D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024: डी फार्मा करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए

D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024: 2024 में D Pharma (Diploma in Pharmacy) एक लोकप्रियडिप्लोमा बन गया है जिसके माध्यम से छात्र चिकित्सा और फार्मेसी के क्षेत्र में करिअर बना सकते हैं।

D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024

इस डिप्लोमा के अंदर छात्रों को दवाओं की मूलभूत जानकारी और दवाओं के निर्माण, वितरण और प्रबंधन के बारे में बताया जाता है और इस डिप्लोमा की अवधि 2 वर्ष होती है। इस डिप्लोमा लोकप्रियता बढ़ने का एक कारण यह भी है कि इस डिप्लोमे को करने के बाद न केवल प्राइवेट बल्कि सरकारी नौकरी भी आसानी पा सकते हैं।

सरकारी नौकरी में अच्छे सैलरी और स्थायित्व के कारण लोग सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा भागते हैं लेकिन डी फार्मा करने के बाद आपको प्राइवेट नौकरी भी अच्छी मिल सकती हैं और उससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आज हम इस लेख में D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024 के बारे में जानेंगे और डी फार्मा क्या है उसके लिए आपको क्या योग्यता चाहिए और डी फार्मा करने के बाद आप कौन कौनसी सरकारी जॉब पा सकते हैं यह सब जानने की कोशिश करेंगे।

अगर आप इसी तरह की नौकरी से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारी नोटिफिकेशन को जरूर “ON” कर लें जिससे नौकरी से जुड़ी कोई भी जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे।

D Pharma Karne ke Liye yogyata 2024

D Pharma करने के लिए निम्नलिखित योग्यता की जरुरत पढ़ती है:

  1. शैक्षिक योग्यता (Qualification): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 विज्ञानं से पास होना चाहिए जिसमे उसके पास भौतिक विज्ञानं, रसायन विज्ञानं, जीव विज्ञानं और गणित जैसे विषय होना चाहिए।
  2. आयु सीमा (Age Limit): वैसे तो डी फार्मा करने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन फिर भी उम्मीदवार को कमसे काम 17 वर्ष का होना चाहिए।
  3. प्रवेश परीक्षा (Enterance Exam): कुछ सरकारी संस्थानों में डी फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है और उन कॉलेज में फीस भी काम लगती है।

D Pharma Karne ke Fayde 2024

D Pharma करने के कई फायदे हैं:

  • डी फार्मा करने के बाद छात्रों के पास प्राइवेट और सरकारी दोनों नौकरी करने के अवसर होते हैं।
  • डी फार्मा करने के बाद छात्र अपना मेडिकल स्टोर खोट सकते हैं।
  • डी फार्मा करने के बाद किसी फार्मेसी को जॉइंन कर सकते हैं जिसमें अच्छा वेतन मिलता है।
  • डी फार्मा करने के बाद आप किसी भी दवा की कंपनी में एजेंट का काम कर सकते हो जिसमें आपको सरकारी नौकरी से भी ज्यादा वेतन मिलने की उम्मीद होती है।

D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024

D Pharma Karne ke Baad Government Job

D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024 यह लोग अक्सर खोजते हैं इंटरनेट पर लेकिन आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है हम आपको इस लेख में बताएँगे कि डी फार्मा करने के बाद आप कौन कौनसी सरकारी नौकरी कर सकते हो इसमें कुछ नौकरियां निचे आपको बताई जा रही हैं।

  • फार्मसिस्ट: कई सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वस्थ केंद्रों, मोहल्ला क्लिनिक में सरकारी फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की जाती है।
  • स्वस्थ निरीक्षक: स्वस्थ विभाग में एक पद स्वस्थ निरीक्षक का भी होता है जो स्वास्थ सेवाओं की गुणवक्ता की जांच करता है।
  • औषधि निरीक्षक: स्वस्थ विभाग में औषधि निरीक्षक का पद होता है जो दवाओं की गुणवक्ता और सुरक्षा की जांच करता है।
  • फार्मेसी अधिकारी: विभिन्न सरकारी योजनाओं और अस्पतालों में देश रेख के लिए फार्मेसी अधिकारी की नियुक्ति की जाती है।

D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024 List

D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024 List

इस भाग में हम D Pharma Karne ke Baad Government Job 2024 List पर नज़र डालेंगे जो लिस्ट निम्लिखित है:

  1. फार्मासिस्ट
  2. स्वस्थ निरीक्षक
  3. औषधि निरीक्षक
  4. फार्मेसी अधिकारी
  5. प्रोगशाला तकनीशियन
  6. रिसर्च असिस्टेंट
  7. रिटेल फार्मासिस्ट
  8. रिटेल स्टाफ फार्मासिस्ट
  9. हॉस्पिटल फार्मेसी डायरेक्टर
  10. हॉस्पिटल स्टाफ फार्मासिस्ट

और पढ़े: अगर आप BAMS करने जा रहे हैं तो यह जरूर जान लें।

D Pharma Karne ke Baad Government Job Salary

आपको D Pharma Karne ke Baad Government Job Salary इतनी मिलती है जिसकी लिस्ट निचे दी गयी है:

  • फार्मासिस्ट: 35,000 रूपए से 50,000 रूपए प्रति माह
  • स्वस्थ निरीक्षक: 40,000 रूपए प्रति माह से 55,000 रूपए प्रति माह
  • औषधि निरीक्षक: 45,000 रूपए से 60,000 रूपए प्रति माह
  • फार्मेसी अधिकारी: 45,000 रूपए से 55,000 रूपए प्रति माह
  • प्रोगशाला तकनीशियन: 28,000 रूपए से 40,000 रूपए प्रति माह

D Pharma का डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद सरकारी नौकरी के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं होती हैं। इसके आलावा मेडिकल की तरफ लोग इसलिए भी ज्यादा जा रहे हैं क्यूंकि इसमें अच्छा वेतनमान मिलता है और नौकरी में स्थिरता होती है। इस लेख को पढ़ कर अगर आप कुछ सवाल पूछना चाहते हो तो कमेंट करें।

FAQs

Que:- डी फार्मा करने के बाद कौनसी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी होती है?

Ans:- डी फार्मा करने के बाद सबसे अच्छी सरकारी नौकरी रिसर्च अफसर की होती है।

Que:- क्या डी फार्मा करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Ans:- नहीं, अगर आप ड्रग इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास बी फार्मा की डिग्री होना आवश्यक है।

Que:- क्या डी फार्मा करने के बाद Dr. लगा सकते हैं?

Ans:- नहीं आप डी फार्मा करने के बाद Dr. नहीं लगा सकते।

Que:- नाम के पहले DRx का उपयोग कौन कर सकता है?

Ans:- अपने नाम से पहले DRx का उपयोग एक फार्मासिस्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *