iQOO Z9 5G Launch Date in India: टिपस्टर मुकुल शर्मा ने X (Twitter) पर एक पोस्ट की जिसमे iQOO Z9 5G के बारे में जानकारी दी है।
बताया जा रहा है इस फ़ोन में वो सभी फीचर उपलब्ध हैं जो एक महंगे फ़ोन में आ रहा हैं और इसका प्राइस (Price) भी 20,000 से कम होने वाला है।
आपको बता दें की यह मोबाइल दो वैरिएंट में लांच होगा पहला जो 8GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB RAM/256GB इंटरनल स्टोरेज से साथ आएगा।
iQOO Z9 5G पूरी तरह से कस्टमाइज्ड फ़ोन होगा, इस फ़ोन में आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को पूरी तरह से अपने हिसाब से बदल सकते हो।
इस फ़ोन में मल्टीटास्किंग सपोर्ट मिलती है जिससे आप एक साथ कई सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हो और इस फ़ोन कि सबसे ख़ास बात है कि आप हर एप्लीकेशन कि आवाज़ अलग-अलग सेट कर सकते हो।
[Exclusive] Here are the offer pricing details for the iQOO Z9 5G
8GB/128GB – ₹17,999
8GB/256GB – ₹19,999
Flat ₹2,000 ICICI Bank and HDFC instant bank discount
3 months No Cost EMI
Prime Early Access – March 13, 12PM
Available to all users – March 14, 12PM
What’s your take on… pic.twitter.com/6acwBhwEOP— Mukul Sharma (@stufflistings) March 8, 2024
iQOO Z9 5G Price in India
iQOO Z9 5G एक ताकतवर बजट फ़ोन है, इसकी प्राइस (Price) इसके 2 अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है, चलिए हम आपको बताते हैं इस फ़ोन की इंडिया (India) में कीमत क्या होगी।
- 8GB RAM/128GB इंटरनल मेमोरी:- 17,999
- 8GB RAM/256GB इंटरनल मेमोरी:- 19,999
iQOO Z9 5G Launch Date in India
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है की iQOO Z9 5G भारत में 12 मार्च को लांच होगा, ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और iQOO की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हो।
और पढ़े: 2024 में अब आप घर बैठे बना सकते हैं Voter ID
iQOO Z9 5G Discount
अगर आप ICICI Bank या HDFC Bank के कार्ड से खरीदते हो तो आपको 2000 रूपए तक की छूट और तीन महीने की नो कॉस्ट EMI भी मिलेगी।
आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन अमेज़न की प्राइम अर्ली सेल से खरीद सकते हो जो की 13 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ओपन सेल 14 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
और पढ़े: इस तरह से वीडियो अपलोड करो हो जयेगी वायरल
iQOO Z9 5G Specs (Specifications)
iQOO का यह दमदार फ़ोन आपको काम पैसों में ज्यादा फीचर दे रहा है आइये हम इसके specs पर एक नज़र डालते हैं और देखते हैं, यह फ़ोन किसके लिए बेहतर सभी होगा।
- Display: इस फ़ोन में आपको 6.6 इंच का Full HD AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz और 1800 निट्स के साथ आती हैं। इस डिस्प्ले से आपको तेज़ धुप में भी साफ़ दिखाई देगा।
- Camera: इस फ़ोन में आपको ड्यूल OIS कैमरा मिलता है जो 50MP प्राइमरी और 2MP माइक्रो सेंसर के साथ आता है, इसके साथ वीडियो चैट और सेल्फी के 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- Processor: इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 7200 का दमदार प्रोसेसर मिल रहा है जो इससे पहले 25 से 30 हज़ार के मोबाइल में आता था।
- Battery: iQOO इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी 44W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
- Operating Systam: iQOO Z9 5G में एंड्राइड 14 Funtouch के साथ आएगा।
- Sensor: अगर सेंसर की बात की जाये तो Z9 में आपको स्क्रीन के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
- Connectivity: 5G सपोर्टेड।
FAQ
Que:- iQoo z9 5G की इंडिया में कीमत (Price) क्या है?
Ans:- iqoo z9 5G भारत में 2 वैरिएंट में लांच होगा पहला 8GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत 17,999 और दूसरा वैरिएंट 8GB RAM/256GB इंटरनल मेमोरी होगी जिसकी कीमत 19,999 होगी।
Que:- iqoo z9 में कौनसा प्रोसेसर दिया गया है?
Ans:- iqoo z9 में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है।
Que:- क्या iqoo z9 5G सपोर्ट करता है?
Ans:- हाँ, iqoo z9 5G सपोर्ट करता है।
Que:- iqoo किस देश की कंपनी है?
Ans:- iqoo चीनी फ़ोन कंपनी है