DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Notification: नौकरी पाने का सुनहरा मौका! जल्दी करें आवेदन

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Notification

इस अधिसूचना के अनुसार कुल स्टेनोग्राफर के कुल 188 पदों पर रिक्तियां निकाली गयी हैं।

इन पदों के आवेदन की अवधि 19 मार्च 2024 से शुरू हो गयी हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2024 है। आपको बता दें की इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको DSSSB की ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर जाना होगा।

DSSSB ने 1499 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं उनमें से ही 188 पद स्टेनोग्राफर के लिए भी दिए गए हैं, निचे आपको DSSSB की Official Website का लिंक दिया जा रहा है आप वह जा कर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

DSSSB Official Website:- Click Here

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Notification

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 नोटिफिकेशन ने कुल 1499 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिसमे 188 पद स्टेनोग्राफर के लिए भी दिए गए हैं। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े।

इस लेख में हम सिर्फ स्टेनोग्राफर से जुडी जानकारी देखेंगे जैसे क्या syllabus होगा, उम्र सीमा (Age Limit) क्या होगी और ऑनलाइन अप्लाई फीस क्या होने वाली है।

बताई गयी जानकारी DSSSB के आधिकारिक नोटिफिकेशन से ली गयी है, अगर आपको कहीं पर कोई दुबिधा हो आप कमेंट कर के पूछ सकते हो।

Dawnload Notification PDF:- Click Here

DSSSB Stenographer Vacancy Detail 2024 

इस भाग में हम देखेंगे की किस वर्ग के लोगो के लिए कितने पदों की रिक्तियां (Vacancy) निकाली गयी हैं।

  • सामान्य (General): 77 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 52 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 28 पद
  • अनुसुचित जनजाति (ST): 14 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 18 पद

और पढ़े: AGTA में निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Syllabus

स्टेनोग्राफर की परीक्षा में 200 प्रश्न आएंगे जो की 120 मिनट (2 घंटे) में पुरे करना होंगे। निचे हम पाठ्यक्रम (Syllabus) के बारे में चर्चा करेंगे।

Subject Questions Marks
General Awareness 35 35
Mental Ability & Resoning 35 35
Numerical Ability & Data Interpretation 35 35
Test of English Language 35 35
Test of Hindi Language 35 35
Basic Computer and Internet Social Media 25 25
Total 200 200

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Eligibility Criteria

स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए (Eligibility Criteria) आपने हाई स्कूल किया होना चाहिए इसके साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड (shorthand) टाइपिंग स्पीड 80 WPM और Typerwriting 40 WPM होना चाहिए।

अगर हिंदी टाइपिंग की बात करें तो शॉर्टहैंड (shorthand) टाइपिंग स्पीड 80 WPM और Typerwriting 35 WPM होना चाहिए।

और पढ़े: NVS Non Teaching में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली भर्ती।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Age Limit

स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु (Age Limit) 18 से 27 वर्ष होना चाहिए। इसके आलावा SC/ST वर्ग को सरकार के कानून के हिसाब से कुछ छूट भी मिलेगी।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Qualification

स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता (Qualification) हाई स्कूल पास होना चाहिए। इसके आलावा पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा भी स्वीकार्य होगा, और अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पद सकते हैं।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Online Application Fees

  • सामान्य (General): 100 रूपए
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 100 रूपए
  • अनुसूचित जाति (SC): 00 रूपए
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 00 रूपए
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 100 रूपए
  • सभी केटेगरी की Femal के लिए: 00 रूपए

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Online Date

स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने की तिथि 19 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी हैं इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Last Date

17 अप्रैल 2024 स्टेनोग्राफर में आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्ट (Last Date) है।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Exam Date

अभी DSSSB ने अपनी परीक्षा की तिथि जारी नहीं की जैसे ही कोई सुचना आएगी आपको सूचित कर दिया जायेगा इसके लिए आपको नोटिफिकेशन को ON कर लें।

DSSSB Stenographer Vacancy 2024 Salary

स्टेनोग्राफर 2400 Grade pay की भर्ती है जिसमे आपको 25,500/- से लेकर 81,100/- तक की सैलरी (Salary) मिलेगी।

FAQ

Que:- DSSSB स्टेनोग्राफर का फॉर्म कौन भर सकता है?

Ans:- स्टेनोग्राफर का फॉर्म जो उम्मीदवार हाई स्कूल पास किये है और वह 18 से 27 वर्ष के बीच में है वह भर सकता है।

Que:- DSSSB एक केंद्र सरकार है या राज्य सरकार?

Ans:- यह दिल्ली की राज्य सरकार के अंतर्गत आता है।

Que:- DSSSB पेपर कैसे होता है?

Ans:- DSSSB का पेपर आमतौर पर ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रकार का होता है लेकिन हर पेपर का प्रकार अलग अलग होता है।

Que:- क्या लड़कियों के लिए DSSSB की फीस फ्री है?

Ans:- हाँ, DSSSB में लड़कियों का अवदान बिलकुल फ्री होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *