Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India: जानिए इस दमदार कैमरा वाले फ़ोन के बारे में

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India: Xiaomi 14 Ultra को इसी महीने लांच करने की उम्मीद की जा रही हैं। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के बाद अब यह 14 series का तीसरा फ़ोन होगा। Xiaomi 14 Ultra Launch Date in Indiaकल मैं कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स पद रहा था वो रिपोर्ट्स ये बता रही थी की 26 से 29 फरवरी 2024 को होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congres:MWC) में Xiaomi का यह फ़ोन लांच हो सकता है।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India

बताया जा रहा है की Xiaomi 14 ultra के साथ अन्य Xiaomi के मॉडल जैसे Xiaomi 13 अल्ट्रा को इसके उत्तराधिकारी के तौर पर लांच किया जा सकता है। NDTV की आधिकारिक वेबसाइट Gadget360 की एक रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi 14 ultra में 50 मेगापिक्सेल का सोनी LYT-900 कैमरा होगा और इसका प्राइमरी कैमरा f/1.6 लेंस से लैस होगा।

यह भी पड़े, व्लॉगिंग के ये फ़ोन बेस्ट हैं।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in India

Xiaomi 14 ultra को वैश्विक स्तर पर 26 से 29 फरवरी के बीच होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congres:MWC) के दौरान लांच किया जा सकता है।

Xiaomi 14 ultra specifications

यहाँ जो स्पेसिफिकेशन्स बताये जा रहे हैं वह ऑनलाइन लीक्ड और आपेक्षा के आधार पर पर बताये जा रहे हैं।

  • इस फ़ोन में स्नैपड्रगन 8 जेन 3 SoC मिलेगा जो की सबसे नवीनतम संस्करण पर आधारित होगा।
  • अगर डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 इंच AMOLED होगी जो 2k 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
  • इसमें आपको दमदार बैटरी जो की 5100mAh की होगी जो 50w के वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी।
  • सेंसर में आपको अल्ट्रासोनिक डिस्प्ले में सेंसर मिलेगा।
  • यह सबसे नवीन android 14 वर्जन के साथ आपको मिलेगा।
  • कैमरा की बात की जाये तो सोनी LYT-900 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  • इसके साथ 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस मिलेगा।
  • और इसमें 12GB RAM भी होगी।

ऊपर दी हुए जानकारी अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट से नहीं मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *