Surbhi Rathore and Mohak Narang Relationship: आज हम एक ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूटूबेर के बारे में करने जा रहे हैं जिसका शुरुआती सफर बहुत मुश्किल था और उसने अकेले की अपना नाम बनाया और हम सबके सामने एक चर्चित सोशल मीडिया स्टार बन कर उभरा।
जी हाँ! हम आज मोहक नारंग (Mohak Narang) के बारे में बात करेंगे और इसके साथ ही ये भी जानने की कोशिश करेंगे की सुरभि राठौर और मोहक नारंग के बीच क्या रिश्ता (Surbhi Rathore and Mohak Narang Relationship) है?
मोहक नारंग एक सोशल मीडिया स्टार हैं जो अपनी रोमैंटिक वीडियो की वजह से अपने फंस के बीच काफी चर्चित रहते हैं इसके साथ ही वह यूट्यूब पर व्लॉगिंग भी करते हैं जिनकी वीडियो लोगो द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं।
मोहक नारंग के यूट्यूब पर 47 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिससे यह साबित होता हैं उनके पास एक बड़ी फैन फोल्लोविंग हैं। इसके साथ साथ इंस्टाग्राम पर उनके 36 लाख से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं इससे वह अपने फैन के बीच अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं।
सुरभि राठौर और मोहक नारंग (Surbhi Rathore and Mohak Narang Relationship)
सुरभि राठौर और मोहक नारंग (Surbhi Rathore and Mohak Narang) दोनों एक साथ इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते थे जिसके कारण इन दोनों को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। यहाँ तक दर्शकों ने दोनों का नाम मिलकर एक नाम रखा जो की ‘सोहक (Sohak)’ था।
हालांकि कुछ समय बीतने के बाद दोनों के बीच के बीच गलतफहमियां बढ़ने लगी और दोनों अलग हो गए जिससे दर्शकों को भी बहुत दुःख हुआ क्यूंकि दोनों ने एक साथ वीडियो बनाना बंद कर दी थी। सुरभि और मोहक के दर्शक मिलकर #wewantsohakback चलते रहे लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
सुरभि राठौर और मोहक नारंग अलग हो कर अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं।
मोहक नारंग होमटाउन (Mohak Narang Hometown)
मोहक नारंग का जन्म हिसार हरियाणा में हुआ था वही के उनके माता पिता भी हैं, और उनके सभी दोस्त में हिसार के हैं इस वहज से हम मोहक नारंग का होमटाउन (Mohak Narang Hometown) हिसार हरियाणा को कह सकते हैं।
मोहक नारंग का परिवार (Mohak Narang Family)
मोहक नारंग के पिता का नाम सुशिल नारंग जो की एक व्यापारी हैं और इनकी माता एक ग्रहणी हैं हालांकि आधिकारिक रूप से इनके परिवार (Family) के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। जानकारी मिलने पर आप सबको यही सूचित कर दिया जायेगा।
मोहक नारंग की शिक्षा (Mohak Narang Education)
मोहक नारंग ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई (Education) हिसार हरियाणा से पूरी की हालांकि इनके पिता ने एक इंटरव्यू में बताया की “मोहक का मन पढ़ाई में नहीं लगता था पढ़ाई के अलावा मोहक अपने कॉलेज में डांस और एक्टिंग में बहुत आगे था।”
आगे उनके पिता ने बताया की “स्कूल में मोहक डांस और एक्टिंग की प्रतियोगिता में हमेशा पहले या दूसरे स्थान पर आता था।”
मोहक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली आने का फैसला किया और दिल्ली के ही कॉलेज से उन्होंने मास कम्युनिकेशन से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की।
अब मोहक अपने दोस्तों के साथ जिनका नाम नितेश और कुणाल है दिल्ली में ही रहते हैं। और उनके माता पिता हिसार में रहते हैं।
मोहक नारंग जन्मदिन (Mohak Narang Birthday)
मोहक नारंग का जन्म (Birthday) 19 अप्रैल 1996 को हिसार हरियाणा में हुआ था। जैसा की आपको ऊपर बताया जा चूका है इनके पिता का नाम सुशिल नारंग था जो की एक व्यापारी हैं और इनकी माता ग्रहणी हैं।
मोहक नारंग उम्र (Mohak Narang Age)
उनकी बताई हुए जन्मतिथि के अनुसार मोहक की उम्र (Age) 27 साल हो गयी है और आने वाली 19 अप्रैल 2024 को यह 28 साल के हो जायेंगे।
मोहक नारंग प्रेमिका (Mohak Narang Girlfriend (GF))
मोहक नारंग कुछ समय पहले सुरभि राठौर के साथ रिश्ते (Mohak Narang Girlfriend) में थे लेकिन हालही में दोनों अलग हो गए। अभी आधिकारिक रूप से मोहक की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन मोहक नारंग का कहना है की वो अभी सिंगल हैं।
View this post on Instagram
आइये हम थोड़ा सुरभि राठौर और मोहक नारंग के रिश्ते (Surbhi Rathore and Mohak Narang Relationship) के बारे में जानते हैं,
सुरभि राठौर ने एक इंटरव्यू में बताया की “मैं मोहक से एक पार्टी में मिली थी उस समय मैंने भी सोशल मीडिया पर रील बनाना शुरू की थी।”
View this post on Instagram
आगे सुरभि ने बताया की “उस समय मोहक की वीडियो पर अच्छा रिस्पांस आ रहा था तो हमने सोचा क्यों न एक साथ वीडियो बनाये, और जब हमने एक साथ वीडियो बनायीं तो दर्शकों का बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी और फिर हम दोनों एक साथ वीडियो बनाने लगे।”
“ऐसे ही साथ में वीडियो बनाते हुए हम दोनों को एक दूसरे से प्यार को गया और हम रिश्ते में आ गए।” इस दोनों को दर्शकों ने इतना प्यार दिया की इन दोनों का नाम मिलकर #sohak सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
मोहक नारंग की जाति (Mohak Narang Cast)
मोहक नारंग (Cast) का सरनाम ‘नारंग’ है जो की हरियाणा में ‘जाट’ लोगो का होता है और यह ‘क्षत्रिय’ की श्रेणी में आते हैं।
और पढ़े: क्या आप अरबाज़ खान की नयी दुल्हन की उम्र जानते हो?
मोहक नारंग धर्म (Mohak Narang Religion)
मोहक नारंग का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था और वह भी एक हिन्दू हैं। मोहक का कहना है की उनकी आस्था दुर्गा जी पर ज्यादा है।
मोहक नारंग की ऊंचाई (Mohak Narang Height)
मोहक नारंग की हाइट (Height) की बात करें को 5.11 फ़ीट या फिर 182 सेंटीमीटर है।
और पढ़े: करण जोहर की पत्नी के बारे में ये किसी ने नहीं बताया होगा।
मोहक नारंग बायो (Mohak Narak Bio)
यह पर आपको मोहक नारंग के बारे (Bio) में सभी जानकारी एक साथ दी जाएगी।
- नाम: मोहक नारंग।
- अन्य नाम: कन्हैया।
- पिता का नाम: सुशिल नारंग।
- माता का नाम: जानकारी उपलब्ध नहीं।
- भाई का नाम: जानकारी उपलब्ध नहीं।
- बहन का नाम: जानकारी उपलब्ध नहीं।
- पत्नी का नाम: जानकारी उपलब्ध नहीं।
- जन्मतिथि: 19 अप्रैल 1996
- जन्मस्थान: हिसार हरियाणा।
- ऊंचाई: 5.11 फ़ीट या 182 सेंटीमीटर
- वजन: 68 किलोग्राम।
- आँखों का रंग: भूरा।
- बालों का रंग: काला।
- शौक: मॉडलिंग व एक्टिंग
- शिक्षा: स्नातक दिल्ली से
- नेट वर्थ (Net Worth): 70 लाख
- गानों के नाम: कॉफ़ी, तेरी मोहब्बत।
View this post on Instagram
मोहक नारंग के दोस्त (Mohak Narang Friends)
मोहक नारंग के कई दोस्त हैं लेकिन सबसे ख़ास दोस्त सिर्फ दो ही हैं जिनके साथ मोहक अपने दिल्ली के अपार्टमेंट में रहते हैं एक का नाम कुणाल और दूसरे का नाम नितेश है। ये दोनों मोहक की यूट्यूब वीडियो में भी नज़र आते हैं।
FAQ
Que:- क्या मोहक नारंग और सुरभि राठौर अभी भी साथ हैं?
Ans:- नहीं, दोनों का ब्रेकअप हो चूका है।
Que:- क्या मोहक नारंग शादीशुदा हैं?
Ans:- नहीं, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर बताया की वह अभी सिंगल हैं।
Que:- मोहक नारंग का बेस्टफ्रेंड कौन है?
Ans:- मोहक नारंग के 2 बेस्टफ्रेंड हैं, जिनका नाम ‘कुणाल’ और ‘नितेश’ है।
Que:- मोहक नारंग क्या करते हैं?
Ans:- मोहक नारंग एक यूटूबेर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।