Fighter Movie Reviews and 1st Day Collection: Fighter Movie जिसके निर्देशक ‘सिद्धार्थ आनंद’ हैं 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो गयी हैं, यह साल पहली बड़ी एंटरटेनर मूवी है जिसमे ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस लेख में fighter movie के लोगो के reviews और 1st day collection के बारे में देखेंगे। आइये सबसे पहले हम लोगो के reviews के बारे में देखते हैं।
Fighter Movie Reviews
पहले हम possitve reviews देखेंगे।
Possitve Reviews Fighter Movie
पहला यूजर लिखता है ” हर जगह से इस ब्लॉकबस्टर पर Reviews मिल रहे हैं निश्चित फाइटर एक ब्लॉकबस्टर मूवी है”
#Fighter Getting Blockbuster reviews from everywhere!!🔥
Fighter is an All Time Blockbuster movie. ⭐⭐⭐⭐⭐#FighterReview #HrithikRoshan𓃵 #Hrithik #Hrithikians #Pathaan #ShahRukhKhan #DeepikaPadukone pic.twitter.com/xmmMkEEzLE— 𝗦𝗔𝗗𝗗𝗔𝗠 (@SADDAMH45) January 24, 2024
दूसरा यूजर लिखता है “इस Masterpiece Movie को सभी देखना चाहिए, यह एक अद्भुत मूवी है, इसमें हॉलीवुड वाला एक्शन दिखया गया है”
Blockbuster Review of #Fighter 💥
Everyone should to watch this Masterpiece Movie, it’s a Phenomenal Movie, Action is Hollywood Standard.
TSUNAMI LOADING 🔥🔥🔥#FighterReview #HrithikRoshan𓃵 #Fighter pic.twitter.com/sS8bigdTHk
— AMIR ANSARI (@amirans934) January 25, 2024
तीसरा यूजर लिखता है ” एक अत्यंत सुन्दर, इसको आश्चर्यजनक तरह से निर्देशित और और अध्भुत तरह से पेश किया गया है”
#Fighter Movie Review ****
⭐⭐⭐⭐🌟
𝐁𝐄𝐒𝐓 𝐌𝐎𝐕𝐈𝐄 𝐎𝐅 𝐇𝐑𝐈𝐓𝐇𝐈𝐊 𝐑𝐎𝐒𝐇𝐀𝐍
An extremely beautiful, amazingly directed and exquisitely displayed masterpiece straight out of @justSidAnand Heart ❤️#HrithikRoshan𓃵 is a GOAT 🔥#DeepikaPadukone is extremely Good 👌 &… pic.twitter.com/rWwYVXxHXD— Abdul 🇮🇳 (@RolexbhaisirSir) January 25, 2024
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ sussanne khan ने fighter को एक ब्लॉकबस्टर मूवी बताया है।
Negative Reviews Fighter Movie
पहला यूजर लिखता है ” यह टॉप गन मार्विक की कॉपी लगती है”
any review that starts with putting top gun marverik beside #Fighter is automatically rejected…you just hv no sense of movie experience just wanna project ur self sense of superiority 🥴
— ° (@heyyshonaaa) January 25, 2024
dusra यूजर लिखता है “दीपिका पादुकोणे की एक्टिंग अच्छी नहीं थी”
#Fighter movie honest review
Deepika ki zaleel acting 🤣🤣🤣#FighterReview pic.twitter.com/ooTLOrfGHd— Tiger ki sena™ (@Salmanic4ever) January 25, 2024
Reviews में किसी ने 4.5 तो किसी ने 3.5 की रेटिंग दी है अगर fighter movie के Reviews देखे जाये तो यही लगता है यह 2024 की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
आइये अब एक नज़र Fighter Movie Reviews and 1st Day Collection पर डाली जाये।
Fighter Movie 1st Day Collection
फिल्म ने अब तक भारत में अपनी पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 3.66 करोड़ कमाए हैं। Sacnilk.com की नवीनतम आंकलन के अनुसार, भारत भर में और अंतरराष्ट्रीय को मिलकर ओपनिंग दिन के लिए कुल 1,13,110 टिकट बिक चुके हैं। “fighter” ने $300K को पार कर लिया है, और यह विक्रम वेधा और वॉर जैसे ऋतिक के पिछले रिकॉर्ड्स को पार करने की संभावना है।
1st Day Collection में फाइटर मूवी हिट साबित हुए रिलीज़ के पहले दिन 25 करोड़ की कमाई की।
Fighter Movie Cast
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के आलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा सेख, तलत अज़ीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ सावनी और आशुतोष राणा कई अन्य कलाकार शामिल हैं।