Sabse Accha Video Banane Wala Apps: ये हैं बिना वॉटरमार्क के सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps): jab से इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर रील्स का फीचर्स आया हैं तब से मानो शॉर्ट्स वीडियो का तूफ़ान ही आ गया हो।

Sabse Accha Video Banane Wala Apps

कुछ लोग रील्स देखना पसंद कर रहे हैं तोकुछ लोग रील्स बना कर प्रसिद्ध होना चाहते हैं लेकिन जो लोग रील्स बनाना चाहते हैं या फिर अपनी यूट्यूब की वीडियो एडिट करना चाहते हैं उनके लिए सबसे बड़ी समस्या अपनी वीडियो की क्वालिटी को बनाना और उसमे इफ़ेक्ट लगाना होता है।

हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपके लिए कुछ सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) ढूंढ कर लाये हैं, जिससे आप अपनी वीडियो को और बेहतर बना सकते हो और सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हो सकते हो।

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps)

1.PowerDirector – Video Editor

PowerDirector - Video Editor

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में पहला PowerDirector है, जिससे आप आसानी से अपनी वीडियो बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, जैसा की हम सबको पता है जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बड़ रही है बैसे ही हमारी जिंदगी में AI का महत्व बढ़ता जा रहा है।

इसका AI फीचर आपकी वीडियो में एक विशेष इफ़ेक्ट डालेगा जिससे आपकी वीडियो और लोगो से आसान दिखेगी इसके आलावा यह ऐप्प उपयोग करने में बहुत आसान है।

यह ऐप्प फ्री और पैसो का दोनों तरह से उपलब्ध है।

पावर डयरेक्टर की विशेषताएं (PowerDirector Specifications)

  • अपनी वीडियो की गति को तेज़ या धीमा कर सकते हैं।
  • अपनी वीडियो में लेयर लगा कर चमक को बड़ा सकते हैं।
  • वीडियो में एनिमेटेड टाइटल लगा सकते हैं जिससे आपकी वीडियो आकर्षक लगेगी।
  • वीडियो की आवाज़ को बदला जा सकता है।
  • बैकग्राउंड को आसानी से हटाया जा सकता है।
  • ग्रीन इफ़ेक्ट के बदले कोई और बैकग्राउंड लगाया जा सकता है।
  • एडिटिंग के बाद सीधे यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने की सुविधा।
Version 13.2.0
Requires  Android 5.0 and up
Update 22 Feb 2024
Released  on 4 Jun 2014
Dawnloads 10 Cr+

Download Here…

2.YouCut – Video Editor and Maker

YouCut - Video Editor and Maker

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में दूसरा YouCut है, इस वीडियो एडिटर की एक ख़ास बात यह है इसको आप बिलकुल फ्री बिना किसी वाटर मार्क के इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी शार्ट वीडियो की एडिटिंग को एडवांस लेवल पर ले जा सकते हो।

इस ऐप्प से आप अपनी दो अलग-अलग वीडियो को एक साथ मर्ज किया जा सकता है और अपनी वीडियो के गैर जरुरी भाग को काट कर अलग सकते हैं।

जैसा की आपको सबको पता होगा आज कल स्लोमोशन वीडियो बहुत वायरल होती है इस ऐप्प में आप बिल्कुल फ्री अपनी स्लोमोशन वीडियो बना सकते हो।

यूकट की विशेषताएं (YouCut Specifications)

  • इसमें आपको बिना किसी विज्ञापन दिखाए सभी टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप इस वीडियो एडिटर से बिना किसी पैसो के दिए प्रोफेशनल तरह से वीडियो एडिट, मर्ज, कट और भी बहुत से फीचर्स का लाभ उठा सकते हो।
  • आप अपनी वीडियो में म्यूजिक को जोड़ सकते हो।
  • अपनी वीडियो को स्लोमोशन में एडिट कर सकते हो बिना अपनी वीडियो की क्वालिटी को कम किये।
  • वीडियो को स्लाइसर की मदद से दो भागो में बाटा जा सकता है।
  • वीडियो को एडिट करने के बाद सीधा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है।
  • वीडियो में टेक्स्ट को जोड़ा जा सकता है।
  • AI की मदद से वीडियो को एडवांस लेवल पर एडिट किया जा सकता है।
Version 1.602.1180
Requires  Android 6.0 and up
Update 21 Feb 2024
Released  on 15 Oct 2014
Dawnloads 10 Cr+

Download Here…

और पढ़े: देखिये ये दमदार फ़ोन जो आपकी व्लॉगिंग यात्रा को आसान बना देंगे।

3.Glitch Effect Video Maker App

Glitch Effect Video Maker App

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में तीसरा ऐप्प Glitch Effect Video Maker  अप्प है। इस ऐप्प के द्वारा वीडियो में विभिन्न तरह के इफ़ेक्ट लगाए जा सकते हैं।

इस ऐप्प से वीडियो में आप अलग अलग तरह के इफ़ेक्ट जैसे गलीच इफ़ेक्ट जिसमे आपकी वीडियो आकर्षित दिखेगी इसके साथ ही आप इस ऐप्प से वीडियो में विभिन्न तरह का म्यूजिक जोड़ सकते हैं।

इस ऐप्प में आपको किसी भी तरह का कोई भी वाटरमार्क नहीं मिलेगा इसके साथ ही आप बिना किसी विज्ञापन के इसको उपयोग कर सकते हो।

इसकी मदद से वीडियो में इमोजी, स्टिकर और फ़िल्टर जैसे कई टूल्स आपको मिलते हैं।

गलीच की विशेषताएं (Glitch Effect Video Maker App Specifications)

  • वीडियो में स्टिकर और टेक्स्ट लगाना।
  • इस ऐप्प में आपको रेट्रो फ़िल्टर और ट्रांजीशन इफ़ेक्ट की सुविधा मिलती है।
  • इसमें 100 से भी ज्यादा वीडियो इफ़ेक्ट बिल्कुल फ्री उपलब्ध हैं।
  • वीडियो में 5000 से भी म्यूजिक लगाने के लिए उपलब्ध।
  • उपयोग करने में आसान।
Version 3.0
Requires  Android 7.0 and up
Update 29 Mar  2023
Released  on 24 Mar  2023
Dawnloads 10K+

Download Here…

और पढ़े: गूगल ला रहा है टेक्स्ट से फोटो बनाने वाला टूल।

4.Video Maker – Video.Guru

Video Maker - Video.Guru

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में चौथा ऐप्प Video Maker है यह ऐप्प यूट्यूब वीडियो को एडिट करने के लिए सबसे बेहतर हो सकता है, इस ऐप्प से आप वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हो।

वीडियो मेकर बिल्कुल में उपयोग किया जा सकता है इसमें कोई वॉटरमार्क नहीं मिलता। इस ऐप्प से आप अपने व्लॉग या इंस्टाग्राम रील्स को ट्रिम, कट, मर्ज सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर और फॉलोवर्स को बड़ा सकते हैं।

इस ऐप्प से आप अपनी वीडियो बिना क्वालिटी को घटाए साइज कम कर सकते हैं इससे आपकी वीडियो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इसके माध्यम से वीडियो की स्पीड को घटाया और बढ़ाया जा सकता है जैसे वीडियो की स्पीड को 0.2x से 100x तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलावा वीडियो को आसानी से स्लोमोशन में कन्वर्ट किया जा सकता है।

इस ऐप्प के लिए हम कह सकते हैं की यह सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) हो सकता है अगर आप इसे सही से इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

वीडियो मेकर की विशेषताएं (Video Maker Video.Guru Specifications)

  • यह बिल्कुल फ्री वीडियो एडिटर ऐप्प है।
  • इसमें आप वीडियो मर्जर, कटर, ट्रिमर, फ़ास्ट और स्लो जैसे टूल्स मिलते हैं।
  • इस ऐप्प में आपको मूवी स्टाइल वीडियो एडिटिंग फ़िल्टर मिलते हैं।
  • बिना वीडियो की क्वालिटी घटाए वीडियो का साइज कम करना।
  • वीडियो में म्यूजिक और म्यूजिक को एडिट करने का सुबिधा।
  • वीडियो में text और इमोजी लगाना।
  • Full HD में वीडियो सेव करने का विकल्प उपलब्ध।
  • ये ऐप्प 4K वीडियो सपोर्ट करता है ।
Version 1.51
Requires  Android 7.0 and up
Update 22 Feb 2024
Released  on 18 Dec 2017
Dawnloads 50 Cr+

Download Here…

5.VN – Video Editor & Maker

VN - Video Editor & Maker

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में पांचवां ऐप्प VN – Video Editor & Maker  है। इस वीडियो एडिटर में बिना किसी वॉटरमार्क के सभी फंक्शन फ्री उपयोग किये जा सकते हैं।

यह ऐप्प वीडियो एडिटिंग की शुरुआत करने वाले और जो पहले ही वीडियो एडिटिंग में मास्टर हैं दोनों की जरूरतों को पूरा करता है।

इस ऐप्प से वीडियो पर आप हाई क्वालिटी में आवाज़ रिकॉर्ड कर के अपनी वीडियो के साथ जोड़ सकते हो इसके आलावा वीडियो में विभिन्न तरह का म्यूजिक जोड़ा जा सकता है।

इस एडिटर में आपको बिना किसी शुल्क दिए एनीमेशन वा इसका एडवांस वर्शन भी उपयोग किया जा सकता है और यह हर तरह की वीडियो क्वालिटी को आसानी सपोर्ट करता है।

VN वीडियो एडिटर में आप सिनेमेटिक और रिच सिनेमेटिक फिल्टर्स का आसानी से उपयोग कर सकते हो ये ऐसे फ़िल्टर जो अन्य वीडियो एडिटर ऐप्प में आपको शुल्क के बदले प्रदान किये जाते हैं।

इस ऐप्प में आपको बुनियादी टूल्स से लेकर एडवांस टूल बिलकुल फ्री में मिलते हैं तो आप इसे सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) कह सकते हैं।

vn वीडियो एडिटर & मेकर की विशेषताएं (VN Video Editor & Maker Specifications)

  • स्पीड कर्व: गति परिवर्तन के आलावा इसमें वीडियो को तेज़ या dheema किया जा सकता है, यह फीचर्स Adobe Premiere Pro में टाइम रीमैपिंग के सामान है। vn में आप 6 प्रीसेट देता है आपको चुनने के लिए।
  • वीडियो पर ब्लर या ट्रांजीशन सेट कर सकते हैं।
  • अपनी वीडियो अधिक सिनेमेटिक बनाने के लिए LUT (.Cube) को इम्पोर्ट करे।
  • इसमें आपको 19 केफरमे एनीमेशन फ़िल्टर मिलते हैं जिससे आप अपनी वीडियो को एडवांस लेवल पर एडिट कर सकते हैं।
  • इसमें वीडियो को रिवर्स करने का ऑप्शन और ज़ूम करके किसी महत्वपूर्ण भाग को दिखाना जिससे आपकी वीडियो और आकर्षित बनेगी।
  • वीडियो के किसी हिस्से को रोक कर 1.5 सेकंड के लिए रोक सकते हैं जिससे आपकी पूरी वीडियो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Version 2.2
Requires  Android 6.0 and up
Update 20 Feb 2024
Released  on 4 May 2018
Dawnloads 10 Cr+

Download Here…

6.CapCut – Video  Editor

CapCut - Video  Editor

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में छठा ऐप्प CapCut है जो की आपको बिल्कुल फ्री में सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप इसको आल इन ओने ऐप्प कह सकते हैं क्यूंकि इस ऐप्प ने अपनी विशेषताओं से बड़े बड़े वीडियो एडिटर ऐप्प को पीछे छोड़ दिया है।

कपकट (CapCut) ऑनलाइन वा ऑफलाइन दोनों तरह से उपयोग किया जा सकता है और इसमें आप वीडियो में म्यूजिक दाल सकते हो इसके आलावा वीडियो को ट्रिम, कट, मर्ज, स्लोमोशन जैसे फ़िल्टर आसानी से लगा सकते हो।

इसमें आपको बैकग्राउंड रिमूवर और एनीमेशन के फिल्टर्स आपको मिलते हैं, अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी शार्ट वीडियो शेयर करते हो तो यह आपके लिए बसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) हो सकता है।

कपकट वीडियो एडिटर विशेषताएं (CupCut – Video Editor Specifications)

  • इसमें आप वीडियो ट्रिम, स्प्लिट, मर्ज आसानी से कर सकते हो।
  • इसमें आप वीडियो की स्पीड को नियंत्रित कर सकते हो और रिवर्स पुश रिवर्स जैसे टूल्स का आसानी से उपयोग कर सकते हो।
  • कई तरह के ट्रांजीशन इफ़ेक्ट आपको बिल्कुल फ्री में मिलते हैं।
  • आपको असीमित ऑडियो म्यूजिक का नियंत्रण मिलता है।
  • क्लाउड में फ्री स्पेस भी उपलब्ध है।
  • अपनी वीडियो में एनीमेशन लगा कर एडवांस टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।
  • स्लोमोशन इफ़ेक्ट।
  • लेयर और स्प्लिस लगाने की सुविधा पिक्चर तो पिक्चर (PIP)
  • आटोमेटिक वीडियो कैप्शन और सबटाइटल।
  • अपने बिज़नेस के लिए आसानी से ग्राफ़िक्स डिज़ाइन और सोशल मीडिया के तुमनाइल बना सकते हो 
Version 11
Requires  Android 5.0 and up
Update 23 Feb 2024
Released  on 10 Apr 2020
Dawnloads 5 Cr+

Download Here…

7.InShot – Editor Editor & Maker

InShot - Editor Editor & Maker

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में सांतवा ऐप्प InShot है, जो की आसानी से आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगा यह एक फ्रीमियम टूल है।

इसमें आपको वीडियो को मर्ज, कट, स्प्लिट, एनीमेशन जैसे फ़िल्टर लगा कर अपनी वीडियो को आकर्षित बना सकते हो इसके आलावा इसमें आपको बैकग्राउंड ब्लर करने का भी विकल्प मिलता है।

inshot से अपनी व्लॉगिंग की यात्रा शुरू कर सकते हो ये ऐप्प आपको अपनी वीडियो को आकर्षित बनाने में मदद करेगा और आपकी व्लॉगिंग या सोशल मीडिया की यात्रा को आसान बनाने में आपकी मदद करेगा।

इसमें आपको बॉडी इफ़ेक्ट मिलता है जो पूरी तरह से AI पर आधारित है और आपको अपनी आवाज़ से कैप्शन बनाने के लिए एक ऑटो टूल दिया जाता है जिससे आप अपनी वीडियो में सब टाइटल एक ही क्लिक में बना सकते हो।

अगर आप यूट्यूब की वीडियो एडिट करना चाहते हो तो ये आपके लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) साबित हो सकता है।

InShot वीडियो एडिटर & मेकर विशेषताएं (InShot – Video Editor & Maker Specifications)

  • कट, मर्ज, स्लोमोशन, स्प्लिट जैसे टूल्स उपलब्ध।
  • ऑटो कैप्शन: अपनी वीडियो की आवाज़ से आटोमेटिक कैप्शन बन जायेगा।
  • स्मार्ट ट्रैकिंग: स्टीकर अपने ऑब्जेक्ट को ट्रैक करेगा।
  • अन्य टूल्स की तुलना में अधिक स्मूथ स्लोमोशन इफ़ेक्ट।
  • स्टीकर, इमोजी, और टेक्स्ट लगाने की सुबिधा।
  • वीडियो की स्पीड नियंत्रित करने की सुबिधा मिलती है।
  • क्रोमा की से आप आसानी ग्रीन बैकग्राउंड वाली एडिट कर सकते हो और बैकग्राउंड बदला जा सकता है।
  • विभिन्न रंगो को अपनी वीडियो में लगा सकते हो।
  • वीडियो के लिए असीमित म्यूजिक उपलब्ध ।
Version 2.001
Requires  Android 7.0 and up
Update 4 Feb 2024
Released  on 5 Mar 2014
Dawnloads 5 Cr+

Download Here

8.KineMaster -Video Editor & Maker

KineMaster -Video Editor & Maker

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में आठवां ऐप्प KineMaster है, इससे आप पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों तरह की वीडियो एडिट कर सकते हैं।

इस ऐप्प की सहायता से आप कई वीडियो को एक साथ जोड़ सकते हो वीडियो में टेक्स, स्टीकर, फोटो शामिल किया जा सकता है। अगर आप अपने यूट्यूब के लिए एक एडवांस वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह ऐप्प सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) हो सकता है।

kinemaster एक फ्रीमियम ऐप्प है, इसका वॉटरमार्क हटाने के लिए आपको शुल्क देना पड़ेगा, लेकिन अगर आप वीडियो एडिटिंग में मास्टर हैं तो आप इसका वॉटरमार्क आसानी हटाया जा सकता है।

इस वीडियो एडिटर की मदद से आप अपनी वीडियो में मर्ज, स्प्लिट, गति नियंत्रण जैसे फ़िल्टर लगा सकते हो। इस ऐप्प को हम सबसे प्रसिद्ध एडिटिंग टूल कह सकते हैं क्यूंकि यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले वीडियो एडिटिंग ऐप्प में से एक है।

किनेमास्टर की विशेषताएं (Kinemaster Specifications)

  • वीडियो में कट, ट्रिम, मर्ज और ट्रांजीशन जैसे फ़िल्टर आसानी से लगाए जा सकते हैं।
  • अपनी वीडियो में फोटो, एनीमेशन, 3D एनीमेशन, आसानी जोड़ा जा सकता है।
  • किनेमास्टर में विभिन्न तरह के बॉडी फ़िल्टर मिलते हैं।
  • इस ऐप्प में आप आसानी से बैकग्राउंड रिमूव और बदल सकते हैं।
  • इस टूल के माधयम से आसानी से एनिमेटेड वीडियो बनायीं जा सकती है।
Version 7.3
Requires  Android 8.0 and up
Update 18 Feb 2024
Released  on 26 Dec 2013
Dawnloads 10 Cr+

Download Here…

9.Video Maker 2024

Video Maker 2024

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में नौंवां ऐप्प video maker  2024 है। यह बिना किसी वॉटरमार्क के आपके लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

इस ऐप्प के माध्यम से अपनी वीडियो में म्यूजिक, वॉइस ओवर, ट्रिम, स्प्लिट, कट, जैसे फ़िल्टर आसानी से लगाए जा सकते हैं इसके आलावा हम अपनी वीडियो में ग्लिच फ़िल्टर और 3D एनीमेशन भी जोड़ सकते हैं।

इस ऐप्प में 50 से भी ज्यादा ट्रांजीशन वीडियो इफ़ेक्ट मिलते हैं जो आपकी वीडियो को बेहद आकर्षित बनाएंगे और आपको एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लूसर बनने में मदद करेंगे।

आप अपने फोटो से इस ऐप्प के माध्यम से वीडियो बना सकते हैं और उसमे म्यूजिक इफ़ेक्ट जोड़ कर आसानी से इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर कर सकते हो।

अगर आप किसी वीडियो से ऑडियो निकल कर अपनी ऑडियो डालना चाहते हो तो यह ऐप्प आपके लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) हो सकता है।

वीडियो मेकर 2024 की विशेषताएं (Video Maker 2024 Specifications)

  • इसमें आप विभिन्न तरह का म्यूजिक अपनी वीडियो में लगा सकते हो और म्यूजिक में फिल्टर्स लगा कर उसे और आकर्षित बनाया जा सकता है।
  • इस ऐप्प के माध्यम से आप अपनी वीडियो को मूवी की तरह एडिट कर सकते हो उसे उसमे FX फ़िल्टर का इस्तेमाल कर के और भी आकर्षित बना सकते हो।
  • अपनी वीडियो की गति को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है इसमें आपको 0.2x से लेकर 100x तक गति बढ़ाने और घटने की सुविधा मिलती है।
  • अपने वीडियो के बैकग्राउंड को आसानी से हटाया और बदला जा सकता है।
  • वीडियो बैकग्राउंड को ब्लर भी किया सकता है।
  • एडिटिंग के बाद भी वीडियो की क्वालिटी में कोई कमी नहीं होती।
  • वीडियो को बिना किसी वॉटरमार्क के गैलरी में सेव किया जा सकता है।
Version 1.5
Requires  Android 7.0 and up
Update 22 Feb 2024
Released  on 18 Dec 2017
Dawnloads 5 Cr+

Download Here

10.Video Maker & Editor

Video Maker & Editor

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में दसवां ऐप्प Video Maker & Editor है। यह आपको बिना किसी शुल्क के वॉटरमार्क फ्री वीडियो एडिटिंग करने का विकल्प प्रदान करता है।

वीडियो मेकर से आप अपने वीडियो में अलग-अलग तरह के म्यूजिक को जोड़ सकते हो और टेक्स्ट तो स्पीच जैसे दमदार टूल का उपयोग कर सकते हैं।

इसके आलावा अगर आप अपनी सोशल मीडिया पर जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर पकड़ बनाना चाहते हो तो ये ऐप्प आपके लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) में से एक हो सकता है।

इस आप के माध्यम से आप अपनी वीडियो में पूरा गण लगा सकते हो और उसमे फोटो, स्टीकर, टेक्स्ट, जोड़ कर अपने वीडियो को आकर्षित बना सकते हो।

इसमें आपको अपने प्रोजेक्ट को सेव ड्राफ्ट करने का भी विकल्प मिलता है। इस ऐप्प के माध्यम से वीडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है। और सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) खोजने में आपकी मदद कर सकता है।

वीडियो मेकर & एडिटर की विशेषताएं (Video Mmaker & Editor Specification) 

  • आसानी से फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा।
  • बीना किसी शुल्क दिए वॉटरमार्क फ्री वीडियो सेव करना।
  • वीडियो से ऑडियो अलग करके अपनी वॉइस ओवर डालना।
  • वीडियो की गति को आसानी नियंत्रित किया जा सकता है।
  • सोशल मीडिया ट्रेंड को देखते hue फिल्टर्स उपलब्ध।
  • लम्बी और छोटी वीडियो दोनों के लिए उपलब्ध।
  • 100% फ्री
  • पूरी तरह से ऑफलाइन।
Version 56.0
Requires  Android 5.0 and up
Update 12 Jan 2024
Released  on 19 Oct 2022
Dawnloads 1 Cr+

Download Here…

अत: ये कुछ अप्प्स थे आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनमें से किसी को भी dawnload कर सकते हैं दो या तीन ऐप्प को छोड़ कर बाकी सभी बिल्कुल फ्री वॉटरमार्क मुक्त है, अगर आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको बता दूँ की आप 2 ऐप्प्स को dawnload करके भी अपनी एक वीडियो को एडिट कर सकते हैं, और सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स (Sabse Accha Video Banane Wala Apps) चुन सकते हैं।

FAQ

Que:- नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऐप कौनसा है?

Ans:- नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऐप आपकी जरुरत के हिसाब से होता है, बैसे आप अडोब प्रेमियर रश (Adobe Premire Rush), फिल्मोरा (Filmora), और कप कट (CupCut) में से किसी को भी चुन सकते हो।

Que:- वीडियो बनाने के लिए कौनसा ऐप बेहतर है?

Ans:- कप कट (CupCut), किनमास्टर (Kinemaster), वीडियो मेकर 2024 (Video Maker 2024) में से किसी को भी चुन सकते हो।

Que:- यूट्यूब वीडियो एडिटर के लिए सबसे अच्छा ऐप कौनसा है?

Ans:- यूट्यूब वीडियो एडिटर के लिए आप किनमास्टर (Kinemaster), वीडियो मेकर and एडिटर (Video Maker and Editor), VN में से किसी को भी चुन सकते हो।

Que:- एडिटिंग का सबसे अच्छा ऐप कौनसा है?

Ans:- एडिटिंग के लिए सबसे अच्छे ऐप जैसे – इनशॉट (inShot), किनेमास्टर (Kinemaster), कप कट (cupCut), यू कट (YouCut) आदि सबसे अच्छे वीडियो एडिटर हैं क्यूंकि यह आपको बिना किसी वॉटरमार्क के free वीडियो एडिटिंग की सुविधा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *