Animal Release On OTT: सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब एनिमल OTT पर धमाल मचाने आ चुकी है। 26 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया पोस्ट में बताया की यह एक्शन और थ्रिलर मूवी अब नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।
OTT रिलीज़ से पहले कई रिपोर्ट्स का कहना था की एनिमल एक्सटेंटेड कट के साथ रिलीज़ किया जायेगा, इसका मतलब ये हुआ की फिल्म 8 से 9 मिनट और बाद जाती। इस बात को ले कर OTT के दर्शक बहुत उत्साहित थे लेकिन जब दर्शको को ये पता चला की फिल्म में अभी भी एक्सटेंडेड कट हैं तो दर्शको में निराशा फ़ैल गयी और वह नेटफ्लिक्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।
Please.. we kindly request.. to stop scrolling and admire this roaring art 🔥🤌#AnimalOnNetflix #SalaarOnNetflix pic.twitter.com/fq0EkUb4zG
— Netflix India (@NetflixIndia) January 27, 2024
आइये जानते हैं दर्शको ने Animal Release On OTT को ले कर क्या क्या टिप्पणियां की।
एनिमल बिना एक्सटेंडेड OTT पर रिलीज़ होने पर पहला यूजर सोशल मीडिया पर लिखता है ” मै यह जानकार हैरान हूँ नेटफ्लिक्स पर कोई एनिमल का कोई एक्सटेंटेड संस्करण नहीं है जैसा की पहला कह गया था”
दूसरा यूजर लिखता है ” आप @AnimalTheFilm का एक्सटेंडेड कट संस्करण कब रिलीज़ कर रहे हैं?”
आपको बता दें फिल्म रिलीज़ से पहले ‘सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन’ (CBFC) ने इसे ‘A’ सर्टिफिकेट दिया था और बोर्ड ने फिल्म में पांच कटौतिओं की मांग की गयी थी।
जिन्हे एनिमल फिल्म के बारे में नहीं पता उनको बता दें की एनिमल में संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति दिमरी, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, और प्रेम चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी रणविजय यानी रणवीर के ऊपर है वो एक बिज़निसमेन बलवीर यानी अनिल के बेटे हैं रणविजय अमेरिका में जा कर रहते हैं जब उन्हें पता चलता है मेरे पिता ( बलवीर ) पर हमला हुआ है तब वह अमेरिका से बापस बदला लेने के लिए आते हैं।
Animal Movie Collection
एनिमल 2024 की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बानी अगर Animal Movie के Collection की बात करें तो विश्व भर में एनिमल ने लगभग 800 करोड़ रूपए की कमाई की इसके साथ ही यह हिंदी फिल्मो की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक बन गयी। हलाकि ये आकड़े और भी बड़े हो सकते थे अगर इसे विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ न रिलीज़ किया जाता।