छत 8 फ़ीट और उससे कम ऊँची है फिर चाहे आपके यहाँ कम गर्मी पड़ती हो आपको 1 से 1.5 टन की AC ही लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *