OICL AO Recruitment 2024 Notification: जानिए कैसे और कौन-कौन कर सकता है अप्लाई।

OICL AO Recruitment 2024 Notification: Oriental Insurance Company (OICL) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट Orientalinsurance.org.in पर OICL AO के पद पर 2024 में एक अधिसूचना जारी की है।

OICL AO Recruitment 2024 Notification

OICL की ये भर्तियां AO (Administrative Officer) स्केल – 1 के पद पर निकली है जिसमे लेखा, बीमांकिक, इंजीनियरिंग, विधि और चिकित्सा अधिकारी शामिल है।

अगर आप एक स्नातक हैं और अपने विश्लेषणात्मक कौशल, समस्या-समाधान क्षमताओं और संचार कौशल का उपयोग करके वित्तीय क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है।

OICL AO Recruitment 2024 Notification

Oriental Insurance Company (OICL) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट Orientallinsurance.org.in पर OICL AO के पद पर 2024 में एक अधिसूचना जारी की है। जिसमे उसने बताया है AO (Administrative Officer) स्केल – 1 के पद पर निकली है जिसमे लेखा, बीमांकिक, इंजीनियरिंग, विधि और चिकित्सा अधिकारी शामिल है।

इन पदों के लिए आप 21 मार्च से आवेदन कर सकते हैं और यह आवेदन 12 अप्रैल तक चलेंगे हो सकता है बाद में आखिरी आवेदन तिथि में और बढ़ावा कर दिया जाये।

OICL AO Recruitment 2024 Notification Dawnload link Click Here

OICL AO Recruitment 2024 Vacancy Details

अगर वेकैंसी की बात करे तो कुल 100 रिक्त पदों पर भर्ती आयी हैं जिसमें लेखा (Accounts) – 20, बीमांकिक (Actuarial) – 5, इंजीनियरिंग (Engineering) – 15, इंजीनियरिंग आईटी (Engineering IT) – 20, विधि (Legal) – 20, चिकित्सा (Medical) – 20 पदों पर भर्ती होना हैं।

OICL AO Recruitment 2024 Vacancy Details
पदों का नाम  पदों की संख्या
इंजीनियरिंग आईटी (Engineering IT) 20
लेखा (Accounts) 20
विधि (Legal) 20
चिकित्सा (Medical) 20
इंजीनियरिंग (Engineering)  15
बीमांकिक (Actuarial) 5
कुल  100

केटेगरी के हिसाब से पदों की संख्या

केटेगरी के हिसाब से पदों की संख्या
General 45
EWS 09
OBC 26
SC 13
ST 07
कुल  100

OICL AO Recruitment 2024 Eligibility Criteria

OICL AO Recruitment 2024 Notification के अनुसार उम्मीदवार को 31 दिसंबर 2023 तक 21 साल हो जाना चाहिए। और अगर क्वालिफिकेशन की बात करें तो फॉर्म भरने के लिए स्नातक होना जरुरी है।

बाकी जानकारी आपको निचे सही से समझायी गयी है आप इसे पद कर अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करवा सकते हैं।

और पढ़े:- RPF कांस्टेबल और SI पद पर निकली बंपर भर्ती अभी करें आवेदन।

OICL AO Recruitment 2024 Age Limit

31 दिसंबर 2023 से तक उम्मीदबार को 21 साल तक हो जाना चाहिए वह फॉर्म भर सकता है। इस फॉर्म को भरने के लिए कमसे काम उम्र (Minimum Age) 21 साल और ज्यादा से ज्यादा (Maximum Age) 30 साल होना चाहिए।

Age Limit
Minimum 21 Year
Maximum 30 Year
  • सरकार के कानून के अनुसार SC/ST केटेगरी के लोगों को 5 साल का उम्र का बढ़ावा मिलेगा।
  • अन्य बैकवर्ड क्लास के लोगों को 3 साल का उम्र में आराम मिलेगा।
  • विकलांग उम्मीदवार को 10 साल तक का उम्र में आराम मिलेगा।
  • तलाकशुदा महिला को 9 साल का उम्र में आराम मिलगाा।

उम्र में आराम देने से मतलब है की उम्मीदबार को पदों पर दी गयी उम्र सीमा से इतने साल और ज्यादा के लोग फॉर्म भर सकते हैं।

OICL AO Recruitment 2024 qualification

उम्मीदवार की क्वालिफिकेशन की बात करें तो वह भारत की किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से दी गयी पात्रता में स्नातक 55% से 60% होना चाहिए। दी गयी पात्रता को आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर के सही से पद सकते हैं।

और पढ़े:- SSC CHSL ने 3712 पद पर निकली बंपर भर्ती।

OICL AO Recruitment 2024 Application Fees

अगर एप्लीकेशन की फीस की बारे करे तो यह जनरल और OBC के लिए 1000/- और SC/ST/PWD केटेगरी के लिए 250/- रूपए निर्धारित की गयी है।

Application Fees
Gen/OBC/EWS 1000/-
SC/ST/PWD 250/-

OICL AO Recruitment 2024 Syllabus

OICL AO Recruitment 2024 notification के अनुसार टेबल के द्वारा आपको सिलेबस को समझाया जा रहा है।

Phase – 1: Preliminary Exam

यह आपका सबसे पहले होने वाला एग्जाम होगा जिसमें आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवार भाग लेंगे, इस परीक्षा में आपसे 1 घंटे में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।

Sr. No. Name of Test Type of Test Max. Marks Duration of Each Test Section Version
1. English Language Objective 30 20 Min English
2. Reasoning Ability Objective 35 20 Min English/Hindi
3. Quantitative Aptitude Objective 35 20 Min English/Hindi
Total 100

Phase – 2: Main Examination

अगर आप पहली परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हो तो आपको मेन एग्जाम देने का मौका मिलता है, यह परीक्षा 200 नंबर की होगी जिसे 2.5 घंटे में पूरी करनी होगी।

Sr. No. Name of Test Type of Test Max. Marks Duration of Each Test Section Version
1. Reasoning Objective 40 30 Min English/Hindi
2. English Language Objective 40 30 Min English/Hindi
3. General Awareness Objective 40 25 Min English/Hindi
4. Quantitative Aptitude Objective 40 30 Min English/Hindi
5. In Special Stream Test Objective 40 35 Min English/Hindi
Total 200

OICL AO Recruitment 2024 Last Date 

8 मार्च को जारी हुई OICL AO Recruitment 2024 notification के अनुसार 21 मार्च 2024 से आवेदन शुरू हो जायेंगे और 12 अप्रैल 2024 को आवेदन करने की लास्ट डेट (Last Date) होगी।

फीस जमा करने की भी लास्ट डेट 12 अप्रैल 2024 है, लेकिन हो सकता है लास्ट डेट को और बढ़ाया जाये।

Last Date
Start Date 21 मार्च 2024
Last Date 12 अप्रैल 2024
Exam Date May/June

OICL AO Recruitment 2024 Exam Date

OICL AO Recruitment 2024 notification के अनुसार अभी एग्जाम की कोई डेट नहीं बताई गयी है लेकिन नोटिफिकेशन में बताया गया है की एग्जाम को मई या जून में करवाया जा सकता है।

OICL AO Recruitment  2024 Salary

अगर सैलरी की बात करें तो OICL AO Recruitment 2024 notification के अनुसार ट्रेनिंग के समय आपको 40,000/- मिलेंगे।

ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद आपकी सैलरी 85000/- तक होगी, जिसमे से सभी कुछ कट आपके हाथ में 50925/- रूपए आएंगे।

FAQ

Que:- क्या OICL हर साल भर्ती करता है?

Ans:- नहीं, OICL में जरुरत के अनुसार ही भर्ती आती हैं।

Que:- OICL AO भर्ती में सैलरी कितनी होगी?

Ans:- OICL AO भर्ती में 85000 सैलरी है।

Que:- OICL का हेडक्वॉटर कहाँ है?

Ans:- OICL  का हेडक्वार्टर 4, Plate-A,NBCC Office Complex, Kidwai Nagar East, New Delhi – 110023 में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *