Gadar 3 Update: बड़े पर्दे फिर धमाल मचाने लौट रहे हैं तारा सिंह

gadar 3 update

Gadar 3 Update: 2001 में डायरेक्टर अनिल शर्मा और सनी डोलो ने एक ब्लॉकबस्टर ‘Gadar – Ek Prem Katha’ बनाकर इतिहास रच दिया था। ये फिल्म इंडिया और पाकिस्तान के बटवारे की स्तिथि के बारे में बताती है। ये फिल्म उस दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गयी थी, Gadar की अपार सफलता के 22 साल बाद सनी देओल, अनिल शर्मा, अमीषा पटेल और ने ‘Gadar 2’ के साथ कहानी को बढ़ाया और यह भी साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गयी।

Gadar 3 Update के बारे में सुन कर दर्शको में उत्साह और बढ़ गया है और अभी से सब इस हैं फिल्म का इंतज़ार करने में लग गए हैं।

Gadar 3 Update क्या है?

अंग्रेज़ी वेबसाइट Pinkvilla के मुताबिक Zee Studio ने Gadar 3 को हरी झंडी दिखा दी है और Zee Studio, अनिल शर्मा, और सन्नी देओल ने पहला कागज़ी काम पूरा कर लिया है। इस कागज़ी काम के साथ तारा सिंह बड़े पर्दे लौटने के लिए तैयार हैं।

Gadar 3 Story क्या होगी?

Gadar 2 का आखिरी सीन सनसनी फ़ैलाने के लिए नहीं था जहाँ से Gadar 2 की स्टोरी खत्म हुए वही से Gadar 3 शुरू करने पर काम चल रहा है। Gadar 3 भी इंडिया पाकिस्तान के बटवारे पर होगी लेकिन अबकी पिछली बार से धमाकेदार होने वाला है।

Gadar 3 की शूटिंग कब शुरू हो सकती है?

कहा जा रहा है की अभी Gadar 3 की स्टोरी राइटिंग का काम चल रहा है, ये काम खत्म होते ही साल 2025 के आखिर में शूटिंग का काम शुरू हो जायेगा।

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कह है ” हमने बेसिक आईडिया का काम पूरा कर लिया है जल्द ही हम स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे।

Gadar 3 Cast

gadar 3 cast

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अभी Gadar 3 Cast के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन सनी देओल और अमीषा पटेल ये दोनों मुख्य भूमिका निभाएंगे।

Gadar 3 Release Date

अभी Gadar 3 Release Date के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं है लेकिन डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहीं न कहीं इशारा दे दिया है Gadar 3 2025 के आखिर में या 2026 के शुरुआत में आने की उम्मीद की जा रही है।

अंत में, लगता है की Gadar 3 की आने वाली खबरें दर्शको के लिए बहुत ख़ुशी का माहौल बना रही हैं, Gadar और Gadar 2 की तरह Gadar 3 भी कम बजट में धमाकेदार कहानी लेकर आएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *