iQOO Neo 9 Pro Specification: मोबाइल लेने का ये मौका हाथ से न जाने देना

iQOO Neo 9 Pro Specification: क्या आप फरवरी में मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे हैं? iQOO Neo 9 Pro 22 फरवरी को भारत में लांच होगा जिसकी प्री बुकिंग 8 फरवरी से शुरू होगीं अगर आपको यह फ़ोन लांच होने से पहले लेना है तो आप अमेज़न या iqoo की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर रिफंडेबल आर्डर बुक कर सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro Specification

आपको बता दें प्री बुकिंग के लिए सीमित स्टॉक है, इस फ़ोन की प्री बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर काम कर रही है अगर आपने अपनी बुकिंग पहले कर दी तो आपको फ़ोन मिल जायेगा। भारत में लोग iqoo neo 9 pro की कीमत और विशेषताओं पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

हलाकि कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस फ़ोन की विशेषताओं और कीमत के बारे में खुलासा किया है। आगे हम इस लेख में हम iqoo neo 9 pro के बारे में उसकी अपेक्षित कीमत और विशेषताओ पर चर्चा करेंगे।

iQOO Neo 9 Pro की अपेक्षित कीमत

पिछले साल iqoo neo 7 Pro को 34,999 रूपए में लॉच किया गया था, इसी को देखते हुए iqoo neo 9 Pro को 40,000 के अंदर ही रखा जायेगा और फरवरी में ही oneplus 12R भी लांच हो रहा है जो इसके साथ प्रतिस्पर्धा में रहेगा तो इस वजह से और इस फ़ोन की कीमत काम रहेगी।

iQOO Neo 9 Pro Specification

आने वाले iqoo में स्नैपड्रगन 8 gen 1 का प्रोसेसर होगा जो आज कल के फ़ोन में आने waala सबसे प्रचिलित प्रोसेसर हैं और इसके साथ ही इसमें 50w का वायरलेस फ़्लैश चार्ज भी मिलेगा और 3D अल्ट्रा सोनिक लार्ज फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा जो की भोत काम ही फ़ोन में उपलब्ध है।

अगर इस फ़ोन का टीज़र देखे तो यह देखने में बहुत आकर्षक लग रहा है इस फ़ोन के piche ड्यूल टोन लुक के साथ लेदर फिनिश है जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनता है। 

इस फ़ोन में दो बड़े रियर कैमरा दिए गए हैं जिसमे एक 50MP का सोनी IMX920 मुख्य कैमरा और दूसरा 8MP का वाइड एंगल कैमरा शामिल है।

इसमें iqoo neo 7 Pro की तरह कोई तीसरा कैमरा नहीं दिया गया जो की 2MP के सेंसर के साथ आता था लेकिन mujhe लगता है 2MP के सेंसर से इसके कैमरा क्वालिटी पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता।

Display – 6.78 Inches AMOLED

Camera – 50MP, 50MP

Storage – 256 GB

RAM – 12 GB

Battery –  4700mAh

Processor – Snapdragon 8 Gen 1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *