क्या आप जानते हैं Arbaaz Khan Wife Age, Shura Khan Net Worth, Photo, Shura Khan First Husband के बारे में?

क्या आप जानते हैं Arbaaz Khan Wife Age, Shura Khan Net Worth, Photo, Shura Khan First Husband के बारे में?

क्या आप जानते हैं Arbaaz Khan Wife Age, Shura Khan Net Worth, Photo, Shura Khan First Husband के बारे में

अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता हैं, जिनका जन्म 4 अगस्त 1967 में मुंबई में हुआ था, अरबाज़ खान के पिता का नाम सलीम खान और माँ का नाम सुशीला चरक है। आज हम इस लेख में अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की दूसरी पत्नी (Wife) शुरा खान (Shura Khan) की उम्र (Age) और उनके फोटो (Photo), आय (Net Worth) आदि के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।  

अरबाज़ खान फिल्म उद्योग जगत के एक जानेमाने अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1966 में बानी फिल्म ‘दरार’ से की थी जिसमे उन्होंने एक खलनायक की भूमिका अदा की थी, बाद में उन्हें इस भूमिका के लिए फिल्मफेयर (Filmfare) अवार्ड भी मिला था।

अभी तक अरबाज़ खान हिंदी, तेलगु और मलयालम को मिलकर 30 से भी ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं, हलाकि इन्होने अपनी हर फिल्म में मुख्य भूमिका नहीं निभाई कई फिल्मों में इन्होने खलनायक या अन्य भूमिका निभाई थी।

साल 1998 में अरबाज़ खान ने बॉलीवुड की मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोरा (Malaika Arora) से शादी की जिनसे उनका एक लड़का भी हुआ जिसका नाम अरहान खान (Arhaan Khan) है। लेकिन धीरे धीरे इनके रिश्ते ख़राब होने लगे लगभग 18 साल इनका रिस्ता सही चलता रहा और 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

11 मई 2017 को अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा की तलाक (Divorce) हो गयी। तलाक होने के कुछ दिन बाद ही अरबाज़ खान एक मॉडल और अभिनेत्री जिऑर्जीअ अद्रिनी (Giorgia Adrini) के के साथ रिश्ते में आ गए।

6 साली अरबाज़ और जिऑर्जीअ का रिस्ता अच्छा चला लेकिन 12 दिसंबर 2023 को दोनों अलग हो गए और 24 दिसंबर 2023 को अरबाज़ खान और मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) शुरा खान (Shura khan) ने शादी कर ली।

आगे हम इस लेख में शुरा खान के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो कृपया इस लेख में हमारे साथ बने रहे।

Table of Contents

अरबाज़ खान की दूसरी पत्नी (Arbaaz Khan 2nd Wife)

arbaaz khan 2nd wife

जैसा की आप लोगो को पता होगा शुरा खान अरबाज़ खान की दूसरी पत्नी हैं (Arbaaz khan 2nd Wife) जिनकी शादी अरबाज़ खान के साथ 24 दिसंबर 2023 को हुई थी अरबाज़ की पहली पत्नी का नाम मलाइका अरोड़ा जिनकी शादी अरबाज़ खान से 1998 में हुई थी।

अरबाज़ खान की पत्नी की उम्र (Arbaaz Khan Wife Age)

अरबाज़ खान जिनकी दूसरी पत्नी का नाम शुरा है उनकी उम्र (Arbaaz khan Wife Age) 34 साल है अलग अलग वेबसाइट पर उनकी जन्म तिथि बताई गयी है जो की 18 जनवरी 1990 है। अगर अरबाज़ खान की जन्मतिथि 4 अगस्त 1967 है, इस जंनतिथि के अनुसार 56 साल होती है।

ऊपर बताई गयी जन्म तिथि के अनुसार अरबाज़ खान शुरा खान से 24 साल बड़े हैं, हलाकि अरबाज़ खान अभी भी दिखने में बहुत स्मार्ट और यंग लगते हैं।

शुरा खान कौन हैं? (Who is Shura Khan?)

who is shura khan

जब से अरबाज़ खान ने शुरा खान से शादी की है तब से लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं आखिर कौन हैं ये शुरा खान (Who is Shura Khan?) आगे इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करेंगे।

शुरा खान एक बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनके ग्राहकों में रवीना टंडन और उनकी बेटी रषा थडानी शामिल हैं, अरबाज़ खान और शुरा खान ने अर्पिता खान के घर शादी कर के सबको चौका दिया था। तब से शुरा खान ज्यादा चर्चा में आ गयी।

शुरा खान मेकअप आर्टिस्ट (Shura Khan Makeup Artist)

जैसा की हमने ऊपर बताया शुरा खान एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट (Shura Khan Makeup Artist) हैं जिनके ग्राहकों में रवीना टंडन और उनकी बेटी रषा थडानी भी शामिल हैं।

अरबाज़ खान ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया की “हमने एकदम से शादी का फैसला नहीं किया, हम पहले से ही डेट कर रहे थे हमने पहले एक दूसरे को अच्छी तरह से जाना है।”

आगे अरबाज़ खान ने बताया की “मुझे पता है मेरी पत्नी मुझसे छोटी है लेकिन ऐसा भी नहीं की 16 साल की हैं हमने आपसे सहमति से शादी का फैसला लिया है और इससे हम बहुत खुश हैं।”

शुरा खान की आय (Shura Khan Net Worth)

अगर शूरा खान की आय (Shura Khan Net Worth) की बात की जाये तो इनके आय के अलग-अलग स्रोत हैं जैसे बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट होना इसका उद्धरण रवीना टंडन और उनकी बेटी रषा थडानी हैं इसके अलावा ये ब्रांड के विज्ञापन और सोशल मीडिया से प्रमोशन भी इनके आय के स्रोत हैं।

हालांकि शुरा खान ने अपनी नेट वर्थ के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जो लोग शुरा खान की सेवाएं लेते हैं उन्होंने बताया है की एक मेकअप मॉडल के शुरा खान 50 लाख रूपए चार्ज करती हैं। एक अनुमान लगाया जा सकता है शुरा खान की नेट वर्थ 10 से 12 करोड़ के बीच होगी।

आपको बता दें शुरा के पास मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है जिसमे वह रह करती थी लेकिन अरबाज़ खान से शादी के बाद अब वह अरबाज़ खान के साथ उनके बगले पर रहती हैं।

शुरा खान के पास फ्लैट के अलावा महगीं महगीं कार भी हैं, जैसे लैंबोर्गिनी जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपए है।

और पढ़े: क्या आप कारन जोहर की पत्नी के बारे में जानते हो?

शुरा खान की जीवनी (Shura Khan Bio)

शुरा खान (Shura Khan Bio) का जन्म 18 जनवरी 1990 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम ज़ाहिद खान और माता का नाम मेहजबीन ज़ाहिद खान है, शुरा खान की माता एक खुद मेकअप आर्टिस्ट है कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं।

शुरा खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से ही पूरी हुए उसके बाद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने में अपने आप को झोक दिया और एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बन कर उभरी हैं।

  • वास्तविक नाम (Real Name): शुरा ज़ाहिद खान।
  • नाम (Name): शुरा खान
  • पिता का नाम (Father Name): ज़ाहिद खान
  • माता का नाम (Mother Name): मेहजबीन ज़ाहिद खान
  • पति का नाम (Husband Name): अरबाज़ खान
  • पता (Address): जुहू मुंबई महाराष्ट्र
  • काम (Work): मेकअप आर्टिस्ट
  • राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय
  • जन्मतिथि (Date ऑफ़ Birth): 18 जनवरी 1990
  • धर्म (Religion): इस्लाम

शुरा खान का पहला पति (Shura Khan First Husband)

जैसे ही अरबाज़ खान ने शुरा खान (Shura Khan) से शादी की वैसे ही शुरा के बारे में हर जगह चर्चा होने लगी चाहे सोशल मीडिया हो या मीडिया और इसके साथ ही कई सवाल भी उठने लगे जैसे क्या शुरा खान की भी अरबाज़ खान की तरह शादी हो चुकी थी?

aapko बता दें की शुरा खान के अरबाज़ खान पहले पति हैं। शुरा खान ने एक इंटरव्यू में बताया की “उन्होंने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं था लेकिन जब वह अरबाज़ खान से मिली और दोनों ने साथ में टाइम बिताया तो उन्हें लगा यह सही समय है और उन्होंने शादी कर ली और वह अपने इस निर्णय से खुश हैं।”

और पढ़े: क्या आप इस Hot भोजपुरी स्टार के बारे में जानते हो?

शूरा खान की फोटो (Shura Khan Photo)

हम यहाँ पर कुछ शूरा खान के फोटो (Shura Khan Photo) के फोटो देखेंगे जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य प्लेटफार्म पर शेयर की थी। जिसमें शूरा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

shura khan photo1

shura khan photo2

shura khan photo3

शूरा खान की इंस्टाग्राम (Shura Khan Instagram)

शूरा खान के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जिसमें उन्होंने sirf 5 फोटो पोस्ट शेयर की हैं जो उनकी और अरबाज़ खान की शादी की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अरबाज़ खान और शुरा खान की शादी की वीडियो (Arbaaz Khan and Shura Khan Wedding Video)

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरबाज़ खान और उनका पूरा परिवार कैसे सब मिल कर एन्जॉय कर रहे हैं।

अरबाज़ खान की शादी की वीडियो (Arbaaz Khan Wedding Video)

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे अरबाज़ खान अपनी वीडियो में dance कर रहे हैं उनके साथ सलमान खान और परिवार के लोग नज़र आ रहे हैं।

FAQ

Que:- शुरा खान का पहला पति कौन है?

Ans:- अरबाज़ खान।

Que:- शुरा खान और अरबाज़ खान की उम्र में कितना फर्क है?

Ans:- 24 साल का।

Que:- अरबाज़ खान की नयी पत्नी की उम्र कितनी है?

Ans:- 34 साल।

Que:- अरबाज़ खान की उम्र कितनी है?

Ans:- 56 साल।

Que:- मलाइका अरोड़ा की उम्र कितनी है?

Ans:- 50 साल

Que:- अरबाज़ खान ने कितने बार शादी की है?

Ans:- 2 बार

Que:- अरबाज़ खान की शादी में कौन कौन शामिल हुआ?

Ans:- सलमान खान और उनका पूरा खान परिवार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *