Vivo T3 5G Launch Date in India: इस फ़ोन के आने के बाद महंगे फ़ोन की धज्जियाँ उड़ने वाली हैं

Vivo T3 5G Launch Date in India: भारत में वीवो (Vivo) फ़ोन्स का मार्किट बढ़ता ही जा रहा है इसलिए वीवो ने अपने एक नए फ़ोन को लांच करने की पुष्टि की है जिसका नाम vivo T3 5G है।

Vivo T3 5G Launch Date in India

vivo T3 5G फ़ोन जल्द ही भारत में लांच होगा और आने वाला यह फ़ोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जायेगा।

E-Commerce वेबसाइट ने vivo T3 5G के असली डिजाइन को दिखने के लिए एक समर्पित मिक्रोसाइट लांच की है।

vivo T3 5G की अलग-अलग कीमत और विशेषताएं सामने आये हैं, हालांकि अभी वीवो की तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

मिक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म और X (पहले Twitter) पर एक टीज़र वीडियो के माध्यम से वीवो ने भारत में vivo T3 5G को लांच करने की घोषणा की है।

इसके बाद फ्लिपकार्ट ने इस फ़ोन के डिज़ाइन को दिखाने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक अलग समर्पित मिक्रोसाइट भी बनाई है।

उस वेबसाइट में इस फ़ोन को हरे रंग का दिखाया गया है, और इसका डिज़ाइन इसके पहले वाले वर्सन vivo T2 के सामान ही लग रहा है।

दिखाए गए डिज़ाइन में इस फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लंबवत रूप से लगा हुआ है।

Vivo T3 5G Launch Date in India

कुछ अफवाहों के अनुसार यह फ़ोन अप्रैल में लांच होगा लेकिन वीवो ने अभी इस फ़ोन लांच डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

जैसे ही इस फ़ोन की लांच डेट वीवो जारी करेगा आपको यही पर अपडेट कर दिया जायेगा।

Vivo T3 5G Price in India

आपको बता दें वीवो के इस फ़ोन की कीमत कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं की है, X पर एक टिपस्टर (@sudhanshu1414) द्वारा Appuals के सहयोग से एक पोस्ट साँझा की ग

यी।

 

इस पोस्ट में बताया गया है इस फ़ोन की कीमत लगभग 20,000 होगी और यह क्रिस्टल फ्लेक (Crystal Flek) और कॉस्मिक ब्लू (Cosmic Blue) शेड्स में लांच किया जा सकता है।

वीवो का यह फ़ोन लोकप्रिय vivo T2 का उत्तराधिकारी है।

यह भारतीय बाजार में अन्य 20,000 से काम कीमत वाले स्मार्टफोन जैसे Realme 12 5G, iQOO Z9 5G, Redmi Note 13 5G और Poco X6 Neo को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Vivo T3 5G Specs (Specifications)

यहाँ बताये गए फीचर वीवो ने आधिकारिक तौर पर नहीं बताये है ये फीचर एक ऑनलाइन लीक से लिए गए हैं और उम्मीद की जा रही है यही फीचर अगामी फ़ोन में उपलब्ध होंगे।

  • Display: इस फ़ोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 पीक निट्स ब्राइटनेस के साथ आने की उम्मीद है।
  • Camera: बताया जा रहा है इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा जो 50MP OIS स्पोर्ट के साथ और 2MP सोनी IMX882 लेंस और 2MP बोकेह लेंस के साथ आएगा।
  • Front Camera: 16MP
  • Operating Systam: Android 14
  • RAM: इस फ़ोन में 8GB RAM दी जा सकती है इसके साथ इस फ़ोन में वर्चुअल RAM सपोर्ट भी आने की उम्मीद की सकती है।
  • Storage: मन जा रहा है यह फ़ोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा जो की 128GB/256GB हो सकता है।
  • Processor: अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इस फ़ोन में सबसे लोकप्रिय प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है।
  • Connectivity: 5G
  • Sensor: बताया जा रहा है इस फ़ोन में डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जायेगा और उसके साथ फेस रिकग्निशन फंक्शन भी उपलब्ध होगा।
  • Battery: इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी आने की उम्मीद की जा रही है जो की 45W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *