Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Notification: बिहार में कॉमर्स के छात्रों के लिए 6570 पदों पर निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Notification: 29 अप्रैल 2024 को बिहार सरकार ने एक अधिसूचना जारी की जिसमे बताया गया कि 6570 Lekhpal IT Sahayak के पदों पर भर्ती होंगी।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Notification

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम स्वराज योजना समिति (BGSYS) के तहत लेखपाल सह आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों पर भर्ती 10 मई 2024 से शुरू हो चुकी हैं। जिस उम्मीदवार को आवेदन करना है वह पहले इस लेख को poora पद ले इस लेख में हम IT Sahayak की पूरी जानकारी कवर करेंगे।

इस लेख में हम आपको पदों का वितरण, पाठ्यक्रम, आयु सीमा, पात्रता और मानदंड, आवेदन करने की अंतिम तिथि और एग्जाम पैटर्न देखेंगे।

इसके आलावा अगर आप इसी तरह की नौकरी की ताज़ा जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी Notification को On कर लें।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Notification

29 अप्रैल 2024 को बिहार सरकार ने एक अधिसूचना जारी की जिसमे बताया गया कि 6570 Lekhpal IT Sahayak के पदों पर भर्ती होंगी।

लेखपाल सह आईटी सहायक की भूमिका ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण है। चयनित उम्मीदवार ग्राम पंचायतों और विकास खंडों में तैनात किए जाएंगे।

उनकी प्राथमिक जिम्मेदारियों में भूमि अभिलेखों का रखरखाव, ग्रामीण विकास योजनाओं का कार्यान्वयन में सहायता करना, आईटी का उपयोग कर सरकारी सेवाओं को ग्रामीण जनता तक पहुंचाना और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना शामिल है।

इस लेख में हम आपको Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 से जुडी हुए सभी जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Notification डाउनलोड कर सकते हैं।

Official Notification Dawnload: Click here..

Date Changed Notification Dawnload: Click here..

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Vacancy Detail

इस भाग में हम Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 में कितनी Vacancy आयी हैं उनकी detail जानेंगे। हम टेबल के माध्यम से यह जानेंगे की किस श्रेणी के लिए कितनी vacancy आयी हैं।

Gender UR EBC SC ST EWS BC Total
Male 1068 427 853 85 427 769 4270
Female 575 230 460 46 230 414 2300

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Eligibility Criteria

लेख के इस भाग में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता और मानदंड (Eligibility Criteria) है। इसके साथ ही हम आयु सीमा और योग्यता के बारे में भी जानेंगे।

और पढ़े: बीकॉम के बाद सबसे जल्दी मिलती हैं ये सरकारी नौकरी। 

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Age Limit

BGSYS ने IT Sahayak की आयु सीमा (Age Limit) जो निर्धारित की है वह बहुत अधिक है जैसे महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है तथा पुरुष की अधिकतम आयु 45 वर्ष और महिला की अधिकतम आयु 48 वर्ष निर्धारित की गयी है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Qualification

Lekhpal IT Sahayak की योग्यता (Qualification) की बात करें तो उम्मीदवार को बैचलर डिग्री कॉमर्स (B.com) में या मास्टर डिग्री कॉमर्स (M.com) में होना चाहिए।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Syllabus

अगर हम Lekhpal IT Sahayak की पाठ्यक्रम (Syllabus) की बात करे तो इसमें तीन खंड हैं।

सामान्य ज्ञान (50 अंक)

  • भारत का इतिहास और संस्कृति
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • समसामयिक घटनाएं

2. कंप्यूटर ज्ञान (30 अंक)

  • कंप्यूटर की बुनियादी बातें
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज़, लिनक्स)
  • एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट)
  • इंटरनेट और ईमेल
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (डीबीएमएस)
  • नेटवर्किंग

3. अंग्रेजी भाषा (20 अंक)

  • व्याकरण
  • शब्दावली
  • वाक्य रचना
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • राइटिंग

और पढ़े: बीएससी एग्रीकल्चर के बाद ये सरकारी नौकरी आपको जरूर मिलेगी।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Application Fees

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Notification के अनुसार Application Fees को दो श्रेणी में रखा गया है पहले जिसमे 500 रूपए फीस निर्धरित की गयी है तथा दूसरी शेरनी में 250 रूपया फीस निर्धारित की गयी है।

Application Fees
Category Male Female
UR/EWS/BC/EBC 500/- 250/-
SC/ST  250/- 250/-
Female & pwBD 250/- 250/-

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Online Apply Date

Bihar lekhpal IT Sahayak में आवेदन करने के लिए 10 मई 2024 से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी अगर आपको इस भर्ती में आवेदन करना है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना फॉर्म भर सकते हैं।

Official Website: Click here..

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Last Date

29 अप्रैल 2024 को BGSYS ने अपनी पहली अधिसूचना जारी की थी जिसमें बताया था कि 30 मई 2024 आवेदन करने की आखिरी तिथि (Last Date) होंगी।

लेकिन कुछ दिनों दोबारा अधिसूचना जारी की गयी जिसमें Last Date को 9 जून 2024 कर दिया गया है और अब यही लास्ट डेट है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Exam Pattern

लेखपाल आईटी सहायक की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होंगी जिसमें आपको 100 प्रश्न दिए जायेंगे जिन्हे 120 मिनट में हल करना होगा। इसके साथ 0.25 की माइनस मार्किंग भी है।

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में आयोजित की जाएगी।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Exam Date

BGSYS की अधिसूचना में अभी कोई आधिकारिक परीक्षा की तिथि नहीं निर्धारित की गयी है। कोई भी सुचना मिलने पर आपको यही सूचित कर दिया जायेगा।

हमारी सुचना पाने के लिए आपको हमारी नोटिफिकेशन On कर लेना है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Exam Center

Bihar lekhpal IT Sahayak के अभी कोई भी एग्जाम सेण्टर आधिकारिक तौर पर नहीं निर्धारित किये गए हैं। लेकिन फिर भी निचे कुछ जिले बताये गए हैं जहाँ Exam Center जा सकता है।

  • पटना
  • गया
  • मुजफ्फरपुर
  • दरभंगा
  • भागलपुर
  • सारण
  • सीतामढ़ी
  • वैशाली
  • समस्तीपुर
  • मधुबनी
  • पूर्वी चंपारण
  • पश्चिमी चंपारण
  • सहरसा
  • मुंगेर
  • लखीसराय
  • रोहतास
  • कैमूर
  • बक्सर
  • अरवल
  • जहानाबाद
  • औरंगाबाद
  • शेखपुरा
  • कैमूर
  • किशनगंज
  • अररिया
  • कटिहार
  • पूर्णिया
  • बेगूसराय

Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 Salary

Bihar lekhpal IT Sahayak की सैलरी 20,000 रूपए प्रति महीने से शुरू होंगी। इसके आलावा यह वेतन बढ़ता रहेगा।

FAQs

Que:- बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती में कुल कितने पद हैं?

Ans:- इस भर्ती अभियान में कुल 6570 लेखपाल सह आईटी सहायक पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 2300 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

Que:- बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती की आखिरी तिथि (Last Date) कब है?

Ans:- 9 जून 2024 बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती की आखिरी तिथि है?

Que:- बिहार लेखपाल आईटी सहायक सैलरी कितनी है?

Ans:- BGSYS की अधिसूचना के अनुसार 20,000 रूपए प्रति माह सैलरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *