Dev Patel Monkey Man Release Date: आखिर क्यों? इस इंग्लिश फिल्म को बॉलीवुड में ज्यादा सरहाना मिल रही

Dev Patel Monkey Man Release Date: देव पटेल (Dev Patel) इनका नाम हिंदुस्तानी है लेकिन यह एक बिर्टिश कलाकार हैं इनकी आने वाली फिल्म मंकी मैन (Monkey Man) हॉलीवुड से ज्यादा बॉलीवुड में चर्चा में है। इस फिल्म पटेल का नाम ‘विजय’ है और विजय को कौन नहीं जनता, 1980 के दशक में अमिताभ बच्चन विजय के नाम से मशहूर थे।

monkey_man

जितना इस फिल्म के ट्रेलर में देव पटेल की एंट्री ने टिप्पणियां बटोरी हैं उतना तो शायद किसी मार्वल की फिल्म और किसी डीसी की मूवी ने टिप्पणियां नहीं बटोरी होगी।

अगर आपने ट्रेलर नहीं देखा तो यही सोच रहे होंगे ऐसा भी क्या ख़ास है इस फिल्म के ट्रेलर में? तो मई कहता हूँ आपको इस फिल्म का ट्रेलर एक बार जरूर देखना चाहिए।

पहले तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने की बात की गयी थी लेकिन एक रिपोर्टर के अनुसार जब इसके निर्देशक जॉर्डन पील ने इसकी स्क्रीनिंग देखी तो उन्होंने कह मै इसे ऐसे ही नहीं रिलीज़ कर सकता इसे किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होना चाहिए। यह बात सुनकर यूनिवर्सल तुरंत राज़ी हो गया और अब इस फिल्म को रिलीज़ और इसका vitran दोनों ही यूनिवर्सल पिक्चर ही करेगा।

देखिये प्रभास की ये धमाके दार फिल्मे सिनेमा घरों में कब रिलीज़ हो रही हैं। यह पड़े पूरी खबर।

जब आप फिल्म के ट्रेलर को देखेंगे तब आपको खुद पता चल जायेगा की ये फिल्म इतनी ख़ास क्यों है। जिन्होंने इस फिल्म को निर्मित किया उन्होंने ही इसका सह लेखन भी किया है, आइये ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म की थोड़ी स्टोरी जान लेते हैं। “यह फिल्म एक ऐसे लड़के यानि देव पटेल पर आधारित है वह गरीबो की मदद करना चाहता है, और अपनी माँ के कातिलों से जो की भ्रष्ट और शक्तिशाली लोग होते हैं बदला भी लेना चाहता है।” फिल्म का नाम मंकी मैन (Monkey Man) इसलिए रखा गया क्यूंकि इसमें देव पटेल (Dev Patel) एक मुंबई के अंडरग्राउंड फाइटर के रूप में दिखाया गया है जिसमे वो एक बंदर का मुखौटा पहन कर फाइट लड़ते हैं।

इस फिल्म को के एक्शन फिल्म बताया जा रहा है जो की देव पटेल की पिछली फिल्म स्लम डॉग मिलिनेयर और स्किन जैसे टीवी शो से परे है।

आपको बता दें जब मंकी मैन (Monkey Man) का ट्रेलर अमेरिका में लोगो ने देखा तो वह इस फिल्म की तुलना जॉन विक की सीरीज से कर रहे हैं क्यूंकि जॉन विक भी अपने दुश्मनो से प्रतिशोध लेता है। लेकिन जब मैंने इसका ट्रेलर देखा तो मुझे उतना एक्शन नहीं दिखा खैर जैसा भी हो जब फिल्म आएगी पता चल जायेगा।

लेकिन अब आपको upar दी गयी स्टोरी से पता चल ही गया होगा हॉलीवुड से ज्यादा बॉलीवुड में इस फिल्म क्यों चर्चा हो रही है और मुझे तो यही लगता है इस फिल्म को बॉलीवुड को समर्पित कर देना चाहिए।

मंकी मन (Moneky Man) Trailer

आइये अब इसकी रिलीज़ डेट और कास्ट के बारे में जान लेते हैं।

मंकी मैन (Monkey Man) Cast

मंकी मैन (Monkey Man) मूवी में देव पटेल, शोभिता धूलिपालिआ और काल कुंटे इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं इसके आलावा आपको बता दें अनुपम खेर के बेटे जिनकी यह पहली फिल्म है सिकंदर खेर, शार्लटो कोपले, मकरंद देशपांडेय, विपिन शर्मा, अश्विनी कलसेकर, विपिन शर्मा, ब्राहिम अच्छाबबाख्ने, पितोष त्रिपाठी और नागेश भोसले ये भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

मंकी मैन (Monkey Man) Release Date

यह फिल्म 5 अप्रैल को OTT और सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का सबको बेसब्री से इंतज़ार है फिर चाहे vah बॉलीवुड के फैन हो या हॉलीवुड के लेकिन मुझे ये हॉलीवुड कम और बॉलीवुड की ज्यादा फिल्म लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *