आइये जानते हैं Amogh Lila Prabhu के Real Name, Education, Age, Date of Birth, Family, Wife, Wiki, Net Worth और Book के बारे में।

आज हम इस लेख में Amogh Lila Prabhu के Real Name, Education, Age, Date of Birth, Family, Wife, Wiki, Net Worth और Book के बारे में बात करेंगे, ये भी जानने की कोशिश करेंगे आखिर क्यों अमोघ लीला प्रभु ने अपना आरामदायक जीवन त्याग कर भक्ति के क्षेत्र में आये?

Amogh Lila Prabhu, Real Name, Education, Age, Date of Birth, Family, Wife, Wiki, Net Worth and book 2

अमोघ लीला प्रभु एक भारतीय संत, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रेरक वक्ता (Motivational Speakar) हैं इसका जन्म एक उत्तर प्रदेश के एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

अगर अमोघ लीला प्रभु की बात करे तो ये भगवत गीता से बहुत प्रभावित थे, अक्सर वह अपने दोस्तों के बीच और अपने साथियो के बीच इसकी बातें करते रहते थे फिर एक दिन ऐसा आया की उन्होंने अपने सभी सुख और अपनी बड़ी नौकरी त्याग दी और भगवा धारण कर भक्ति के मार्ग पर चल दिए।

लीला प्रभु सोशल मीडिया पर अपने बोलने के तरीके और लोगो को हँसाने के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं और इन्हे कई लोग अपना रोल मॉडल मानते हैं इस लिए सबको इनके बारे में जानने की उत्सुकता रहती है इसलिए आज हम इस लेख में इनके बारे में सभी महत्पूर्ण जानकारी ले कर आये हैं तो आइये जानते हैं।

इस्कॉन के प्रमुख चेहरे के आलावा अमोघ लीला प्रभु को social मीडिया पर बहुत अधिक प्रसिद्धि मिली है जैसे इन्होने 2018 में अपना यूट्यूब चैनल ‘Reviving Values’ शुरू किया जिसमे 1 लाख 63 हजार सब्सक्राइबर हैं। आपको इनके चैनल का लिंक लेख के आखिर में मिल जायेगा।

Also Read: जानिए क्यों इस हॉलीवुड फिल्म कि बॉलीवुड में हो रही इतनी चर्चा।

अमोघ लीला प्रभु का वास्तविक नाम (Amogh Lila Prabhu Real Name)

अमोघ लीला प्रभु (Amogh lila Prabhu) का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था, इसका वास्तविक नाम (Real Name) ‘आशीष अरोड़ा’ है। लीला प्रभु का ये नाम इनके पिता ने रखा था।

जब से आशीष अरोड़ा ने अध्यात्म का मार्ग चुना तब इन्होने अपना नाम बदल कर अमोघ लीला प्रभु रख लिया आपको बता दें कि ‘अमोघ’ का अर्थ ‘अचूक’ और ‘लीला’ का अर्थ ‘दिव्य नाटक’ होता है।

अमोघ लीला प्रभु की शिक्षा (Amogh Lila Prabhu Education)

जैसा की आपको पता है अमोघ लीला प्रभु (Amogh लीला Prabhu) का जन्म लखनऊ के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा (Education) लखनऊ से ही पूरी की और उसके बाद हाई स्कूल दिल्ली से किया उसके बाद सन 2000 में उन्होंने अपना 12th पास कर लिया।

लीला प्रभु ने 12th पास करने के बाद अपने घर में पड़े करने से इंकार कर दिया उस समय इनके मन में कृष्णा भक्ति की भावना जाग चुकी थी लेकिन लीला प्रभु के माता पिता ने इनका एडमिशन B.tech में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Delhi College of Engineering) में करवा दिया।

2004 में लीला प्रभु ने कंप्यूटर साइन्स से अपना B.tech पूरा किया और उसके बाद इन्होने US आधारित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी की नौकरी करते समय इनका भगवत गीता के प्रति लगाओ और बढ़ता गया 6 साली नौकरी करने के बाद लीला प्रभु ने 2010 में अपनी 29 साल की उम्र में नौकरी छोड़ दी।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार जब लीला प्रभु ने अपनी नौकरी छोड़ी तब वह प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आसीन थे। नौकरी छोड़ने के बाद लीला प्रभु ने अपने आप को ‘हरे कृष्णा आंदोलन’ में डूबा दिया। यही से इनके संत बनने का सफर शुरू हो गया।

2010 में जब लीला प्रभु ने अपनी नौकरी छोड़ी और हरे कृष्णा आंदोलन का हिस्सा बन गए उसी साल इन्होने जन्माष्टमी के दिन इस्कॉन में जा कर ब्रह्मचारी बनने का फैसला किया। और तब से अब तक ये इस्कॉन का मुख्या चेहरा बने हुए हैं।

हलाकि अभी हाल ही में इस्कॉन और लीला प्रभु के बीच कुछ विवाद हो गए थे। लेकिन उसके बारे में हम आगे लेख में बात करेंगे, उससे पहले हम ये जानेगे इस्कॉन क्या है?

Also Read: अंजलि अरोड़ा की वायरल वीडियो पर क्या खबर आयी है।

अमोघ लीला प्रभु इस्कॉन (Amogh Lila Prabhu ISKCON)

आइये जानते हैं इस्कॉन (ISKCON) के बारे में और अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) का इससे कैसे सम्बन्ध है?

इस्कॉन (ISKCON) जिस पूरा नाम इंटरनेशनल “सोसाइटी फॉर कृष्णा कांशसनेस” (International Society for Krishna Consciousness) है जिसे हिंदी में “अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ” या संक्षिप्त में “इस्कॉन” कहा जाता है। इसकी स्थापना 1966 में न्यूयॉर्क शहर में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने की थी।

अगर भारत की बात की जाते तो सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर भारत के बंगलुरु शहर में स्थित है।

इस्कॉन के मुख्या उद्देश्य

  • भगवन कृष्ण की भक्ति को दुनिया भर में फैलाना।
  • वैदिक साहित्य का अध्ययन और प्रचार करना।
  • शाकाहारी भोजन का प्रचार करना।
  • मंदिरो, स्कूलों और सामुदायिक केन्द्रों का संचालन करना।

एक मीडिया इंटरव्यू में लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) से पूछा गया की “आप अपना सुखी जीवन छोड़ कर भक्ति की रह पर क्यों आये और क्यों अपने इस्कॉन का हिस्सा बने”?

तब उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा की “मुझे भगवत गीता से बहुत लगाओ है उनसे मुझे जीवन जीने का अर्थ बताया और मुझे भगवन को धन्यवाद भी कहना था जो उसने मुझे दिया, उसके बाद आगे उन्होंने कहा की जब मैं पहली बार इस्कॉन आया वही से मुझे महसूस हो गया की अगर मुझे अपना जीवन सही जगह व्यतीत करना है तो यह वो जगह है।”

हलाकि बीते कुछ दिनों पहले लीला प्रभु को इस्कॉन से 1 महीने के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था क्यूंकि उन्होंने स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस पर कुछ विवादित टिप्पणी कर दी थी।

अमोघ लीला प्रभु की जन्मतिथि (Amogh Lila Prabhu Date of Birth)

अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) का जन्म (Date of Birth) 1 जुलाई 1980 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। इनके माता पिता एक पंजाबी परिवार से सम्बंधित हैं।

अमोघ लीला प्रभु की उम्र (Amogh Lila Prabhu Age)

जैसा की आपको बताया जा चुका है अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) का जन्म 1 जुलाई 1980 में हुआ था। इस जन्मतिथि के अनुसार इनकी उम्र (Age) 43 साल के हो गए हैं, और आने वाली 1 जुलाई 2024 को लीला प्रभु की उम्र 44 साल की हो जाएगी।

अमोघ लीला प्रभु का परिवार (Amogh Lila Prabhu Family)

amogh lila prabhu family

अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila prabhu) ने सिटी मीडिया के एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा की “उनके पिता एक रॉ के अफसर थे जो अब रिटायर जो चुके हैं, और उनकी दो बहने भी हैं जिनकी अब शादी हो चुकी है।”

आगे उन्होंने ने इंटरव्यू में बताया की “उन्हें स्कूल से लेकर और संत बनने तक कई लड़कियों के प्रपोजल भी मिले जिसे वह अस्वीकार करते रहे क्यूंकि उनके भगवत गीता से बहुत लगाओ था।”

उन्होंने आगे बताया की उनका यही परिवार (Family) है।

अमोघ लीला प्रभु की पत्नी (Amogh Lila Prabhu Wife)

जैसा की ऊपर बताया जा चुका है की उनके माता पिता और बहनों के alava कोई और नहीं है क्यूंकि उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में ही सन्यासी बनने का फैसला कर लिया था इसलिए उनके कोई पत्नी (Wife) नहीं है।

Amogh Lila Prabhu Wiki

अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila प्रभु) के बारे में जो ऊपर जाकारी आपको दी गयी उसी जानकारी को यह संक्षिप्त रूप से बताया जायेगा।

  • नाम:                 अमोघ लीला प्रभु
  • वास्तविक नाम: आशीष अरोरा
  • जन्मस्थान:       लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • जन्मतिथि:        1 जुलाई 1980
  • उम्र:                   43 साली वर्तमान में
  • धर्म:                   हिन्दू
  • नागरिकता:        भारतीय
  • शिक्षा:                B,Tech (Computer Scince)
  • वर्तमान पता:     दिल्ली
  • काम:                 प्रेरणादायक वक्ता
  • कुल संपत्ति:      3 से 4 लाख प्रति माह ( आधिकारिक नहीं)
  • यूट्यूब (Youtube): रविविंग वैल्यूज

अमोघ लीला प्रभु की कमाई (Amogh Lila Prabhu Net Worth)

अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) ने एक इंटरव्यू में अपनी नेट वर्थ (Net Worth) के बारे में बताते हुए कहा “मेरे पास कोई आधिकारिक बैंक अकाउंट नहीं है और न ही मैं कोई शुल्क लेता हूँ।”

वह कॉलेजो और अन्य सार्वजानिक मंचो पर अपनी स्वेच्छा से भाषण देते हैं लेकिन वह बड़ी बड़ी कंपनी को दान देने के लिए कहते हैं।

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, लीला प्रभु का एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम ‘रविविंग वैल्यूज’ है जिस पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिससे उनकी हर महीने 2 लाख तक की आय हो जाती हैं और वह एक सलाहकार भी हैं जिससे वह 1 लाख तक की आय हो जाती है।

अगर लीला प्रभु की सलाना आय की बात करें तो यह 30 से 35 लाख तक की हो जाती है लेकिन उनका कहना है कि उनकी आय का अधिकतर हिस्सा धार्मिक कार्यो में खर्च होता है।

अमोघ लीला प्रभु की पुस्तक (Amogh Lila Prabhu Book)

amogh lila prabhu book

अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) सबसे ज्यादा ‘भगवत गीता’ पड़ते हैं और इसी पुस्तक को पड़ने कि सलाह भी देते हैं।

अमोघ लीला प्रभु से जुड़े विवाद (Amogh Lila Prabhu Controversy) 

amogh lila prabhu controversy

अमोघ लीला प्रभु (Amogh Lila Prabhu) ने अपने बंगाली शिष्यों को प्रवचन देते हुए कहा ” स्वामी विवेकानंद एक नैतिक व्यक्ति कैसे हो सकते हैं जबकि वो मछली खाते थे, क्या कोई नैतिक व्यक्ति मछली खाता है क्या मछली को दर्द नहीं होता”

आगे उन्होंने अपने भक्तो से आग्रह किया कि वह सब 19वीं सदी के किसी आध्यात्मिक नेता कि शिक्षाओ का निर्विवाद रूप से पालन न करें।

इसके आगे उन्होंने विवेकानंद के गुरु कि शिक्षाओं के बारे में भी टिप्पणियां कि जिस पर लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और लोगो ने लीला प्रभु पर करवाई करने के लिए भी कहा।

इसी के चलते इस्कॉन ने लीला प्रभु को 1 महीने के लिए किसी सामुदायिक कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी थी।

FAQ

Que:- अमोघ लीला प्रभु कौन हैं?

Ans:- एक संत जो अपने प्रेरणादायक भाषणों के लिए सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हैं।

Que:- इस्कॉन के सबसे बड़े गुरु कौन हैं?

Ans:- प्रभुपाद।

Que:- मौजूदा समय में इस्कॉन के गुरु कौन हैं?

Ans:- जयपताक स्वामी।

Que:- किस कॉलेज से अमोघ लीला प्रभु ने अपनी पड़े पूरी की?

Ans:- दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग।

Que:- अमोघ लीला प्रभु का वास्तविक नाम क्या है?

Ans:- आशीष अरोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *