HONOR X9b Price in India: पहली बार लॉन्च हो रहा है ऐसी डिस्प्ले वाला phone

HONOR X9b Price in India: हालही में HTech ने अपनी honor सीरीज को भारत में फ़ैलाने का फैसला लिया है। इसी के चलते कंपनी ने घोषणा की है की वो फरवरी में अपना नया फ़ोन HONOR X9b लॉन्च करने जा रही है। लेकिन आपकी बार कंपनी ने कुछ अलग लाने की बात की है।

HONOR X9b Price in India

HONOR X9b भारत का पहला ऐसा फ़ोन होगा जिसमे कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा बाउंस डिस्प्ले को “Airbag” टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा रहा है। “Airbag” टेक्नोलॉजी के अंतर्गत फ़ोन के चारो कोनो पर स्प्रिंग लगा होता है जब फ़ोन हाथ से छूट कर गिरता है तो वह स्प्रिंग Airbag का काम करती हैं जिससे मोबाइल की स्क्रीन स्क्रेच और मोबाइल टूटने से बच जाता है।

यह फ़ोन विदेश में लॉच हो चूका और बिक रहा है, जिससे पता चलता है की फ़ोन में स्विज़रलैंड के SGS ऑल एंगल ड्राप रेजिस्टेंस ( All – Angle Drop Rsistance ) द्वारा प्रमाणित है।

HTech इंडिया के CEO माधव शेठ ने हाल ही में HONOR Choice EarBuds X5 और HONOR Choice Watch की अनबॉक्सिंग वीडियो पोस्ट किए और कहा है कि इन डिवाइसेस को भी भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा।

Honor X9b launch Date in India

कंपनी ने 15 फरवरी 2024 को अपनी लॉच डेट तय की है इस दिन honor x9b इंडिया में लॉच होगा।

HONOR X9b Price in India

अभी HONOR X9b की कीमत ( Price ) के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह फ़ोन विदेशो में पहले ही लॉन्च हो चूका है उसी के आधार पर  कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं इसकी कीमत ( Price ) इंडिया (India) में 30,000 होगी लेकिन इसके साथ हॉनर के बड्स (EarBuds) भी आ रहे हैं तो इसकी कीमत 35,000 हो जाएगी और कुछ बैंक ऑफर के साथ ये सिर्फ 25,000 हो जाएगी।

HONOR X9b Specifications

Honor X9b में 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगा जो आपको स्मूथ अनुभव देगा और Snapdragon 6 Gen 1SoC प्रोसेसर के साथ आप गेमिंग टास्क को आसानी पूरा कर सकते हैं, इसमें आपको 12GB RAM मिलती है जिससे आप अपने रोज़ के कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ आप हाई क्वालिटी में वीडियो बना सकते हैं और फोटो ले सकते हैं और 5800mAh बैटरी है। फ़ोन Android13 पर आधारित Magic OS 7.2 के साथ आएगा।

एक संक्षिप्त ऑनलाइन लिस्टिंग वीडियो में इस फ़ोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज बताया गया है और इसके साथ ही HONOR Choice Earbuds X5E कॉम्बो ऑफ़र, और 12 महीने के स्क्रीन और बैक कवर वॉरंटी, और 24 महीने की बढ़ाई गयी बैटरी हेल्थ गैरंटी का खुलासा किया।

  • डिस्प्ले (Display): 6,78 inch AMOLED
  • कैमरा (Camera): Rear-Triple- 108MP, 5MP, 2MP Front Camera-16MP
  • बैटरी (Battery): 5800mAh Fast Charging
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Opereating System): Android v13
  • स्टोरेज (Storage): 256GB
  • रैम (RAM): 12GB
  • कनेक्टिविटी (Connectivity): 5G

अब देखना ये होगा की इसकी “Airbag” टेक्नोलॉजी इंडिया में कैसे काम करती है और लॉच होने के बाद इसके क्या reviews आते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *