Bcom Ke Baad Government Job in Hindi 2024: बीकॉम के बाद सबसे जल्दी मिलती हैं ये सरकारी नौकरी अभी

Bcom Ke Baad Government Job in Hindi 2024: 2024 में Government Job पाना मुश्किल हो गया है, लेकिन अगर हम कुछ ऐसी डिग्री हैं जिन्हे पूरा करने के बाद हम गवर्नमेंट जॉब पाने में थोड़ी आसानी हो जाती है।

Bcom Ke Baad Government Job in Hindi

उन डिग्री में से एक डिग्री बीकॉम की है, BCom (Bachelor of Commerce) एक ऐसी ही डिग्री है जो आपको कई तरह की सरकारी नौकरियों के लिए तैयार करता है।

यह डिग्री आपको अकाउंटिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषयों की गहरी समझ प्रदान करता है, जो सरकारी क्षेत्रों में बहुत उपयोगी होती है।

आज इस लेख में हम बीकॉम के बारे में जानेंगे और बीकॉम के बाद हम कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो अगर आपने बीकॉम कर लिया है तो यह लेख पूरा पढ़े।

इसके आलावा अगर आप ताज़ा खबर चाहते हैं की कब कौनसी नौकरी निकली तो हमारी Notification जरूर ऑन कर लें।

Bcom ke baad government job करने से पहले आपको बीकॉम की डिग्री लेना होगी तो आइये जानते हैं बीकॉम क्या होता है और बीकॉम के टॉप कॉलेज कौन कौनसे हैं।

Bcom क्या है?

Bcom एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसमे 8 सेमेस्टर होते हैं, जो आपको व्यापार और वित्तीय विषयों में शिक्षा देता है।

इस कोर्स में आपको अकाउंटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, ऑडिटिंग और मार्केटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है।

और पढ़े: क्या आप भी 10th पास करके सरकारी नौकरी करना चाहते हो तो ये जरूर जान लें।

Bcom के लिए भारत के टॉप कॉलेज

  • दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
  • सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, पुणे
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI)

Bcom की फीस कितनी है?

BCom की फीस कॉलेज और कोर्स पर निर्भर होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेजों में यह ज्यादा होती है।

सरकारी कॉलेजों में BCom की फीस 10,000 से 20,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में यह 50,000 से 1 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

Bcom Ke Baad Government Job in Hindi 2024

आइये अब एक एक करके जानते हैं Bcom ke baad government job कौन कौनसी मिलती हैं।

1.Bank PO (Probationary Officer)

Bank PO (Probationary Officer)

Bcom ke baad government job in hindi में पहली जॉब Bank PO की है, बैंक PO एक ऐसी नौकरी है जो आपको बैंकिंग सेक्टर में काम करने का अवसर देती है।

बैंक PO के लिए आपको IBPS PO (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन) या SBI PO (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया PO) जैसी परीक्षाएं पास करनी होगी।

इसके आलावा बैंक क्लर्क और cashier की भी जॉब बीकॉम करने के बाद मिल सकती है, आपको बता दें कि 2024 में अगर आप बीकॉम करके Government job पाना चाहते हैं तो आपको एक कंप्यूटर कोर्स भी कर लेना चाहिए जैसे CCC या O Level आदि।

2.इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

income tax inspector

Bcom ke baad government job में सबसे अच्छा विकल्प इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का है जिसमें आपको व्यक्तियों और व्यवसायों के इनकम टैक्स रिटर्न का मूल्यांकन और प्रबंधन करना होता है।

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए आपको UPPSC और SSC CGL द्वारा आयोजित इनकम टैक्स इंस्पेक्टर परीक्षा पास करनी होती है।

अगर आपको वर्दी के साथ पावर चाहिए तो यह आपके लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी हो सकती है, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी।

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कि परीक्षा देने से पहले आपकी इंग्लिश, रीजनिंग और मैथ बहुत अच्छे से तैयार होना चाहिए।

3.अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट

accountant and junior accountant

Bcom ke baad government job में अगर आप ऑफिस में रह कर काम करना चाहते हैं और इकोनॉमिक्स और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट में रूचि है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो।

अकाउंटेंट और जूनियर अकाउंटेंट की परीक्षा हर साल SSC CGL द्वारा करवाई जाती है, इस पद पर आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा देनी होगी उसके बाद इंटरव्यू देना होता है।

अकाउंटेंट और जूनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत कर्मचारी वित्तीय प्रबंधन, लेखा पुस्तकों का प्रबंधन, वित्तीय report तैयार करना और लेखांकन से संबंधित विभिन्न कार्यों का निष्पादन करते हैं।

अगर आप Bcom ke baad government job करना चाहते हैं तो बिहार लेखपाल IT सहायक 2024 की भर्ती निकली है, अगर आप Bcom किये हुए हैं और आपकी उम्र 21 से 48 साल के बीच तो आप उसमें आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी पड़े।

बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024: Click here…

4.ऑडिटर (Auditor)

Auditor

Bcom ke baad government job ऑडिटर एक ऐसी नौकरी है जिसमें आपको कंपनियों और संगठनों के वित्तीय रिकॉर्ड का ऑडिट करना होता है। ऑडिटर के लिए आपको CA (Charted Accountant) या CMA (Cost and Management Accountant) जैसी परीक्षा पास करनी होती है।

अगर आप CA या CMA की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आप अपनी Consaltancy भी खोल सकते हैं और सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

इसके आलावा आप अलग-अलग कंपनी के सलाहकार बन कर उन्हें वित्तीय से जुडी हुए सलाह दे सकते हैं।

अगर आप Bcom फिर उसके बाद CA या CMA की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप SSC CGL द्वारा आयोजित ऑडिटर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हो।

और पढ़े: ये सरकारी नौकरी आपको 10th के बाद भी मिल सकती हैं।

5.GST इंस्पेक्टर

gst inspector

अगर आप Bcom ke baad ऐसी government job करना चाहते हैं जिसमें फील्ड पर रह कर काम करने को मिले तो आपके लिए GST इंस्पेक्टर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

एक सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर जिसे अब GST इंस्पेक्टर के नाम से भी जाना जाता है का काम मुख्य रूप से उत्पाद शुल्क (एक्साइज) और वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जुड़ा हुआ है।

ये दोनों ही भारत सरकार द्वारा लगाए जाने वाले अप्रत्यक्ष कर हैं GST इंस्पेक्टर का काम मुख्यता यह देखना होता है कि उत्पादन इकाइयों का दौरा करना और यह सुनिश्चित करना कि वे उत्पाद शुल्क और जीएसटी के नियमों का पालन कर रहे हैं।

यहाँ कुछ Bcom ke baad government job की लिस्ट दी गयी है अगर आपकी मैथ इंग्लिश और रीजनिंग अच्छी तो आप इन भर्ती में आवेदन कर सकते हो।

और पढ़े: अगर आपने Bsc agariculture से की है तो यह नौकरी पाने का यह मौका हाथ से न जाने देना।

Bcom Ke Baad Government Job Salary

ऊपर हमने इस लेख में Bcom ke baad Government job को देखा अब इस भाग में हम bcom ke baad government job में कितनी salary मिलती यह देखेंगे।

BCom से लगी नौकरी की सैलरी आपकी नौकरी अनुभव और कौशल के आधार पर भिन्न होती है जैसे बैंक PO की शुरुआती सैलरी 35,000 से 80,000 प्रति माह तक हो सकती है।

जबकि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की शुरुआती सैलरी 45,000 से 1 लाख प्रति माह तक हो सकती है। iske आलावा ऑडिटर की शुरुआती salary 50,000 से 12,5000 तक हो सकती है। 

FAQs

Que:- बीकॉम करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

Ans:- बीकॉम करने के बाद ऑडिटर, GST इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी मिल सकती है।

Que:- क्या कॉमर्स का स्टूडेंट सरकारी नौकरी कर सकता है?

Ans:- जी हाँ, आप बीकॉम करने के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं बल्कि SSC CGL और UPSC बीकॉम के छात्रों के लिए कई पदों पर भर्ती निकलते हैं।

Que:- बीकॉम के बाद सैलरी कितनी होती है?

Ans:- BCom से लगी नौकरी की सैलरी आपकी नौकरी अनुभव और कौशल के आधार पर भिन्न होती है जैसे बैंक PO की शुरुआती सैलरी 35,000 से 80,000 प्रति माह तक हो सकती है।

Que:- Bcom फाइनल के बाद क्या करें?

Ans:- बीकॉम फाइनल के बाद आप Mcom कर सकते हैं लेकिन अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी की तयारी भी कर सकते हैं बीकॉम के बाद क्या करें इस सवाल का जवाब आपकी रूचि पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *