X (Twitter) Launch “Artical” Feature: हालही में आयी एक खबर के अनुसार X यानी ट्विटर ने अपना एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम ‘Artical’ है।
X यानी ट्विटर ने यह फीचर लांच करते हुए लिखा की ” आज हम आर्टिकल की घोसना करते हुए उत्साहित हैं, जो एक्स पर अपने फॉलोवर्स के लम्बी चौड़ी समीग्री लिखने और साझा करने का एक नया तारीख है।”
यह बदलाव यूरोपीय संघ के नियामक परिवर्तनों से मेल खाता है, और विशेष रूप से डिजिटल बाजार अधिनियम के तहत, इस फीचर के तहत उपयोगकर्ता अपने सादे लेख में फोटो, वीडियो,GIF, आदि जोड़ कर अपने लेख को और आकर्षक बना सकते हैं।
‘Artical’ फीचर की विशेषताएं
अगर आपको कोई आर्टिकल पोस्ट करना है तो आप अपने साइडबार में जा कर ‘Artical’ फीचर तक पहुंच सकते हैं।
आप आर्टिकल लिखते समय अपने लेख में बोल्ड, इटैलिक, स्ट्रिकथ्रू , अंडरलाइन, के साथ साथ आप बुलेट पॉइंट और सूची भी बनाने के साथ साथ विभिन्न विकल्पों का उपयोग कर के अपने लेख को तैयार कर सकते हो जिससे अपना लेख यूजर को पड़ने में मज़ा आये।
आप अपने लेख को और अधिक एंगेजिंग बनाने के लिए उसमे फोटो, वीडियो और GIF जोड़ सकते हो जिससे अपनी समीग्री और अधिक लोगो तक पहुंच सके।
एक बार जब आप अपना लेख लिख कर पब्लिश कर दोगे तो वह आपकी प्रोफाइल में ‘Artical’ सेक्शन में आम पोस्ट की तरह या फॉलोवर्स की टाइमलाइन में शो करेंगे।
और पढ़े: ये तरीका आपकी यूट्यूब वीडियो को 24 घंटे में वायरल कर देगा।
अपने एक अलग आइकॉन और अलग लेआउट की वजह से आप अपने लेख को आसानी से पहचान सकते हो इसके साथ ही यह भी दिखा सकते हो की आपकी समीग्री सबसे अलग दिखे।
— Write (@Write) March 7, 2024
इस फीचर का मुख्य काम यह है की आप अपनी सटीक ऑडियंस तक पहुंच सकते हो, यह फीचर उपयोगकर्ता को जिसके लिए उसने लेख लिखा है उस ऑडियंस तक पहुंचने का एक विकल्प देता है।
उदहारण के लिए अगर आप एक डिजिटल मार्केटिगं से जुड़ा हुआ एक लेख लिखते हैं और उस लेख के माध्यम से आप अपनी सेवाओं को बेचना चाहते हैं तो आप चाहेंगे की मेरा यह आर्टिकल उन लोगो तक पहुंचे जो उसके इच्छुक हैं।
हालांकि यह लेख पूरे एक्स समुदाय को शेयर किये जा सकते हैं लेकिन उपयोग करता के पास दर्शको को सिमित करने का विकल्प भी मिलता है।
अगर देखा जाए तो यह डिजिटल मार्केटर और नए बिज़नेस को बढ़ाने का अच्छा तरीका हो सकता है क्यूंकि 2024 में एक्स पर एक बड़ी ऑडियंस मौजूद है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।
हालांकि आपको बता दें एक्स यह फीचर केबल अपने प्रीमियम या सब्सक्राइबर ग्राहकों को दे रहा है अगर आप एक डिजिटल मार्केटर हैं या फिर अपने नए बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं।