Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Notification: रेलवे में नौकरी पाने का यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा जल्दी करें आवेदन

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Notification: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे के लिए दो केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचनायें (CEN) जारी की हैं।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Notification

जिसमें पहला RPF 01/2024, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे विशेष सुरक्षा बल में उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) पदों के लिए 452 रिक्तियां निकली हैं।

अगर दूसरी अधिसूचना की बात करें तो यह 02/2024 RPF Constable की अधिसूचना है जिसमें बताया गया है की RPF Constable के लिए 4208 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।

इस लेख में हम इन 4660 रिक्तियों के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करेंगे जिसमें पाठ्यक्रम (Syllabus), सैलरी (Salary), परीक्षा की तिथि (Exam Date), परीक्षा के सेण्टर (Exam Center) आदि के बारे में बात करेंगे।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Notification

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे के लिए दो केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचनायें (CEN) जारी की हैं।

जिसमें पहला RPF 01/2024, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे विशेष सुरक्षा बल में उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) पदों के लिए 452 रिक्तियां निकली हैं।

अगर दूसरी अधिसूचना (Notification) की बात करें तो यह 02/2024 RPF Constable की अधिसूचना (Notifications) है जिसमें बताया गया है की RPF Constable के लिए 4208 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।

इन पदों पर आवेदन 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके हैं, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह पहले इस लेख को पूरा पद लें।

Download Notification
Sub-Inspector Click Here
Constable Click Here

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Vacancy Detail

इस भाग में हम Constable और Sub-Inspector (SI) के पदों पर किस श्रेणी के लिए कितनी भर्ती (Vacancy) निकली हैं यह देखेंगे।

Sub-Inspector (SI) (452 पद)

  • सामान्य (General): 157 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 104 पद
  • अनुसूचित जाति: 57 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 28 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS): 38 पद

महिला के लिए पदों की संख्या

  • सामान्य (General): 28 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 18 पद
  • अनुसूचित जाति: 10 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 5 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS): 7 पद

भूतपूर्व सैनिक कुल रिक्ति का 10%: 45 पद

Constable (4208 पद)

  • सामान्य (General): 1450 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 966 पद
  • अनुसूचित जाति: 536 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 268 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS): 357 पद

महिला के लिए पदों की संख्या

  • सामान्य (General): 256 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 170 पद
  • अनुसूचित जाति: 95 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 47 पद
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS): 63 पद

भूतपूर्व सैनिक कुल रिक्ति का 10%: 420 पद

इसके आलावा आपको बता दें कि Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Notification के अनुसार अगर महिलाओं की भर्ती में कोई जगह खाली रह जाती है तो वह पुरुष उम्मीदवार से भरी जायेंगी।

और पढ़े: SSC CHSL में निकली बंपर भर्ती अभी करें आवेदन।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Eligibility Criteria

इस भाग में हम देखेंगे कि RPF Constable और Sub-Inspector (SI) के लिए पात्रता और मानदंड (Eligibility Criteria) क्या होगा।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Age Limit

Sub-Inspector (SI) Age limit

  • सब इंस्पेक्टर (SI): 20 से 28 वर्ष (01 जुलाई 2024 तक)

Constable Age limit

  • कांस्टेबल (Constable): 18 से 28 वर्ष (01 जुलाई 2024 तक)

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Qualification

Sub-Inspector (SI) Qualification

  • सब इंस्पेक्टर (SI): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।

Constable Qualification

  • कांस्टेबल (Constable): 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Physical Eligibility

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए (165 CMS):
    • 1600 मीटर दौड़ (Constable): 5 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना।
    • 1600 मीटर दौड़ (Sub-Inspector): 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना।
    • लंबी कूद (Constable): 14 Feet
    • लंबी कूद (Sub-Inspector): 12 Feet
    • ऊंची कूद (Constable): 4 Feet
    • ऊँची कूद (Sub-Inspector): 3 Feet 9 Inch
  • महिला उम्मीदवारों के लिए (157 CMS/SC-ST 152 CMS):
    • 800 मीटर दौड़ (Constable): 3 मिनट 40 सेकंड में पूरा करना।
    • 800 मीटर दौड़ (Sub-Inspector): 4 मिनट में पूरा करना।
    • लंबी कूद (Constable): 9 Feet
    • लंबी कूद (Sub-Inspector): 9 Feet
    • ऊंची कूद (Constable): 3 Feet
    • ऊँची कूद (Sub-Inspector): 3 Feet

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Syllabus

RPF Sub-Inspector (SI) Syllabus

Computer आधारित परीक्षा (CBT)

उम्मीदवारों को 90 मिनट में 120 प्रश्न दिए जायेंगे, एक सही उत्तर का एक अंक दिया जायेगा इसके आलावा 1/3 की नकारात्मक मार्किंग भी होगी।

इस परीक्षा में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो निचे दिए गए पाठ्यक्रम को कवर करने की सम्भावना है।

  1. अंकगणित: 35 अंक
  2. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: 35 अंक
  3. सामान्य जागरूकता: 50 अंक

और अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक से Notification Dawnload करके पाठ्यक्रम को पढ़ सकते हैं।

RPF Constable Syllabus

Computer आधारित परीक्षा (CBT)

उम्मीदवारों को 90 मिनट में 120 प्रश्न दिए जायेंगे, एक सही उत्तर का एक अंक दिया जायेगा इसके आलावा 1/3 की नकारात्मक मार्किंग भी होगी।

इस परीक्षा में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो निचे दिए गए पाठ्यक्रम को कवर करने की सम्भावना है।

  1. अंकगणित: 35 अंक
  2. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: 35 अंक
  3. सामान्य जागरूकता: 50 अंक

और अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक से Notification Dawnload करके पाठ्यक्रम को पढ़ सकते हैं।

और पढ़े: उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक दे रहा नौकरी पाने का शानदार मौका।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Application Fees

अगर application Fees की बात करें तो यह हर श्रेणी और लिंग के लिए अलग अलग हैं जिन्हे हम विस्तार से निचे देखेंगे।

General/OBC/EWS 500/-
SC/ST/PH 250/-
सभी महिलाओं की श्रेणी के लिए 250/-
Correction Charge 250/-

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Apply Online Date

रेलवे चयन बोर्ड ने 15 अप्रैल 2024 से Online Apply के लिए अपना पोर्टल खोल दिया था, जिन उम्मीदवार को अपना आवेदन खुद करना है वह निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Apply Online: Click Here 

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Last Date

अगर आवेदन करने की आखिरी तिथि (Last Date) की बात करें तो वह 14 मई 2024 है इसके साथ ही सुधार (Correction) करने की Last Date 15 से 24 मई 2024 है।

महत्वपूर्ण तिथि 
Online Apply Date 15 अप्रैल 2024
Last Date Online Apply 14 मई 2024
फीस जमा करने की आखिरी तिथि   14 मई 2024
सुधार करने की आखिरी तिथि  15 से 24 मई 2024

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Exam Pattern

  • चरण 1: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): यह एक वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय परीक्षा होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्क, अंकगणित और सामान्य विज्ञान शामिल होगा।
  • चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): केवल CBT में सफल होने वाले उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल होगा।
  • चरण 3: मेडिकल टेस्ट: केवल PET में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Exam Date

अभी रेलवे चयन बोर्ड द्वारा कोई परीक्षा तिथि (Exam Date) नहीं बताई गयी है, जैसे ही कोई परीक्षा से judi अपडेट आएगी आपको यही सूचित कर दिया जायेगा इसके लिए आपको Notification को On कर लेना है।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Exam Center

अधिसूचना में अभी कोई Exam Center के बारे में नहीं बताया गया है, जैसे ही इससे जुड़ी कोई खबर आएगी आपको यही सूचित कर दिया जयेगा।

Railway RPF Constable SI Recruitment 2024 Salary

RPF Sub-Inspector (SI) Salary:- Sub-Inspector की Salary 35400/- से शुरू होगी।

RPF Constable Salary:- Constable की Salary 21700/- से शुरू होगी।

FAQs

Que:- RPF 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि(Last Date) क्या है?

Ans:- 14 मई 2024 RPF में आवेदन करने की अंतिम तिथि है, इसके आलावा फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 14 मई 2024 है।

Que:- RPF SI 2024 का वेतन (Salary) कितनी है?

Ans:- Sub-Inspector की वेतन 35400/- से शुरू होगी।

Que:- RPF SI आयु सीमा (Age Limit) क्या है?

Ans:- RPF SI की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *