Indian Police Force: इंडियन पुलिस फ़ोर्स बॉलीवुड के प्रमुख निर्देशक रोहित सेट्टी और सुशवन्त प्रकाश द्वारा निर्देशित की जा रही सीरीज है। जो रोमांच, एक्शन, क्राइम और ड्रामा से भरपूर है। आधिकारिक कहानी के मुताबिक ” यह एक एक्शन पैकेट सीरीज है जो दिल्ली पुलिस ऑफिस कबीर मालिक की भयानक और सच्ची घटना पर आधारित है। इस सीरीज में सिद्धार्थ महरोत्रा और शिल्पा सेट्टी मुख्या मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
हम इस लेख में आगे जानेंगे कि इस सीरीज के प्रति लोगो कि प्रतिक्रिया क्या रही और इस सीरीज में कौन कौन काम कर रहा है, सबसे चर्चित रही नफीसा का असली नाम क्या है?
Indian Police Force Reviews
Indian Police Force Reviews में हम नेगटिव और पोसिटिव दोनों पक्ष के Reviews देखेंगे।
Negative Reviews
अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट livemint के अनुसार लोगो का कहना है की “एक दर्शक ने कहा है… इस सीरीज को देखने से अच्छा कोई दिवार को देख ले और उसने आगे लिखा कि… मैं सबको सलाह दूंगा कि कोई यह सीरीज देख कर अपना समय बर्बाद न करे।”
दूसरा दर्शक लिखता है “रोहित शेट्टी को फ़िल्में ही बनाना चाहिए जिसमे वो महंगी गाड़ियों को उड़ाते हैं और कुछ लोग इसे देखना पसंद करते हैं। OTT दर्शक भोत धैर्यवान होते हैं उन्हें इस तरह कि सीरीज पसंद नहीं है, दर्शक आगे लिखता है इस सीरीज को देखने से अच्छा है दूरदर्शन पर कृषि दर्शन देख लो”
तीसरे दर्शक ने लिखा ” मैं इस सीरीज के एक एपिसोड को 20 मिनट भी नहीं देख पाया आगे उसने लिखा कि मुझे लगता है डायरेक्टर और प्रोडूसर अभी 80 के दशक में जी रहे हैं वही पुराने डयलॉग ”
Positive Reviews
अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट livemint के अनुसार एक दर्शक लिखता है ” कम से कम OTT पर ऐसी चीज़ है जो रोमांचित और परिवार को मनोरंजनपूर्ण बनता है।”
दूसरे दर्शक ने लिखा “क्या सीरीज है भाई! पहला एपिसोड बस wow था”
तीसरे दर्शक ने लिखा “यह आपको उत्साहित रखेगा….. विवेक ओबेरॉय बहुत अच्छा काम किया है….. ऐसे ही करते रहो।”
Indian Police Force Cast
Indian police Force Cast में हम सीरीज के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।
IMDb Rating: 8.2/10
Genre: एक्शन
language: हिंदी
Dubbed In: तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़
Director: रोहित शेट्टी, सुशवन्त प्रकाश
Producer: रोहित शेट्टी
Episode: 7
Cast: सिद्धार्त महरोत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, मुकेश ऋषि, स्वेता अशोक तिवारी, मिर्नल रुचिर कुलकर्णी, निकितिन धीर, मय्यंक टंडन, वैदेही परशुरामी, शरद केलकर, ऋतू राज सिंह, ईशा तलवार।
Indian Police Force Nafisa Real Name
सभी पॉपुलर किरदारों में से एक नफीसा का किरदार बहुत ही रहस्मय रहा है। आपको बता दूँ कि nafisa का Real Name वैदेही परशुरामी है, ये एक भारतीय अभिनेत्री और वकील हैं जो हिंदी और मराठी फिल्मो में काम करती हैं।
Indian Police Force Episode List
Indian Police Force Episode List में 7 एपिसोड आते हैं जिन्हे आप अमेज़न प्राइम पर जा कर देख सकते हैं।
Indian Police Force Release Date
Indian Police Force कि Release Date में पहले बहुत ही तर्क वितर्क रहे लेकिन आखिर में 19 जनवरी 2024 को निर्धारित की गयी।
Indian Police Force Release Date OTT
18 अप्रैल 2023 को अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक सीरीज के बारे में आधिकारिक घोसणा की और पहला पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया उसी टीज़र में Indian Police Force Release Date OTT 18 जनवरी 2024 थी जो मुख्य तारीख के एक दिन पहले की थी।
Indian Police Force Trailer
Indian Police Force Hit or Flop
ये कहना तो बहुत मुश्किल है की Indian Police Force Hit or Flop क्यूंकि “The Times of India” की अर्चिका खुराना ने फिल्म को 3/5 स्टार की rating दी और लिखा “indian police force में दूरदर्शिता और एक्शन से भरपूर सीरीज है इसे नॉवल्टी के लिए शिफारिश की जा सकती है।”
उधर IMDb ने भी indian police force को 10 में से 8.2 की रेटिंग दी है यह सब देखते हुए ये कहा जा सकता है की indian police force एक अच्छी और मनोरंजक सीरीज है।
‘indian police force’ एक रोमांच, एक्शन, क्राइम, और ड्रामा से भरपूर सीरीज के रूप में सिद्ध हो रही है। व्यक्तिगत रूप से, कुछ लोग इसे अनोखे और मनोहर किरदारों के लिए सराह रहे हैं, जबकि कुछ यहाँ तक कह रहे हैं कि इसमें कुछ कमियों हैं लेकिन इन सबके बावजूद, यह एक देखने योग्य सीरीज है।