UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Notification: नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका! जानिए सबकुछ सिर्फ यहाँ

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Notification: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कृषि तकनीकी सहायक (AGTA) ग्रुप-सी (Group-C) के 3446 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Notification

इस भर्ती में वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 2023 में प्रराम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET-2023) पास की है, और इसके आलावा उनका एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर में स्नातक हो चूका है।

आगे हम इस लेख में बिस्तर से देखेंगे की कितनी पोस्ट किस वर्ग के लोगो के लिए है और इस परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus) क्या होगा, और कब से कब तक इस भर्ती के आवेदन किये जायेंगे।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Notification

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कृषि निदेशक (AGTA) (प्राविधिक सहायक) ग्रुप-सी पद के लिए 2024 में अधिसूचना जारी की है।

इस पद के लिए कुल 3446 रिक्त पदों पर भर्ती आयी हैं, जो सभी श्रेणियों के वितरित की गयी हैं जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं। वह इस लेख को पूरा पद कर आवेदन कर सकते हैं।

इसके आलावा निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर निचे दी गयी जाकारी को पद कर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का बटवारा और संख्या

विभाग का नाम:- कृषि निदेशक और कृषि विभाग उत्तर प्रदेश

पद नाम:- प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी

  • सामान्य (General): 1813 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 629
  • अनुसूचित जाति (SC): 509
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 151
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 344

Dawnload Notification Here:- Click Here

Official Website:- UPSSSC Official Website

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Eligibility Criteria

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Notification के अनुसार उम्मीदवार (Eligibility Criteria) 18 साल से ज्यादा और 40 साल से काम उम्र का होना चाहिए।

इसके साथ ही उसने 2023 में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में भाग लिया हो और एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर से स्नातक होना चाहिए।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Age Limit

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Notification के अनुसार किसी अभ्यर्थी या उम्मीदवार द्वारा उस वर्ष की जिसमें भर्ती निकाली जाये पहली जुलाई को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष की आयु न प्राप्त की हो।

लेकिन यह अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा जो सरकार ने निर्धारित की है उतने वर्ष की छूट दी जाएगी।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Qualification

इन पदों पर आवेदन करने लिए आपने 2023 में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में भाग लिया होना चाहिए (Qualification) इसके आलावा एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री में से किसी एक में स्नातक होना चाहिए। या फिर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग से B.Tech किया होना जरुरी है।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Syllabus

इस भाग में हम आपको कृषि निदेशक (AGTA) (प्राविधिक सहायक) की परीक्षा के पाठ्यक्रम (Syllabus) के बारे में बताएँगे।

भाग  विषय  प्रश्नो की संख्या कुल अंक  समयवधि 
भाग-1 फसल विज्ञान 25 25 120 मिनट (2 घंटे) की समयवधि
 जैव तकनिकी, पादप प्रजनन व क्रॉप फिसिओलॉजी 10 10
मृदा एवं जल प्रबंधन 15 15
कृषि प्रसार 05 05
कृषि अर्थशास्त्र एवं योजनाएं 05 05
पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञानं 05 05
भाग-2 कंप्यूटर एवं सुचना प्राद्यौगिकी की अवधारणाएं एवं क्षेत्र करंट अफेयर्स नवाचार ज्ञान 15 15
भाग-3 उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बंधित सामान्य जानकारी 20 20
योग्य  100 100

Note:- इस पाठ्यक्रम के आलावा आपको बता दें की परीक्षा में 1/4 की माइनस मार्किंग भी होगी।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Application Fees

  • सामान्य (General): 25 रूपए
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 25 रूपए
  • अनुसूचित जाति (SC): 25 रूपए
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 25 रूपए
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 25 रूपए

और पढ़े:- UP मेट्रो में निकली बंपर भर्ती अभी करें आवेदन।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Online Apply Date

04 मार्च 2024 को आये UPSSSC की अधिसूचना के अनुसार 01 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन (Apply Date) और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Last Date

ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा करने और आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि (Last Date) 31 अप्रैल 2024 है।

इस तिथि के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकेगा इसके आलावा फीस भुगतान न करने पर आप कोई प्रिंटआउट भी नहीं निकलवा सकते हैं।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Exam Date

UPSSSC ने अपनी अधिसूचना में अभी कोई भी एग्जाम डेट (Exam Date) नहीं बताई है, एग्जाम डेट आने पर आपको सूचित कर दिया जायेगा।

और पढ़े:- UPSSSC ने निकाली JE (Junior Engineer) पद के लिए बंपर भर्ती।

कुछ महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा करना शुरू होना: 01 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा, आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि: 21 अप्रैल 2024
  • शुल्क समायोजन एवं आवेदम संशोधन की अंतिम तिथि: 07 मई 2024

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Grade Pay

UPSSSC की अधिसूचना के अनुसार कृषि निदेशक (AGTA) (प्राविधिक सहायक) ग्रुप-सी 2400/- ग्रेड-पे (Grade Pay) की भर्ती है।

UPSSSC AGTA Vacancy 2024 Salary

अगर कृषि निदेशक (AGTA) (प्राविधिक सहायक) ग्रुप-सी की सैलरी (Salary) की बात करें तो यह 2400/- ग्रेड-पे के आधार पर 25,500/- से शुरू हो कर 81,100 तक जाएगी।

FAQ

Que:- AGTA की फुल फॉर्म क्या है?

Ans:- AGTA की फुल फॉर्म Agriculture Technical Assistant है।

Que:- AGTA के लिए क्या Qualification होना चाहिए?

Ans:- AGTA के लिए B.sc (Hons) Agriculture, B.sc (Hons) Horticulture, B.sc Forestry, या फिर B.Tech एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में होना चाहिए।

Que:- AGTA की सैलरी (Salary) कितनी है?

Ans:- AGTA की सैलरी (Salary) 25,500/- से शुरू हो कर 81,100 तक जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *