Top 5 Desh Bhakti Movie list: इतिहास को बताने वाली इन फिल्मों को आपको जरूर देखना चाहिए

Top 5 Desh Bhakti Movie list: जब हम कोई फिल्म देखते हैं उसका हमारे जीवन पर किसी न किसी रूप में प्रभाव पड़ता है, और ऐसे ही हर साल रोमांस, ड्रामा, एक्शन, हॉरर, और कॉमेडी वाली फिल्मे बनती हैं लेकिन जब देश भक्ति की फिल्मो की आती है तो हम भारतीयों के अंदर अलग ही जोश दिखाई पड़ता है। ख़ास कर तब जब हमारे देश में स्वतंत्र या गड्तंत्र दिवस आता है तो हमारा जोश और बढ़ जाता है।

top 5 desh bhakti movie

आज हम ऐसी Top 5 Desh Bhakti Movie list पर नज़र डालेंगे जो हमारे अंदर जोश भर देंगी और कुछ फिल्मो को देख कर हमे इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है कैसे अंग्रेजो ने हमारे ऊपर अत्याचार किया और कैसे हमारे क्रांतिकारियों के उनसे आज़ादी की लड़ाई लड़ी और 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को पूर्ण आज़ादी दिलाई। 

आज हम आज़ादी के 76वें वर्ष में हमारे फौजी भाइयों की वजह से आराम से रह रहे हैं इसलिए इस Top 5 Desh Bhakti Movie list हमारे फौजी भाइयों के बारे में भी दिखया गया है, तो आईये देखते हैं वो कौनसी Top 5 Desh Bhakti Movie list है।

Desh Bhakti Movie list

1.मदर इंडिया:

madar india
यह फिल्म 1940 में महबूब खान के द्वारा निर्मित की गयी थी, इस फिल्म में नरगिस दत्त, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राजकुमार ने मुख्या किरदार निभाया था। इस सदाबहार फिल्म में एक गरीब महिला अपने पति के बिना अपने बच्चो का कैसे गुज़ारा करती है ये दिखया गया और इस फिल्म से हमे ये भी सिखने को मिलता है की जब अंग्रेजी हुकूमत थी तो हम भारतीयों पर कैसे कैसे अत्याचार किये जाते थे, ये फिल्म आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं और इस फिल्म को देखने की एक खास वजह ये भी है कि 1958 में इसे सर्वश्रेठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमिक पुरष्कार के लिए नामित किया गया था।

2.द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह:

bhagat singh

साल 2002 में आयी ये फिल्म भगत सिंह कि जीवनी को छूती है ये फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा निर्मित कि गयी थी और अजय देवगन, अमृता राव, राज बब्बर और फरीदा जलाल ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को देख कर हमे ये पता चलता है कि किस तरह से जवानी में ही हमारे क्रांतिकारियों ने देश को आज़ाद करवाने के लिए अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़ी और हस्ते हस्ते फ़ासी पर चढ़ गए।

3.मंगल पाण्ड़ेय – द राइसिंग:

mangal pandey the rising

यह फिल्म हमारे युवा क्रांतिकारी मंगल पाण्ड़ेय के जीवन पर आधारित है, ये फिल्म 2005 में आयी थी जिसमे आमिर खान और अमीषा पटेल ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म हमे दिखाती है की कैसे मंगल पाण्ड़ेय ने क्रांति की शुरुआत की और कैसे अंग्रेज़ो को लोहे के चने चब बा दिए। इस फिल्म को 2005 में कान्स फिल्म समारोह में दिखया गया था और यह 2005 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

4.बॉर्डर:

border

1997 में आयी ये फिल्म 1971 की भारत – पाकिस्तान की जंग के ऊपर है, ये फिल्म हमें बताती है की कैसे फौजी भाई बॉर्डर पर रह कर हम सब की सुरक्षा करते है। ये फिल्म ये फिल्म जे पी दत्ता द्वारा निर्मित की गयी थी सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, राखी ने अहम किरदार निभा कर इस फील को सुपरहिट बनाया था।

5.लक्ष्य:

lakshya

फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2004 में आयी थी जिसमे ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति ज़िंटा ने मुख्य किरदार निभाया था, यह फिल्म साल 1999 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म कारगिल युद्ध के दौरान हमारी फौज को जिन जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा था वही दिखया गया था।

Top 5 Desh Bhakti Movie list में humne देखा कुछ फिल्मे हमारे क्रातिकारियों के बारे में हैं और कुछ हमारे फौजी भाइयो के बारे में हैं इन फिल्मों को आप कभी भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं यह फिल्मे कभी पुरानी नहीं लगती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *