ICF Recruitment 2024: ICF 10वीं पास छात्रों के लिए निकली 1010 पदों पर भर्ती जल्दी करें आवेदन

ICF Recruitment 2024: 20 मई 2024 को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें बताया की 2024 में कुल 1010 विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है।

ICF Recruitment 2024

जो छात्र इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं वह यह लेख एक बार पूरा पद लें। इस लेख में आपको इस भर्ती से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी जैसे जैसे सैलरी, और चैन करने की प्रक्रिया आदि।

इसी तरह की नौकरी से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर लें।

ICF Recruitment 2024 Notification

क्या आप भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखते हैं? यदि हाँ तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है! इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यह भर्ती 2024 में कुल 1010 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे तो निचे दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना (Notification) डाउनलोड कर सकते हैं।

Dawnlaod Notification: Click here..

ICF Recruitment 2024 Vacancy Detail

इस भाग में हम यह जानेंगे की किस पोस्ट के लिए कितने पदों पर भर्ती आयीं हैं। इसके आलावा यह भी देखेंगे की किस श्रेणी में कितने पद के लिए भर्ती है।

Carpenter

  • Freshers: 40
  • Ex – ITI: 50

Electrician

  • Freshers: 40
  • Ex – ITI: 160

Fitter

  • Freshers: 80
  • Ex – ITI: 180

Machinnist

  • Freshers: 40
  • Ex – ITI: 50

Painter

  • Freshers: 40
  • Ex – ITI: 50

Welder

  • Freshers: 80
  • Ex – ITI: 180

MLT-Radiology

  • Freshers: 05

MLT-Pathology

  • Freshers: 05

PASAA

  • Ex – ITI: 10

और पढ़े: भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन।

ICF Recruitment 2024 Eligibility Criteria

पात्रता और मानदंड में हम यह जानेंगे की किस पोस्ट के लिए कौनसी डिग्री होनी चाहिए और कौनसा अपरेंटिस प्रोग्राम कितने दिन चलेगा।

ICF Recruitment 2024 Age Limit

ICF Recruitment 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जो छात्र ITI का सर्टिफिकेट पूरा कर चुके हैं उनकी उम्र 15 से 24 साल के बीच होना चाहिए।

इसके आलावा जिन छात्रों ने ITI का सर्टिफिकेट पूरा नहीं किया है उनकी आयु सीमा (Age Limit) 15 से 22 साल के बीच होना चाहिए।

SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल का और OBC छात्रों को 3 साल की आयु में रहत भी मिलेगी।

ICF Recruitment 2024 Qualification

अगर योग्यता (Qualification) की बात करें तो Ex-ITI किये हुए लोगो के लिए जिस ट्रेड में वह अपरेंटिस करना चाहते हैं उनके पास Std X डिप्लोमा 50% मार्क्स के साथ और 10+2 पास होना चाहिए।

इसके आलावा 1 साल तक की वोकेशनल ट्रेनिंग पहले कर चूका होना चाहिए।

वही अगर फ्रेशर्स की बात करें तो इनको आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा और 10+2 पास होना चाहिए।

अगर ट्रेनिंग की पीरियड की बात करें तो Ex-ITI के लिए फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक का 1 साल है।

कारपेंटर, पेंटर और वेल्डर का भी 1 साल की ट्रेनिगं होगी। इसके आलावा अगर हम फ्रेशर्स की बात करें जिन्होंने अभी तक कहीं भी ट्रेनिंग नहीं की हैं। फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कारपेंटर और पेंटर की ट्रेनिंग 2 साल की होगी।

वेल्डर और MLT रेडियोलोजी & पैथोलॉजी की ट्रेनिंग की बात करें तो इसकी 1 साल 3 महीने की ट्रेनिंग होगी।

और पढ़े: बिहार में आईटी सहायक की निकली बंपर भर्ती 

ICF Recruitment 2024 Application Fees

जैसा की आप लोगो में से कई लोग जानते होंगे की अप्रेंटिस में आवेदन करने की ज्यादा फीस नहीं लगती है इसकी तरह इस भर्ती की भी Application Fees 100 रूपए निर्धारित की गयी है।

ICF Recruitment 2024 Online Apply Date

ICF की नोटिफिकेशन के अनुसार 21 मई 2024 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।

Online Apply: Click here… 

ICF Recruitment 2024 Last Date

ICF की इस अप्रेंटिस ट्रेनिंग में 21 जून 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) है, जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना वह जल्दी ऊपर दिए गए लिंक से अपना आवेदन कर सकते हैं।

ICF Recruitment 2024 Exam Pattern

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) की इस अप्रेंटिस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी, जो छात्र आवेदन करेंगे वह मेरिट के आधार पर चयनित किये जायेंगे।

ICF Recruitment 2024 Salary

अगर हम ICF Recruitment 2024 की सैलरी (Salary) की बात करें तो यह सभी के लिए अलग-अलग है, निचे लिस्ट में आप देख सकते हैं।

  • Freshers: स्कूल पास किये हुए (Class 10th) 6000/- रूपए प्रति माह।
  • Freshers: स्कूल पास किये हुए (Class 12th) 7000/- रूपए प्रति माह।
  • Ex-ITI: नेशनल और स्टेट सर्टिफिकेट होल्डर 7000/- रूपए प्रति माह।

FAQs

Que:- ICF भर्ती 2024 के लिए पात्रता क्या है

Ans:- 15-24 आयु (21 जून 2024 तक), 10वीं पास (कुछ पदों के लिए 10+2 विज्ञान/गणित)

Que:- क्या ICF भर्ती 2024 के लिए कोई आवेदन शुल्क है?

Ans:- हाँ ICF की इस भर्ती में आवेदन करने की 100 रूपए फीस है।

Que:- ICF भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans:- ICF Recruitment 2024 के लिए अगर आप आवेदन करते तो आपका चैन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *