Karan Johar Wife के बारे में आप ये नहीं जानते होंगे! इसके आलावा Age, Kids, Net worth, Height, Friend, Girlfriend, Daughter, Movies and T.V Shows के बारे में भी जानिए

क्या आप करण जौहर को जानते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो शायद आप कही न कही गलत हैं क्यूंकि कुछ ऐसी बातें हैं करण जौहर (Karan Johar) और उनकी पत्नी (Wife) के बारे में जो आप नहीं जानते होंगे आज हम इस लेख में Karan Johar Wife, Age, Kids, Net worth, Height, Friend, Girlfriend, Daughter, Movies and T.V Shows के बारे में चर्चा करेंगे।

Karan Johar Wife

करण जौहर का जन्म महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में 1972 ईं को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के ग्रीन लॉन हाई स्कूल मुंबई (Green Lawn High School Mumbai) से पूरी की उसके बाद उन्होंने एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (H.R. Collage of Commerce and Economics) में नामांकन करवाया और उसके बाद फ्रेंच में मास्टर की डिग्री प्राप्त की और उन्होंने अपनी जीवनी पर एक पुस्तक भी लिखी जिसका नाम ‘एन अनसूटेबल बॉय (An Unsuitable Boy)’ जो पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (Penguin Random House India) द्वारा प्रकाशित की गयी।

करण जौहर फिल्मी जगत का जानामाना नाम है, इन्होने शायद ही फिल्म उद्योग का ऐसा कोई काम जो छोड़ा हो! ये बॉलीवुड में फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, पोशाक डिजाइनर (Dress Designer) और पटकथा लेखक (Screen Writer) अलावा टेलीविज़न व्यक्तित्व (T.V Personality) भी हैं।

करण जौहर के माता का नाम हीरू जौहर जो एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की छोटी बहन हैं, और पिता का नाम यश जौहर (Yash Johar) है जिन्होंने धर्मा प्रोडक्शन (Darma Prodaction) की स्थापना की थी और अब यह बॉलीवुड का सबसे प्रसिद्ध प्रोडक्शन में से एक बन गया है खासकर तब जब इसने बाहुबली 2 का हिंदी संस्करण जारी किया था और इसकी बागडोर करण जौहर के हाथ में है।

करण जौहर की पत्नी (Karan Johar Wife)

करण जौहर (Karan Johar) मीडिया में काफी चर्चित व्यक्ति है, अक्सर लोग उनसे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल पूछते रहते हैं जैसे उनकी पत्नी (Wife) के बारे और उनकी विवाहित जीवन के बारे में तो आज हम करण जौहर की पत्नी के बारे में चर्चा करेंगे। आपको बता दें जब करण जौहर से उनकी पत्नी (Wife) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया उनकी कोई पत्नी नहीं है और उनके दो जुड़वाँ के बच्चे है जो की सेरोगेसी (Surrogacy) के द्वारा हुए थे करण उनके अकेले पिता हैं।

करण ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना जो की अक्षय कुमार की पत्नी हैं उन पर क्रश था और उन्होंने आगे कहा की अगर मैं किसी को अपने जीवन साथी के रूप में चुनता तो वो और कोई नहीं करीना कपूर होती जो अब सैफ अली खान की पत्नी हैं।

करण जौहर के बच्चे (Karan Johar Kids)

Karan Johar Kids

CAKnowledge का एक लेख बहुत चर्चित हुआ था जिसमे बताया गया था की करण जौहर (Karan Johar) एक शादीशुदा व्यक्ति हैं और उनकी पत्नी का नाम ‘रूचि माहेश्वरी’ है लेकिन आपको बता दें यह खबर एक अफवाह थी। करण जौहर की शादी नहीं हुए है, वह अपने दो बच्चो (Kids) के साथ रहते हैं और करण उनकी अकेले ही देखभाल करते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे जब शादी नहीं हुए तो बच्चे (Kids) कहाँ से आ गए?

आपको बता दें करण जौहर के दोनों जुड़वाँ बच्चे (Kids) फरवरी 2017 में इस दुनिया आये जो की सेरोगेसी के द्वारा हुए थे लड़की का नाम अपनी माँ हीरो के नाम से बदल कर रूही रखा और बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर यश रखा है। फरवरी 2024 में करण ने अपने बच्चो का 7 वां जन्म दिन बहुत धूम धाम से मनाया जिसमे कई बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और अभिनेत्री जैसे रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, जेनेलिआ और रितेश देशमुख ने भाग लिया था।

करण जौहर की बेटी (Karan Johar Daughter)

Karan Johar Daughter

जैसा की आपको पता है करण जौहर (Karan Johar) की के बेटी (Daughter) है जो सेरोगेसी के द्वारा हुए थी, जिसका नाम रूही (Ruhi) है और उसके साथ का एक लड़का भी है जिसका नाम यश (Yash) है दोनों जुड़वाँ के बच्चें हैं। करण ने डॉटर डे (Daughter Day) पर के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था। “My Heart, my baby girl #HappyDaughterDay.”

करण जौहर की उम्र (Karan Johar Age)

करण जौहर (Karan Johar) का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था उनके पिता का नाम यश और माँ का नाम हीरू है। करण 25 मई 2023 को 51 साल के हो गए थे और 25 फरवरी 2024 को 52 साल के हो जायेंगे।

हलाकि 51 साल का होने के बाद भी करण बहुत यंग और फिट दीखते हैं उनकी उम्र (Age) पता नहीं चलती, उन्होंने अपने कई मीडिया इंटरव्यू में अपनी diet के बारे में बताया जो उन्हें फिट रहने में मदद करती है।

जैसा की एक इंग्लिश वेबसाइट ‘fitpa’ के एक लेख में बताया गया है की करण जौहर अपने दोपहर के भोजन में ग्रिल्ड चिकन और मछली उसके साथ कुछ हरी सब्जी कहते हैं और शाम के खाने में हल्का खाना जिसमे ज्यादा प्रोटीन और कम कार्ब खाते हैं।

करण जौहर की कमाई (Karan Johar Net Worth)

Karan Johar Net Worth

करण जौहर (Karan Johar) भारतीय फिल्म उद्योग के एक जाने-माने फिल्म निर्माता और होस्टिंग में भी अपनी छाप छोड़ी है वह अपनी आलीशान जीवन व्यतीत करने के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे करण जौहर के पास इतना पैसा (Net Worth) कहाँ-कहाँ से आता है।

करण जौहर ने अपने फिल्मी करियर के अलावा उद्योग जगत में भी बड़ा निवेश किया है और वह कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन भी करते हैं जिससे वह बहुत अधिक कमाई करते हैं।

अगर बात की जाये विज्ञापन की तो करण जौहर लेंसकार्ट (Lenskart), वीवो इंडिया (Vivo India) और नॉर सूप्स (Knor Soups), हॉट स्टार (Hot Star) व अन्य के साथ जुड़े और हैं और उनका विज्ञापन करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर एक विज्ञापन के 2 करोड़ रूपए लेते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अब हम बात करेंगे करण जौहर के व्यापार (Business) के बारे में करण जौहर ने फिल्म उद्योग से हट कर एक AI-Led कंपनी में बड़ा निवेश किया है जो AI नेतृत्व वाले विज्ञापन बनाती है और यह कंपनी उनके धर्मा प्रोडक्शन की आये (Net Worth) बढ़ाने में बड़ा योगदान देती है।

धर्मा प्रोडक्शन ने एक विज्ञापन बनाने के लिए अलग धर्मा 2.0 की शुरुआत की और फिल्म और टेलीविज़न की सामग्री को ऑनलाइन वितरित करने के लिए धर्मेटिक एंटरटेनमेंट की स्थापना की है। इसके अलावा करण जौहर ने 2021 में अपना ज्वेलरी ब्रांड ‘त्यानी ज्वेलरी (Tyani Jewellery)’ की शुरुआत की जिसने 2 साल के भीतर ही मुंबई में अपने 2 स्टोर खोल दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इसके बाद ही करण जौहर ने 2022 में दक्षिण मुंबई में यूरोपीय तर्ज़ पर एक रेस्टोरेंट खोला जिसका नाम न्यूमा (Neuma) है यह उनकी नेट वर्थ (Net Worth) को और अधिक बढ़ाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neuma (@neumaindia)

अब हम बात करेंगे करण जौहर के संपत्ति कितनी है।

करण जौहर के पास 32 करोड़ का आलीशान समुद्रा के सामने डुप्लेक्स हवेली (Mension) जो की मुंबई के कार्टर रोड पर बानी है। इसके अलावा उनके पास 20 करोड़ रूपए के एक मालाबार हिल्स हवेली (Mension) भी है, और दिल्ली के महरोली में एक संपत्ति भी है।

अलग-अलग रिपोर्टो के अनुसार करण जौहर की कुल नेट वर्थ (Net Worth) 1700 करोड़ आकी गयी है जो उनके सबसे अमीर फिल्म निर्माताओं की सूचि में शामिल करता है। एक निर्देशक के तौर पर वह प्रति फिल्म लगभग 3 करोड़ रूपए कमाते हैं। GQ इंडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर विभिन्न स्रोतों से सालाना लगभग 100 करोड़ कमाते हैं।

करण जौहर की हाइट (Karan Johar Height)

अगर करण जौहर (Karan Johar) की हाइट (Height) की बात की जाये तो वह 5 फ़ीट और 9 इंच है। करण जौहर की हाइट उनकी सुंदरता को और बढ़ती है।

और पढ़े: ये यूटूबेर कमाता है करोड़ो रूपए जानिए कैसे?

करण जौहर का लिंग (Karan Johar Gender)

करण जौहर (Karan Johar) की सेक्सुअलिटी (Sexuality) को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं और वो उनका उत्तर भी देते रहे हैं लेकिन फिर भी वो इस जेंडर (Gender) पॉलिटिक्स में आ जाते हैं इस लिए उनका जेंडर चर्चा में रहता है।

कुछ अफवाहों के अनुशार वंदना मेलवाणी करण जौहर की मंगेतर थी और उन दोनों के बीच कुछ दिन लव स्टोरी भी चली। लेकिन करण की तरफ से अपने जेंडर (Gender) और न ही इस लव स्टोरी को लेकर खुल कर खुलासा किया गया।

लेकिन ‘कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)’ की 25 वीं सालगिरह (Aniverssary) जो की ओक्टुबर 2023 में हुए थी उसमे उनके साथ शाहरुख़ खान, रानी मुखर्जी और काजोल थी और करण एक इंटरव्यू कर रहे थे तब उनसे यह सवाल फिर पूछा गया तब उन्होंने उसके जवाब में कहा “Be A Man Yaar”

इसको लेकर लोग दो धड़ो में बटे हैं कुछ लोग कहते हैं कुछ लोगो का कहना है करण बाईसेक्सुअल (Bisexual) या ट्रांसजैंडर (Transgender) हैं और कुछ लोग कहते हैं करण समान्य एक आदमी हैं।

करण जौहर के दोस्त (Karan Johar Friends)

Karan Johar Friends

दिसंबर 2023 में जब करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफ़ी विथ करण समाप्त हुआ तब उन्होंने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया उस इंटरव्यू में बताया की उनकी सबसे करीबी दोस्त (Friends) करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने मेरे बच्चो का पालन पोषण करने में मेरी मदद की और आगे उन्होंने बताया की जब मैं 44 साल का था।

करण जौहर की गर्लफ्रेंड (Karan Johar Girlfriend)

करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी जीवनी पर लिखी पुस्तक ‘एन अनसूटेबल बॉय (An Unsuitable Boy)’ में बताया की “ट्विंकल खन्ना जो अब अक्षय कुमार की पत्नी हैं, उनकी पहली और आखिरी क्रश थी। आगे उन्होंने बताया बो उसी बोर्डिंग स्कूल भी गए जहँ ट्विंकल खन्ना पड़ा करती थी लेकिन करण ने वो स्कूल 5 या 6 दिन में छोड़ दिया।

इस हिसाब से करण जौहर की अभी तक कोई गर्लफ्रेंड (Girlfriend) नहीं थी।

और पढ़े: जानिए उर्फी जावेद की वायरल वीडियो के बारे में।

करण जौहर की फिल्में और T.V शो (Karan Johar Movies and T.V Shows)

Karan Johar Movies and T.V Shows

करण जौहर (Karan Johar) अपने निर्देशन और होस्टिंग कर के बहुत नाम कमाया और अभी वो नई-नई उचाईयों को छू रहे हैं। करण ने अपने निर्देशन की शुरुआत साल 1998 में रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से की उन्हें इस फिल्म में भारी सफलता मिली इस फिल्म के बाद ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘माय नाम इस खान’ जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर मूवी दी हैं।

कई हिट फिल्मो के साथ-साथ उसका मशहूर शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ बहुत प्रचिलित हुआ इसके साथ ही ‘झलक दिखलाजा’, ‘इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार’ कई शोज में काम किया या जज बन कर आये।

करण जौहर की फिल्मो की लिस्ट (Karan Johar Movie list)

  • कुछ कुछ होता है
  • रॉकी की रानी
  • कल हो न हो
  • स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर
  • कभी खुशी कभी गम
  • शानदार
  • सिंबा
  • केसरी
  • ब्रह्मास्त्र
  • लाइगर
  • सूर्यवंशी व अन्य।

इन सब फिल्मों के आलावा 9 अप्रैल 2024 को करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) रिलीज़ होगी। जिसमे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्या भूमिका निभा रहे हैं।

करण जौहर के टीवी शो की लिस्ट (Karan Johar T.V Shows List)

  • कॉफी विथ करण
  • बिग्ग बॉस
  • झलक दिखलाजा
  • व्हाट द लव?
  • यारों की बारात
  • इंडिया गॉट टैलेंट
  • दिल है हिंदुस्तानी
  • लिफ्ट करा दे
  • स्टार vs फ़ूड व अन्य।

FAQ

Que:- क्या करण जौहर शादीशुदा हैं?

Ans:- नहीं।

Que:- करण जौहर का पहला प्यार कौन था?

Ans:- ट्विंकल खन्ना।

Que:- करण जौहर की माँ कौन हैं?

Ans:- हीरू जौहर

Que:- करण जौहर अपने बच्चो के एकल पिता कैसे हैं?

Ans:- सेरोगेसी के द्वारा।

Que:- करण जौहर के पिता कौन हैं?

Ans:- यश जौहर।

Que:- क्या करण जवाहर हिन्दू हैं?

Ans:- हाँ, करण जौहर पंजाबी हिन्दू हैं।

Que:- करण जौहर के कितने बच्चे हैं?

Ans:- 2 बच्चे हैं, लड़की का नाम रूही और लड़के का नाम यश है।

Que:- क्या करण जौहर की कोई गर्लफ्रेंड है?

Ans:- नहीं।

Que:- karan जौहर की लम्बाई कितनी है?

Ans:- 1.75 मीटर ( 5.74 फ़ीट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *