Anganwadi Vacancy 2024 in UP: 23753 पदों पर निकली आंगनवाड़ी की भर्ती जल्दी करें आवेदन

Anganwadi Vacancy 2024 in UP: महिला एवं बाल विकाश विभाग ने 21 मार्च 2024 को एक अधिसूचना जारी की जिसमें बताया की वह 23753 पदों पर आंगनवाड़ी की भर्ती करने जा रहा है।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP

आंगनवाड़ी केंद्रों का मुख्य उद्देश्य है गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना।

यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति को सुधारने का काम करती है इसके आलावा यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।

इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यक्षमता को बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाना है। यह भर्ती ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में की जाएगी जिससे सभी समुदायों को लाभ होगा।

आज इस लेख में हम इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानेगे तो इस लेख को पूरा पढ़ लें।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Notification

महिला एवं बाल विकाश विभाग ने 21 मार्च 2024 को एक अधिसूचना जारी की जिसमें बताया की वह 23753 पदों पर आंगनवाड़ी की भर्ती करने जा रहा है।

अगर आप अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आधिकारिक अधिसूचना (Notification) डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसी ही नौकरी से जुडी ख़बरें सबसे तेज़ जानने के लिए हमारी नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर लें।

Dawnload Notification: Click Here…

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Vacancy Detail

इस भाग में हम यह जानेंगे कि किस शहर में कितने पद आवंटित किये गए हैं।

जिला कुल पद

आगरा – 482
अम्बेडकर नगर – 499
अमेठी – 350
अमरोहा – 469
औरैया – 142
अयोध्या – 321
आजमगढ़ – 218
बागपत – 461
बहराइच – 199
बलिया – 632
बलरामपुर – 388
बांदा – 210
बाराबंकी – 420
बरेली – 329
बस्ती – 268
भदोही – 155
बिजनौर – 507
बदायूं – 535
बुलंदशहर – 457
चंदौली – 242
चित्रकूट – 230
देवरिया – 294
एटा – 169
इटावा – 11
फर्रुखाबाद – 166
फतेहपुर – 426
फिरोजाबाद – 368
गौतम बुद्ध नगर – 133
गाजियाबाद – 212
गाजीपुर – 398
गोंडा – 279
गोरखपुर – 549
हमीरपुर – 165
हापुड़ – 139
हरदोई – 590
हाथरस – 189
जालौन – 317
जौनपुर – 330
झांसी – 311
कन्नौज – 164
कानपुर देहात – 256
कानपुर नगर – 367
कासगंज – 323
कौशांबी – 211
खीरी – 487
कुशीनगर – 285
ललितपुर – 167
लखनऊ – 566
महराजगंज – 318
महोबा – 163
मथुरा – 334
मऊ – 208
मेरठ – 298

मिर्जापुर – 312
मुरादाबाद – 104
मुजफ्फरनगर – 295
पीलीभीत – 210
प्रतापगढ़ – 443
प्रयागराज – 516
रायबरेली – 378
रामपुर – 377
सहारनपुर – 428
संभल – 346
संत कबीर नगर – 255
शाहजहांपुर – 367
शामली – 118
श्रावस्ती – 294
सिद्धार्थ नगर – 365
सीतापुर – 220
सोनभद्र – 593
सुल्तानपुर – 415
उन्नाव – 601
वाराणसी – 332

कुल पद: 23,753

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Eligibility Criteria

इस भाग में हम भर्ती कि पात्रता और मानदंड (Eligibility Criteria) के बारे में जानेंगे जैसे कितनी आयु सीमा (Age Limit) होना चाहिए और क्या योग्यता (Qualification) होना चाहिए।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Age Limit

Anganwadi Vacancy 2024 in UP की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा (Age Limit) 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Qualification

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और सहायिका के पद के लिए 8वीं पास योग्यता आवश्यक है।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Application Fees

महिला एवं बाल विकाश विभाग ने आंगनवाड़ी की इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा है, इस भर्ती में आवेदन करना बिलकुल फ्री है।

और पढ़े: उत्तर प्रदेश में निकली संविदा पर बंपर भर्ती यहाँ से करें आवेदन।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Online Apply Date

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती में 21 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके हैं, अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।

Online Apply Date: Click Here…

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Last Date

5 मई 2024 इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि है, लेकिन अगर आप आंगनवाड़ी में नौकरी करना चाहती हैं तो ऊपर दी गयी वेबसाइट पर चेक करती रहे क्यूंकि कुछ समय के बाद फिर से आंगनवाड़ी की भर्ती आने वाली हैं।

और पढ़े: अगर आप योगा टीचर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Selection Process

  • उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर आपका इस भर्ती में चैन (Selection) किया जायेगा।

Anganwadi Vacancy 2024 in UP Salary

अगर आंगनवाड़ी की वेतन (Salary) की बात करें तो वह निम्नलिखित है:

  • आंगनवाड़ी: 7,500 रूपए प्रति महीना।
  • मिनी आंगनवाड़ी: 6,000 रूपए प्रति महीना।
  • आंगनवाड़ी हेल्पर: 3,500 रूपए प्रति महीना।

FAQs

Que:- आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans:- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार सरकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Que:- क्या आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क है?

Ans:- नहीं, सभी वर्गों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

Que:- आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

Ans:- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल तक की छूट प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *