SSC CHSL Recruitment 2024 Notification: 8 अप्रैल 2024 को SSC CHSL ने अधिसूचना (Notification) जारी की जिसमें एलडीसी (LDC), जेएसए (JSA) और डीईओ (DEO) के पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है।
इस लेख में हम परीक्षा, आयु सीमा, ऑनलाइन अप्लाई लिंक, पात्रता, पाठ्यक्रम, और इसी तरह का महत्वपूर्ण जानकारी को गहराई से जानने की कोशिश करेंगे।
SSC CHSL Recruitment 2024 Notification
SSC CHSL Recruitment 2024 के लिए 8 अप्रैल 2024 को स्टाफ सेलेक्शन कमींशन (SSC) द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी थी।
इस अधिसूचना में 3712 पदों पर भर्ती निकली गयी है जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) शामिल है।
इस अधिसूचना से पहले SSC ने 1 अप्रैल 2024 को रोजगार समाचार पत्र में SSC CHSL 2024 के परीक्षा के बारे में संक्षिप्त अधिसूचना जारी की थी।
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इस लेख को पूरा पढ़ लें और निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप आधिकारिक अधिसूचना का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
Out Out Out…
SSC CHSL 2024
Notice of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2024✍️Date of Applying –
08/04/2024 to 07/05/2024✍️Date for Age reckoning – 01/08/2024
✍️Tentative Vacancies – 3712#SSC #sscnews #sscchsl #chsl #sscchsl2024 #notificationout pic.twitter.com/RcvXTloDzA
— SSC News (@SSCorg_in) April 9, 2024
Download Notification PDF:- Click Here
SSC CHSL Recruitment 2024 Vacancy Detail
SSC CHSL Recruitment 2024 के लिए 8 अप्रैल 2024 को स्टाफ सेलेक्शन कमींशन (SSC) द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी थी।
इस अधिसूचना में 3712 पदों पर भर्ती निकली गयी है जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) शामिल है।
इस अधिसूचना के बारे में SSC ने इतनी की जानकारी दी है उम्मीद की जा रही है आने वाले समय में SSC अपनी अधिसूचना में इससे ज्यादा जानकारी देगा।
जैसे ही कोई अपडेट आएगी आपको यही पर सूचित कर दिया जायेगा।
SSC CHSL Recruitment 2024 Eligibility Criteria
SSC CHSL Recruitment 2024 Notification के अनुसार जो उम्मीदवार की चैन करने की पात्रता और मानदंड (Eligibility Criteria) है वह हम जानने की कोशिश करेंगे।
और यह भी देखेंगे कि उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा (Age Limit) और योग्यता (Qualification) क्या होगी।
और पढ़े: उत्तराखंड कोऑप्रेटिव bank में निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन।
SSC CHSL Recruitment 2024 Age Limit
SSC CHSL ने अपनी अधिसूचना (Notification) में आयु सीमा (Age Limit) के बारे में बताया है कि इच्छुक उम्मीदवार 18 साल से लेकर 01/08/2024 तक 27 साल तक का होना चाहिए।
इसके आलावा कुछ श्रेणी के लोगो को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट मिलती है। आइये एक नज़र इस पर भी डालते हैं।
Age Relaxation
OBC:- 3 साल
SC/ST:- 5 साल
SSC CHSL Recruitment 2024 Qualification
SSC CHSL 2024 Notification के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता (Qualification) 10+2 Intermediate किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
और पढ़े: दिल्ली में निकली स्टेनोग्राफर की भर्ती नौकरी पाने का यह मौका हाथ से नहीं जाना चाहिए।
SSC CHSL Recruitment 2024 Syllabus
इस भाग में हम यह जानेंगे की कौन से टियर में किस भाग से प्रश्न पूछे जायेंगे और पाठ्यक्रम (Syllabus) क्या होगा।
Tier-1 Examination
- English Language (Basic Knowledge)
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)
- General Awareness
आपको बता दें की टियर 1 में प्रत्येक भाग से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 50 नंबर के होंगे और आपको कुल 100 प्रश्न दिए जायेंगे जो 200 नंबर के होंगे वह आपको 1 घंटे में करने रहेंगे।
Tier-2 Examination
Section-I
- Module-I:- Mathematical Abilities
- Module-II:- Reasoning and General Intelligence.
Section-II
-
- Module-I:- English Language and Comprehension
- Module-II:- General Awareness
Section-III
- Module-I:- Computer Knowledge Test
- Module-II:- Skill Test/Typing Test
SSC CHSL Recruitment 2024 Application Fees
Category | Fees |
General/OBC/EWS | 100/- |
SC/ST/PH | 0/- |
All Category Female | 0/- |
SSC CHSL Recruitment 2024 Apply Date
अगर आवेदन तिथि (Apply Date) की बात करें तो यह 8 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुद करना चाहते हैं तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के अवदान कर सकते हैं।
Apply Online:- Registration | Login
SSC CHSL Recruitment 2024 Last Date
ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की आखिरी तिथि (Last Date) 07 मई 2024 है, आप 7 मई को रात के 11 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)
- ऑनलाइन आवेदन last date:- 07/05/2024 रात के 11 बजे तक
- फीस जमा करने की last date:- 07/05/2024 रात के 11 बजे तक
- Correction last date:- 10/05/2024 से 11/05/2024 रात 11 बजे तक
SSC CHSL Recruitment 2024 Exam Pattern
जैसा की ज्यादातर लोगो को पता होगा की SSC CHSL का एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) क्या होता है।
लेकिन इस भाग में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की SSC CHSL का एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) क्या होगा और कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Tier 1 (computer आधारित टेस्ट)
- Duration: 60 मिनट
- प्रश्न की संख्या (Number of Question): 100 बहुविकल्पीय (Objective)
- कुल नंबर (Total Number): 200
हर एक गलत प्रश्न पर 0.5 नंबर काटा जयेगा।
Tier 2 (Computer आधारित टेस्ट)
एक दिन में 2 session आयोजित किये गए।
- Session 1:
- Module-I: Mathematical Abilities (50 Questions)
- Module-II: Reasoning and General Intelligence (50 Questions)
- Session 2:
- Module-I: English Language & Comprehension (50 Questions)
- Module-II: General Awareness (50 Questions)
- Session 3:
- Module-I: Computer Knowledge Test (25 Questions)
- Total Marks: 200 (100 नंबर हर एक सेशन के लिए)
SSC CHSL Recruitment 2024 Exam Date
आपको बता दें कि SSC CHSL Notification में स्पष्ट नहीं बताया गया है की Exam Date कब की है।
लेकिन हमे SSC की अधिसूचना में यह जानकारी जरूर मिलती है की Tier 1 की परीक्षा जून और जुलाई में करवाई जा सकती है।
अगर, Tier 2 की बात करें तो इसके बारे में अभी कोई अधिसूचना में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, है जैसे ही कोई अपडेट आएगी आपको सूचित कर दिया जायेगा।
SSC CHSL Recruitment 2024 Exam Center
- Central Region (CR): बिहार और उत्तर प्रदेश
- Eastern Region (ER): अंडमान और निकोबार, झारखण्ड, ओडिशा, सिक्किम और वेस्ट बंगाल।
- Karnataka, Kerala Region (KKR): लक्षद्वीप, कर्नाटक, केरल।
- Madhya Pradesh Sub-Region (MPR): छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश।
- North Eastern Region (NER): अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा।
- Northern Region (NR): दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड।
- North Western Sub-Region (NWR): चंडीगढ़, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लदाख और पंजाब।
- Southern Region (SR): आंध्र प्रदेश, पुडुचेर्री, तमिलनाडु और तेलंगाना।
- Western Region (WR): दादरा और नगर हवेली, दमन और दिउ, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र।
SSC CHSL Recruitment 2024 Salary
अगर SSC CHSL की salary की बात करें तो यह हर pad के लिए अलग अलग है।
- Lower Division Clerk (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA) Salary: अगर इनकी salary की बात करें तो Pay Level-2 के हिसाब से 19,900 से 63,200 तक होगी।
- Data Entry Operator (DEO) Salary: Pay Level-4 के हिसाब से 25,500 से 81,100 और Level-5 के हिसाब से 29,200 से 92,300 तक होगी।
- Date Entry Operator-Grade ‘A’ Salary: Pay Level-4 के हिसाब से 25,500 से 81,100 होगी।
FAQs
Que:- क्या SSC CHSL Notification 2024 निकल चुकी है?
Ans:- जी हाँ, SSC CHSL Notification 2024 की अपनी अधिसूचना 8 अप्रैल 2024 को निकली है।
Que:- SSC CHSL में Salary कितनी है?
Ans:- SSC CHSL में 19,900 से लेकर 92,000 तक salary है।
Que:- SSC CHSL में आयु सीमा (Age Limit) क्या है?
Ans:- 27 साल।
Que:- 2024 में SSC CHSL में कितने पदों पर Vacancy निकली हैं?
Ans:- 3712 पदों पर भर्ती निकली हैं।