Anjali Arora Viral Video News: जानिए MMS को लेकर खबर आयी?

Anjali Arora Viral Video News: लॉक अप (Lock Up) जैसे रियलिटी शो की दूसरे नंबर की रनर अप रह चुकी अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। इन्होने उन सबके खिलाफ डेफॉमशन का केस किया जिन्होंने इनकी वीडियो से छेड़ छाड़ करके इनकी प्रतिष्ठा को ख़राब करने की कोशिश की थी। आईये इस लेख में जानते हैं क्या है पूरी खबर।

anjali_arora_viral_video_news[1]

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बाद रही वैसे वैसे लोगो की गोपनीयता और उनकी प्रतिष्ठा को भी खतरा हो रहा। हमने हाल ही में इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे AI द्वारा बनाये गए वीडियो देखे जो वास्तविकता से कम नहीं लगते पहले बॉलीवुड की अभिनेत्री काजोल फिर रश्मिका मंदाकना ऐसे ही कितने लोग AI जनरेटेड वीडियो से उन्हें पीड़ित किया गया और कही न कही उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।

यह भी पढ़े। उर्फी जावेद वायरल वीडियो 

AI द्वारा बनायीं गयी वीडियो में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैसे सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर जिन्हे सब “कुल्लड़ पिज़्ज़ा” के नाम से भी जानते हैं फिर उसके बाद 19 वर्षीय गुनगुन गुप्ता और प्रीत रंधावा और पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एलिज़ा सहर इनके ऐसे और भी बहुत से लोग हैं जो इस डीप फेक टेक्नोलॉजी का शिकार हुए हैं।

इन सब में से एक नाम अंजलि अरोड़ा का भी है अब सवाल बनता है कौन हैं ये अंजलि अरोड़ा?

Anjali Arora

अंजलि अरोड़ा एक भारतीय सोशल मीडिया की प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक से की थी, और अब वह एक भारतीय अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं उन्होंने कई गानो में किरदार निभाया है जैसे “सैय्यां दिल में आना रे”, “सजना है मुझे”, “सायद फिर से”, “मुटियार” और भी कई गाने हैं जिसमे अंजलि अरोड़ा ने काम किया है लेकिन अंजलि अरोड़ा रियलिटी शो ‘लॉक अप’ करने के बाद से ज्यादा प्रसिद्ध हुईं और उनके इंस्टाग्राम पर 13.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

आइये अब जानते हैं क्या है  Anjali Arora Viral Video News?

Anjali Arora Viral Video News?

ये बात कुछ महीने पहले की हैं जब अंजलि अरोड़ा रियलिटी शो में काम कर रही थी उसी दौरान अंजलि अरोड़ा का AI जनरेटेड वीडियो वायरल (Anjali Arora Viral Video) हुआ। उस वीडियो को लोगो ने इतना शेयर किया की वो बहुत तेज़ी से फ़ैल गया सबने उस वीडियो को देखा और और फैलाया इस वजह से उनकी प्रतिष्ठा को ठेष जिसकी वजह से उनका काम भी चला गया लेकिन उन्होंने उस समय कोई एक्शन नहीं लिया।

फिर उसके बाद वह वीडियो उनके माता पिता और भाई बहन तक पहुंच गया इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा फिर उन्होंने अपने इस वीडियो के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्होंने उन यूटुबेरस और मीडिया घरानो के खिलाफ डेफ़मेशन का केस दर्ज़ करवाया जो उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

हमे उम्मीद हैं उन्हें इस केस न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *