Bsc Ke Baad Government Job 2024: Bsc (Bachelor of Science) पूरा करने के बाद कई तरह के कैरियर विकल्प आपके सामने होते हैं। जिनमें से एक है सरकारी नौकरी।
सरकारी नौकरी की स्थिरता, अच्छी सैलरी और सामाजिक सम्मान बहुत से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। अगर आप भी Bsc ke baad government job प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
Bsc ke baad government job के लिए कई विकल्प हो सकते हैं जैसे कि रिसर्च साइंटिस्ट, लैब तकनीशियन, बायो केमिस्ट, असिस्टेंट नर्स, वन विभाग आदि।
इन सभी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदकों को उच्च शैक्षिक योग्यता, लिखित परीक्षा, और इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bsc के बाद आप कौन सी सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, उनके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, और उनकी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है।
हम आपको कुछ टिप्स भी देंगे क्यूंकि मैंने 7 साल सरकारी नौकरी की तयारी की है और UP Police Constable इसके बाद SSC CHSL का परीक्षा पास की है इस वजह से शायद मेरी टिप्स आपकी इस सरकारी नौकरी की तयारी में कुछ मदद कर सके।
Bsc Ke Baad Government Job 2024
Bsc ke baad आप कई तरह की government job के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कुछ प्रमुख भर्ती निचे दी गयी हैं जिनसे आपको आवेदन करने में मदद मिलेगी।
1.Research Scientist (रिसर्च साइंटिस्ट)
अगर आप साइंस से Bsc पूरी कर लेते हैं तो ISRO, ICMR, CSIR, DRDO, जैसे अनुसन्धान संस्थान में जा सकते हैं ये संस्थान आपको प्रयोग और परिक्षण करने के लिए भर्ती निकालते हैं।
ये अनुसंधान संस्थान रक्षा, विकास, कृषि विकास आदि में रिसर्च करते हैं, अगर हम इन संस्थानों में सैलरी की बात करें तो स्नातक करके जो लोग इन संस्थानों में सरकारी नौकरी करते हैं, उन्हें 35000/- रूपए से लेकर 85000/- रूपए प्रति महीना सैलरी मिलती है।
इसके अतिरिक्त अगर आप इन संस्थानों में नौकरी करते हो तो देश के नवाचार में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। और हम एक तरह से देश के लिए काम करते हैं।
2.Lab Technician (लैब तकनीशियन)
Bsc Ke Baad Government Job 2024 में दूसरी जॉब लैब तकनीशियन की है, लैब तकनीशियन उन पेशेवरों को कहा जाता है जो वैज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करते हैं और विभिन्न प्रकार के परीक्षण और अनुसंधान कार्यों में सहायता प्रदान करते हैं।
ये तकनीशियन उपकरणों का उपयोग करके परिणामों का विश्लेषण करते हैं जैसे: रक्त परिक्षण और मूत्र परिक्षण और वैज्ञानिकों को सहायता प्रदान करते हैं। वे अस्पताल, फार्मा कंपनियों, शैक्षिक संस्थानों और अन्य जगहों में नौकरी कर सकते हैं।
अगर हम लैब टेक्निशन की सैलरी की बात करें तो 28500/- रूपए से लेकर 80,000/- रूपए प्रति महीना होती है इसके आलावा कई तरह के सरकारी भत्ते भी मिलते हैं।
3.Bio Chemist (बायो केमिस्ट)
Bsc Ke Baad Government Job 2024 में तीसरी जॉब बायो केमिस्ट की है जिसमें आपका काम जीव विज्ञान और केमिस्ट्री के क्षेत्र में होता है। आप जीवों और उनके प्रक्रियाओं को समझने और उनका अध्ययन करने में मदद करते हैं।
आप अस्पताल, फार्मास्युटिकल कंपनियों, खाद्य संयंत्रों, और अन्य जीव विज्ञान संबंधित क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा, आप जैव प्रौद्योगिकी, जैव इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं।
आपको बता दें की एक बायोकेमिस्ट सरकारी नौकरी से ज्यादा प्राइवेट नौकरी में पैसा कमाता है, अगर सरकारी नौकरी की सैलरी की बात करें तो 30,000 से 80,000 रूपए प्रति महीना होती है।
और अगर प्राइवेट नौकरी की बात करें तो एक बायोकेमिस्ट की सैलरी 1 लाख प्रति महीने से शुरुआत होती है।
4.Assistant Nurse (असिस्टेंट नर्स)
Bsc Ke Baad Government Job 2024 में चौथी अस्सिटेंट नर्स की है, असिस्टेंट नर्स वह पेशेवर होते हैं जो नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स की सहायता करते हैं। ये नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स के साथ मिलकर रोगियों की देखभाल और सहायता करते हैं।
वे अस्पताल, क्लिनिक्स, और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में काम कर सकते हैं। उनका काम रोगियों की रोज की आवश्यकताओं को पूरा करना, उनकी सामान्य देखभाल करना, और डॉक्टर्स को सहायता प्रदान करना होता है।
असिस्टेंट नर्स की सैलरी भारत में 22,000 प्रति महीने से 30,000 प्रति महीने तक होती है और आपको बताते चलें की अस्सिटेंट नर्स की विदेश में बहुत मांग और इन्हे पैकेज भी अच्छा मिलता है।
5.Forest Department (वन विभाग)
Bsc Ke Baad Government Job 2024 में चौथी जॉब वन विभाग की है, वन विभाग में काम करने वाले व्यक्ति वन्यजनों और वन्यप्राणियों की संरक्षा और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं।
उन्हें जंगलों और वन्यजीव अभ्यारण्यों की देखभाल करनी होती है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है। वन विभाग में काम करने वाले लोगों की मुख्य जिम्मेदारी जंगलों और वन्यजीवों की संरक्षा करना होता है।
जिससे जंगली प्राणियों की संख्या और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उनकी जीवन प्रक्रियाओं का अध्ययन करना होता है।
इसके अलावा, वन विभाग के कामकाज से जुड़े अन्य कार्यों में जैसे कि वन्यजीव संरक्षण, वन्यजीव अभ्यारण्य का प्रबंधन, वन्यप्राणियों की आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, और जंगल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाने में मदद करना शामिल है।
अगर आप वन विभाग की किसी ऊंची पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो आप UPSC का IFS का पेपर जरूर देना चाहिए जो UPSC हर साल अपनी सिविल सर्विसेज के साथ आयोजित करता है।
Bsc Ke Baad Government Job for Girls 2024
Bsc ke baad government job for girls 2024 की बात करें तो जो इस आर्टिकल में हमनें ऊपर भर्ती या नौकरी batayi हैं वह सभी महिलाओं के लिए भी उपलब्ध हैं।
लेकिन अस्सिस्टेंट नर्स जिन्हे विदेश में एक अच्छा पैकेज मिलता है वह सिर्फ महिलाओं या लड़कियों के लिए है।
2024 में अगर आप Bsc ke baad government job की तैयारी करना चाहते हैं तो निचे कुछ ट्रिक्स और टिप्स दी गयी हैं जिन्हे आप सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान फॉलो कर सकते हो।
और पढ़े: अगर आप भी Bsc एग्रीकल्चर कर चुके हैं तो इन नौकरी में फॉर्म डालना न भूलें।
Sarkari naukri ki taiyari kaise kare?
- सिलेबस की समझ: सबसे पहले आप जिस नौकरी की तैयारी शुरू कर रहे हैं उसका सिलेबस पड़े और उसी के अनुसार अध्यन शुरू करें।
- नियमित अध्ययन: अपनी दिनचर्या के अनुसार अपना टाइम टेबल तैयार करें याद रहे एक दिन में ज्यादा नहीं रोज थोड़ा थोड़ा पड़ना जरुरी है।
- मॉक टेस्ट: नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें ताकि आप अपनी तैयारी को मूल्यांकन कर सकें।
- समय प्रबंधन: समय का उपयोग सही ढंग से करें, विषयों के अनुसार अलग-अलग समय दें।
- पुस्तकें और स्रोत: सही पुस्तकों और अध्ययन सामग्री का उपयोग करें, 10 पुस्तक तो एक बार नहीं एक पुस्तक को 10 बार पढ़े।
- सामग्री की समीक्षा: अध्ययन की समीक्षा करने के लिए नोट्स बनाएं।
- अंग्रेजी और मानक हिंदी: विषय के मानक हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ अच्छे से अध्ययन करें।
- पूर्णता की जांच: समय-समय पर पूर्णता की जांच करें, निरंतर सुधार के लिए तैयार रहें।
- स्वास्थ्य और आत्म समर्पण: अच्छी सेहत और सचेत मन के साथ अध्ययन करें।
- सकारात्मक मानसिकता: हमेशा सकारात्मक रहें, हार न मानें और प्रेरित बने रहें।
और पढ़े: ये सरकारी नौकरी आपको 10th करने के बाद भी मिल सकती हैं।
Sarkari naukri ke liye kya eligibility Criteria hai?
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हर एग्जाम और पोस्ट के अनुसार अलग होती है। लेकिन, कुछ सामान्य क्राइटेरिया हैं जो अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए लागू होते हैं:
- आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bsc डिग्री होनी चाहिए।
- आपकी आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपको अच्छी फिजिकल और मेंटल फिटनेस होनी चाहिए
Bsc Ke Baad Government Job 2024 Selection Process
सिलेक्शन प्रोसेस भी हर एग्जाम और पोस्ट के अनुसार अलग होती है। लेकिन, अधिकांश सरकारी नौकरियों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में ये स्टेप शामिल होते हैं:
- लिखित परीक्षा: पहला चरण एक लिखित परीक्षा होता है जिसमें आपकी सामान्य ज्ञान, एप्टीट्यूड और विषय ज्ञान का टेस्ट किया जाता है।
- इंटरव्यू: अगर आप लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
Bsc Ke Baad Government Job Salary
ऊपर बताई गयी Bsc Ke Baad Government Job Salary निम्नलिखित है:
- Research Scientist: 35000/- रूपए से लेकर 85000/- रूपए प्रति माह
- Lab Technician: 28500/- रूपए से लेकर 80,000/- रूपए प्रति माह
- Bio Chemist: 30,000 से 80,000 रूपए प्रति माह
- Assistant Nurse: 22,000 प्रति माह से 30,000 प्रति माह
- Forest Department: 28,000 प्रति माह से 80,000 रूपए प्रति माह
FAQs
Que:-Bsc के बाद कौन-सी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
Ans:- आप SSC CGL, UPSC, Bank PO/AO, रक्षा, रिसर्च वैज्ञानिक या शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Que:-Bsc के बाद कौनसी सरकारी नौकरी सबसे अच्छी है?
Ans:- यह आपकी रुचि, कौशल और लक्ष्यों पर निर्भर करता है, कि आपके लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी कौनसी है।
Que:- Bsc के बाद महिलाओं के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी कौनसी है?
Ans:-इस प्रश्न का कोई एक उत्तर नहीं है, क्यूंकि हर किसी कि रूचि और कौशल अलग अलग होता है उसी के हिसाब से वह अपने करियर चुनता है। लेकिन महिलाओं के लिए देखा जाये तो नर्स, डॉक्टर, रक्षा, टीचर आदि की सबसे अच्छी सरकारी नौकरी मानी जाती है।
Que:- सबसे ज्यादा सैलरी किस बीएससी की है?
Ans:- सबसे ज्यादा सैलरी बीएससी फिसिक्स और बीएससी केमिस्ट्री की है।