OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India: ये 8GB RAM का फ़ोन मिल रहा सिर्फ इतने रूपए में

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India: जैसा कि आप सब जानते हैं OnePlus Nord सीरीज भारत में बहुत पॉपुलर होती है, इसी के चलते OnePlus ने 1 अप्रैल 2024 को अपना नया मिड-रेंज फ़ोन OnePlus Nord CE 4 लॉन्च करने कि घोषणा की है।

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India

इस लेख में हम OnePlus Nord CE 4 के लॉन्च से पहले कुछ विषेशताओं पर नज़र डालेंगे और ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि इस फ़ोन कि कीमत कितनी हो सकती है।

हम इस लेख में ऐसी कुछ विषेशताओं को देखेंगे जो कंपनी ने लॉन्च से पहले खुलासा किया है।

OnePlus Nord CE 4 Price in India

यह फ़ोन OnePlus Nord CE 3 का उत्तराधिकारी होगा, और कुछ लीक्स ने बताया है इसकी कीमत पुराने डिवाइस कि जितनी होगी या फिर कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।

हालांकि कई बड़े-बड़े यूटूबर का कहना इस फ़ोन की कीमत 30,000 रूपए से कम होने वाली है क्यूंकि यह OnePlus Nord सीरीज फ़ोन है और इस सीरीज के फ़ोन ज्यादा महगें नहीं होते।

आपको बता दें कई बड़ी वेबसाइट ने अंदाज़ा लगाया है कि इस फ़ोन की कीमत 27,999 हो सकती है लेकिन इस कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

OnePlus Nord CE 4 Launch Date in India

कम्पनी ने आधिकारिक रूप से बताया है की OnePlus Nord CE 4 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा। लेकिन इस फ़ोन की प्री बुकिंग OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

और पढ़े: Realme Narzo 70 Pro: इस फ़ोन से सस्ता कुछ नहीं।

OnePlus Nord CE 4 Discount

अगर आप इस फ़ोन को अमेज़न फर्स्ट सेल से खरीदते हैं और अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो आपको इस फ़ोन में 3000 रूपए तक की छूट मिल सकती है।

और पढ़े: Samsung कम्पनी ने खुद कहा ये फ़ोन हर कोई नहीं खरीद सकता।

OnePlus Nord CE 4 Specs (Specifications)

यह हम OnePlus के मिड-रेंज फ़ोन की कुछ विशेषताओं पर नज़र डालेंगे।

  • Display: इस फ़ोन में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • Processor: इस मिड-रेंज फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का दमदार प्रोसेसर मिलता है।
  • Camera: इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा मिलता है जो 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है। और अगर फ्रंट सेल्फी कैमरा की बात करे तो यह 16MP का आता है।
  • Operating System: Android v14
  • Battery: इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी 100W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
  • Storage: बताया जा रहा है की यह फ़ोन दो अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च होगा, लेकिन स्टोरेज दोनों में ही 256GB रहेगा बस राम का फर्क हो सकता है।
  • RAM: 8GB/12GB
  • Sensor: इस फ़ोन में आपको Fingerprint सेंसर स्क्रीन में ही मिलेगा।
  • Connectivity: 5G

FAQ

Que:- OnePlus Nord CE 4 की कीमत क्या है?

Ans:- हालांकि अभी कम्पनी ने आधिकारिक रूप से कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ वेबसाइट का दाबा है की इस फ़ोन की कीमत 27,999 से 30,000 के बीच होगी।

Que:- OnePlus का सबसे महेंगा फ़ोन कौनसा है?

Ans:- OnePlus का सबसे महेंगा फ़ोन OnePlus Open 5G है जिसकी कीमत 1,30000 के आस पास है।

Que:- भारतीय लोग OnePlus को इतना क्यों पसंद करते हैं?

Ans:- OnePlus कम कीमत में premium फीचर देता है इसी वजह से इंडियन OnePlus को इतना पसंद करते हैं।

Que:- क्या Nord CE 4 अच्छा फ़ोन है या फिर बुरा?

Ans:- अभी यह फ़ोन लॉन्च नहीं हुआ है, तो हम यह नहीं बता सकते यह अच्छा है या बुरा, लेकिन विषेशताओं को देख कर लगता है यह अच्छा फ़ोन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *