Infinix Hot 40 Pro: Infinix ने अपने यूज़र्स के लिए एक बहुत ही किफायती Infinix Hot 40 सीरीज ग्लोबल मार्किट में लॉच कर दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Infinix Hot 40 सीरीज के 3 नए फ़ोन लिस्ट हो चुके हैं जिनकी कीमत 17000 से कम हैं।
Infinix को इंडियन मार्किट में अभी जयादा दिन नहीं हुए लेकिन उसने एक के बाद एक बेहतरीन फ़ोन्स लांच करके इंडियन मार्किट में अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया है। इसी के चलते Infinix ने अपनी hot 40 सीरीज के 3 फ़ोन्स को ग्लोबल मार्किट में लांच किया है जिनका नाम है, Infinix Hot 40i, Infinix Hot 40 और Infinix Hot 40 Pro हालांकि इन तीनो में दमदार फीचर्स हैं लेकिन Infinix Hot 40 प्रो की जायदा बात चल रही है क्यूंकि इसमें कम प्राइस में ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं।
हम इस लेख में Infinix Hot 40 प्रो के बारे में सब कुछ जानेंगे।
Infinix Hot 40 Pro Price in India
Infinix Hot 40 Pro की Price के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन जो इनकी ग्लोबली लॉचिंग Price है उसके आस पास ही होगी लेकिन Mobile91 के अनुसार india की अनुमानित प्राइस 13000 के आसपास ही रहेगी।
Infinix Hot 40 Pro launch Date in India
हालांकि Infinix Hot 40 सीरीज 5 दिसंबर 2023 को ग्लोबली लांच हो गयी थी लेकिन इंडिया में अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है की Infinix Hot 40 Pro इंडिया में कब लॉच होगा। लेकिन कुछ लोगो का कहना है की 25 अप्रैल 2024 तक लॉच होने की उम्मीद की जा रही है।
Infinix Hot 40 Pro Specifications
वैसे तो Infinix Hot 40 की पूरी सीरीज ही धमाकेदार है लेकिन आज हम इस लेकिन में Infinix Hot 40 Pro के बारे में जानेंगे।
Price: 12990 ( अनुमानित ) है ।
Display: 6.78 Inches – IPS LCD के साथ उपलब्ध होगा।
Camera: Triple Camera – 108MP, 2MP, 0.08MP Front Camera – 32MP दमदार कैमरा मिलेगा।
Storage: 128GB, Expandable Memory – 1TB तक आप बड़ा सकते हैं।
RAM: 8GB के साथ मिलेगा।
Processor: Media Tek Helio G99 (octa core 2.2 GHz Dual Core)
Battery: 5000 mAH और फ़ास्ट charging उपलब्ध होगा जिसे आप 33W के चार्जर के साथ चार्ज कर सकते हैं।
Software: Android v13
Connectivity: Dual SIM – GSM+GSM, 4G भारत ने अभी 5G नहीं लांच होने की जानकारी नहीं मिली है।
Colour: Starlit Black, Palm Blue, Horizon Gold, Starfall Green
इस लेख में हमने देखा किInfinix Hot 40 Pro एक बहुत ही किफायती और उच्च फीचर वाला स्मार्टफोन है जो ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया गया है। इसमें शानदार फीचर्स जैसे कि 108MP ट्रिपल कैमरा, 6.78 इंच का डिस्प्ले, 8GB RAM, और 5000 mAH की की बैटरी शामिल हैं। कंपनी ने इसे भारतीय मार्किट में भी जल्द लॉन्च करेगी, और उम्मीद है कि इसकी कीमत भी उपयुक्त रहेगी। यह फोन उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो बजट में हाई-एंड स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं।