NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification: Navodaya Vidhyalaya Samiti (NVS) ने 2024 में भर्ती के लिए दो अधिसूचनाएं जारी की हैं।
Navodaya Vidhyalaya Samiti (NVS) भारत सरकार ले मानव संसाधन विकाश मंत्रालय के तहत एक स्वायत संगढन हैं।
पहली अधिसूचना गैर-शिक्षण पदों के लिए हैं, जिसमे कुल 1377 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों में जूनियर सचिव सहायक (JSA), स्टाफ नर्स, लैब अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल हैं।
Navodaya Vidhyalaya Samiti (NVS) ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना 15 मार्च 2024 को जारी कर दी गयी थी। आने वाले समय में इस अधिसूचना के बारे में और अपडेट आना वाकी हैं।
अगर, दूसरी अधिसूचना की बात करें तो यह शिक्षक पदों के लिए हैं। हालांकि अभी इसमें कोई विशिष्ट तिथि घोषित नहीं की गयी हैं।
लेकिन हालिया खबरों के अनुसार Navodaya Vidhyalaya Samiti (NVS) 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए 5000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही हैं।
पदों में PGT, TGT, LDC और लिब्रेरियन आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आपको navodaya.gov.in पर अपडेट के लिए चेक करते रहना चाहिए।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification
Navodaya Vidhyalaya Samiti (NVS) गैर-शिक्षण भर्ती 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका हैं जो 10वीं और 12वीं या फिर स्नातक, मास्टर डिग्री पूरी कर चुके हैं, और वह एक स्थिर नौकरी की तलाश में हैं।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification के अनुसार Navodaya Vidhyalaya Samiti (NVS) गैर-शिक्षण पदों के लिए हैं, जिसमे कुल 1377 रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों में जूनियर सचिव सहायक (JSA), स्टाफ नर्स, लैब अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल हैं।
15 मार्च 2024 NVS ने PDF के माध्यम से एक अधिसूचना जारी की थी, निचे दिए गए लिंक से आप अधिसूचना का PDF डाउनलोड कर सकते हैं और यह देख लें आप कौन-कौन से पदों के लिए योग्य हैं।
Dawnload Notification:- Click Here
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Vacancy Detail
NVS की अधिसूचना के अनुसार कुल 1377 पदों पर भर्ती होना है, आइये देखते हैं किस पोस्ट के लिए कितने पद आये हैं।
- Female Staff Nurse: 121
- Assistant Section Officer (ASO): 05
- Audit Assistant: 12
- Junior Translation Officer: 04
- Legal Assistant: 01
- Stenographer: 23
- Computer Operator: 02
- Catering Supervisor: 78
- Junior Secretariat Assistant HQRS/RO: 21
- Junior Secretariat Assistant JNV Cadre: 360
- Electrician Cum Plumber: 128
- Lab Attendant: 161
- Mess Helper: 442
- Multi Tasking Staff (MTS): 19
Navodaya Vidyalaya NVS Non Teaching Recruitment 2024
Total : 1377 Post#SarkariResult #NVS
Click to Know More & Apply Online : https://t.co/MQnLc1axZr pic.twitter.com/VrdTRXOuXy— Sarkari Result – SarkariResult.Com (@sarkari_result) March 16, 2024
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Eligivility Criteria
NVS की अधिसूचना में बताया गया है, हर पद के लिए अलग-अलग उम्र ले उम्मीदवार चाहिए और क्वालिफिकेशन की बात करे तो 10वीं पास से ले कर मास्टर डिग्री तक चाहिए।
लेकिन यह हर पद के लिए अगल-अलग होगी निचे हम गहराई से जानने की कोशिश करेंगे की किस पद के लिए कितनी उम्र और कौन से डिग्री चाहिए।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Age Limit
यहाँ हम देखेंगे किस पद के लिए कितनी उम्र सीमा होनी चाहिए।
- Female Staff Nurse: 35 वर्ष तक
- Assistant Section Officer (ASO): 23 से 33 वर्ष तक
- Audit Assistant: 18 से 30 वर्ष तक
- Junior Translation Officer: 32 वर्ष तक
- Legal Assistant: 23 से 35 वर्ष तक
- Stenographer: 18 से 27 वर्ष तक
- Computer Operator: 18 से 30 वर्ष तक
- Catering Supervisor: 35 वर्ष तक
- Junior Secretariat Assistant HQRS/RO: 18 से 27 वर्ष तक
- Junior Secretariat Assistant JNV Cadre: 18 से 27 वर्ष तक
- Electrician Cum Plumber: 18 से 40 वर्ष तक
- Lab Attendant: 18 से 30 वर्ष तक
- Mess Helper: 18 से 30 वर्ष तक
- Multi Tasking Staff (MTS): 18 से 30 वर्ष तक
SC/ST के लिए 5 साल की आयु में छूट मिलेगी।
और पढ़े: OICL AO में आयीं बम्पर भर्ती यहाँ देखे कौन आवेदन कर सकता है।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Qualification
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification के आधार पर हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गयी है।
- Female Staff Nurse: Bachelor Degree Nursing और किसी राज्य की नर्सिंग कॉउन्सिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- Assistant Section Officer (ASO): स्नातक डिग्री किसी भी स्ट्रीम्स से होना चाहिए इसके साथ इस फील्ड में 3 साल एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
- Audit Assistant: किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी से B.Com की डिग्री होनी चाहिए।
- Junior Translation Officer: मास्टर डिग्री होना चाहिए जिसमे हिंदी और इंग्लिश आपके कंपल्सरी सब्जेक्ट में शामिल हों, अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े।
- Legal Assistant: लॉ में स्नातक होना चाहिए इसके साथ ही केस लड़ने का 3 साल एक्सपीरियंस हों।
- Stenographer: किसी भी भारतीय बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही 50WPM इंग्लिश और 65WPM हिंदी में टाइपिंग स्पीड होना चाहिए।
- Computer Operator: BE/B.Tech/B.SC/BCA की डिग्री कंप्यूटर साइंस या फिर IT में होना चाहिए।
- Catering Supervisor: होटल मैनेजमेंट में स्नातक होना चाहिए इसके साथ ही 10 साल डिफेन्स सर्विसेज में अपनी सेवाएं दी होनी चाहिए।
- Junior Secretariat Assistant HQRS/RO: किसी भी भारतीय बोर्ड से 12वीं पास हो इसके साथ ही 30WPM इंग्लिश और 25WPM हिंदी में टाइपिंग स्पीड होना चाहिए।
- Junior Secretariat Assistant JNV Cadre: किसी भी भारतीय बोर्ड से 12वीं पास हो इसके साथ ही 30WPM इंग्लिश और 25WPM हिंदी में टाइपिंग स्पीड होना चाहिए।
- Electrician Cum Plumber: 10वीं पास के साथ प्लम्बर या वायरमैन में ITI का सर्टिफिकेट हों और 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- Lab Attendant: हाई स्कूल लेबोरेटरी टेक्नीकी के डिप्लोमे के साथ होना चाहिए और 12वीं पास साइंस से हों।
- Mess Helper: भारत के किसी भी बोर्ड से 10वीं पास हों और 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- Multi Tasking Staff (MTS): भारत के किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
और पढ़े: उत्तर प्रदेश मेट्रो में निकली भर्ती जिसकी सैलरी 1.5 लाख तक।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Application Fees
Female Staff Nurse | 1500 |
For All Other Post | 1000 |
SC/ST/PH | 500 |
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Syllabus
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification को देखा जाये तो उसमे हर पद के लिए अलग-अलग सिलेबस (Syllabus) दिया गया है।
आप ऊपर दिए गए लिंक से अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे पद सकते हैं। आपको उसी पद का सिलेबस देखना है जिस पोस्ट के लिए आप अप्लाई करने जा रहे हों।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Last Date
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification में अभी कोई लास्ट डेट नहीं बताई गयी है। सुचना मिलने पर आपको सूचित कर दिया जायेगा।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Exam Date
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Notification में अभी कोई एग्जाम डेट नहीं बताई गयी है। सुचना मिलने पर आपको सूचित कर दिया जायेगा।
NVS Non Teaching Recruitment 2024 Salary
- Female Staff Nurse: 44900/- – 142400/-
- Assistant Section Officer (ASO): 35400/- – 112400/-
- Audit Assistant: 35400/- – 112400/-
- Junior Translation Officer: 35400/- – 112400/-
- Legal Assistant: 35400/- – 112400/-
- Stenographer: 18 से 27 वर्ष तक
- Computer Operator: 25500/- – 81100/-
- Catering Supervisor: 25500/- – 81100/-
- Junior Secretariat Assistant HQRS/RO: 19900/- – 63200/-
- Junior Secretariat Assistant JNV Cadre: 19900/- – 63200/-
- Electrician Cum Plumber: 19900/- – 63200/-
- Lab Attendant: 18000/- – 56900/-
- Mess Helper: 18000/- – 56900/-
- Multi Tasking Staff (MTS): 18000/- – 56900/-
FAQ
Que:- NVS Non Teaching Recruitment 2024 के आवेदन कब से शुरू होंगे?
Ans:- अभी कोई सुचना नहीं मिली है।
Que:- NVS Non Teaching Recruitment 2024 में सैलरी कितनी है?
Ans:- हर पद की अलग-अलग सैलरी है, 18000 से लेकर 142400 तक की सैलरी है।