Nothing Phone (2A) Specifications: जानिए क्या ख़ास है इस 12GB RAM वाले फ़ोन में

Nothing Phone (2A) Specifications: नथिंग फ़ोन ने अपना एक नया फ़ोन मार्किट में लांच कर दिया है जिसका नाम Nothing Phone (2A) है, ये नथिंग 2 से कम कीमत में मार्किट में उपलब्ध है। आज हम इस लेख में इस फ़ोन के बारे गहराई से जानने की कोशिश करेंगे।

Nothing Phone (2A) Specifications

Nothing Phone (2A) हाल ही में A142 मॉडल नंबर के साथ TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाया गया था। और फिर उसके बाद TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया जिससे कुछ जानकारी प्राप्त हुई। 

TUV पर दी गयी सूची के अनुसार इस फ़ोन में 45W की फ़ास्ट चार्जिंग होगी और 12GB RAM होगी लेकिन इस सूची ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है हलाकि कई प्रमाण पत्र वेबसाइट पर दिखाए जाने का मतलब यह फ़ोन जल्दी ही मार्किट में लॉच होगा। नथिंग फ़ोन के संस्थापक और CEO कार्ल पेई ने नए फ़ोन के लॉच होने की जानकारी दी है।

91M0bile के अनुसार Nothing Phone (2A) Specifications

अभी इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ वेबसाइट और CEO की घोसणा से इस फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी मिलती है जिसके अनुसार कुछ स्पेसिफिकेशन्स बताएँगे।

इस फ़ोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसके अंदर मेडिएटेक डिमेस्टी 7200 चिपसेट वाला प्रोसेसर होगा जो आपको अच्छी स्पीड देगा। बताया जा रहा है इस फ़ोन के 2 वरियट्स होंगे एक वैरिएंट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा और दूसरे वैरिएंट में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगा।

नथिंग फ़ोन 2 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 39,999 है इस फ़ोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसे Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर है और इसमें ड्यूल रियर camera है जो 50MP के साथ आता है और इसमें 4500mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है।

Nothing Phone (2A) Specifications

   Display  6.7-inch AMOLED, 120Hz refresh rate
   Processor  MediaTek Dimensity 7200
   RAM    8GB और 12GB
   Storage   128GB और 256GB
   Camera   50MP 50MP front – 32 MP
   Battery   4500mAh

इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही मिलेगी लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा जब भी ये कंपनी अपना नया फ़ोन मार्किट में ले कर आती है तो लोग उत्साहित हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *